{"_id":"697486cd24c79e80ae05e231","slug":"over-8000-flights-cancelled-major-winter-storm-bears-down-across-much-of-us-air-india-released-advisory-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"US: अमेरिका के अधिकांश हिस्सों में भारी बर्फबारी की आशंका, 8000+ उड़ानें रद्द; एअर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
US: अमेरिका के अधिकांश हिस्सों में भारी बर्फबारी की आशंका, 8000+ उड़ानें रद्द; एअर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, डलास/नई दिल्ली।
Published by: निर्मल कांत
Updated Sat, 24 Jan 2026 02:16 PM IST
विज्ञापन
सार
US: अमेरिका के पूर्वी तट पर भारी बर्फबारी और भीषण शीतकालीन तूफान की चेतावनी के कारण न्यूयॉर्क और नेवार्क से एअर इंडिया की 25 और 26 जनवरी की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। अमेरिकी मौसम विभाग ने न्यू मैक्सिको से न्यू इंग्लैंड तक 14 करोड़ लोगों के लिए चेतावनी जारी की है और कई राज्यों में आपातकाल घोषित किया गया है। इस तूफान के कारण आठ हजार से ज्यादा उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं। पढ़िए रिपोर्ट-
अमेरिका में भारी बर्फबारी (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : पीटीआई (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका के पूर्वी तट पर न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और आसपास के इलाकों में रविवार से सोमवार तक भारी बर्फबारी की आशंका है। इसके साथ ही भीषण शीतकालीन तूफान का अनुमान भी जताया गया है। इसका असर उड़ानों पर पड़ सकता है। ऐसे में एअर इंडिया ने यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा, सुविधा और कल्याण को ध्यान रखते हुए 25 और 26 जनवरी को न्यूयॉर्क और नेवार्क से आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं।
एअर इंडिया ने क्या कहा?
एअर इंडिया ने कहा कि जिन यात्रियों की इन तारीखों में उड़ान बुक हैं, उन्हें उनकी समर्पित टीमें हरसंभव मदद प्रदान करेंगी। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यात्री एअर इंडिया के 24x7 कॉल सेंटर +91 1169329333 और +91 1169329999 पर संपर्क कर सकते हैं। एयरलाइन ने बताया कि यात्रियों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वे एअर इंडिया की वेबसाइट http://airindia.com पर जानकारी जांच करते रहें। एअर इंडिया ने यात्रियों से धैर्य और सहयोग बनाए रखने के लिए धन्यवाद कहा।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हिमस्खलन से एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत, आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित
अमेरिका में आठ हजार से ज्यादा उड़ानें रद्द
राष्ट्रीय मौसम सेवा ने क्या कहा?
मौसम विभाग के अनुसार, शीतकालीन तूफान की चेतावनी के दायरे में न्यू मैक्सिको से लेकर न्यू इंग्लैंड तक करीब 14 करोड़ लोग हैं। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने चेतावनी दी है कि भारी बर्फबारी होगी और पूर्वी टेक्सास से नॉर्थ कैरोलिना तक खतरनाक बर्फ जमने की स्थिति बन सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जिन इलाकों में बर्फ जमने की संभावना है, वहां हालात इतने खराब हो सकते हैं कि नुकसान किसी बड़े तूफान या चक्रवात जैसा हो सकता है।
ये भी पढ़ें: UN: मानवाधिकार परिषद में ईरान के साथ खड़े हुए भारत-पाकिस्तान और चीन; किया ऐसा काम, US और पश्चिमी देश चौंके
कई राज्यों ने मौसम को लेकर चेतावनी जारी की
एक दर्जन से ज्यादा राज्यों के गवर्नर्स ने खराब मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है। कई जगह आपातकाल घोषित किया गया है और लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि राज्य का परिवहन विभाग सड़कों पर पहले से तैयारी कर रहा है। उन्होंने लोगों से कहा, अगर संभव हो तो घर पर ही रहें।
उड़ानों की निगरानी करने वाली वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के मुताबिक, शनिवार को 3,400 से ज्यादा उड़ानें रद्द की गईं या उनमें देरी हुईं, जबकि रविवार के लिए 5,000 से ज्यादा उड़ानें पहले ही रद्द कर दी गई थीं। एंजेला एक्सस्ट्रॉम मेक्सिको यात्रा के बाद नेब्रास्का के ओमाहा लौटने वाली थीं, लेकिन उन्हें पता चला कि ह्यूस्टन से शनिवार की उनकी उड़ान रद्द कर दी गई है। अब वह लॉस एंजिलिस के रास्ते वापस लौट रही हैं।
Trending Videos
एअर इंडिया ने क्या कहा?
एअर इंडिया ने कहा कि जिन यात्रियों की इन तारीखों में उड़ान बुक हैं, उन्हें उनकी समर्पित टीमें हरसंभव मदद प्रदान करेंगी। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यात्री एअर इंडिया के 24x7 कॉल सेंटर +91 1169329333 और +91 1169329999 पर संपर्क कर सकते हैं। एयरलाइन ने बताया कि यात्रियों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वे एअर इंडिया की वेबसाइट http://airindia.com पर जानकारी जांच करते रहें। एअर इंडिया ने यात्रियों से धैर्य और सहयोग बनाए रखने के लिए धन्यवाद कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हिमस्खलन से एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत, आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित
अमेरिका में आठ हजार से ज्यादा उड़ानें रद्द
- भीषण शीतकालीन तूफान की आशंका के चलते अमेरिका में सप्ताहांत की 8,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गईं।
- मौसम खराब होने से कई इलाकों में भारी नुकसान, लंबे समय तक बिजली आपूर्ति बाधित होने और जनजीवन प्रभावित होने की चेतावनी दी गई है।
- तूफान के कारण प्रमुख सड़कों पर यातायात भी बुरी तरह प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।
राष्ट्रीय मौसम सेवा ने क्या कहा?
मौसम विभाग के अनुसार, शीतकालीन तूफान की चेतावनी के दायरे में न्यू मैक्सिको से लेकर न्यू इंग्लैंड तक करीब 14 करोड़ लोग हैं। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने चेतावनी दी है कि भारी बर्फबारी होगी और पूर्वी टेक्सास से नॉर्थ कैरोलिना तक खतरनाक बर्फ जमने की स्थिति बन सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जिन इलाकों में बर्फ जमने की संभावना है, वहां हालात इतने खराब हो सकते हैं कि नुकसान किसी बड़े तूफान या चक्रवात जैसा हो सकता है।
ये भी पढ़ें: UN: मानवाधिकार परिषद में ईरान के साथ खड़े हुए भारत-पाकिस्तान और चीन; किया ऐसा काम, US और पश्चिमी देश चौंके
कई राज्यों ने मौसम को लेकर चेतावनी जारी की
एक दर्जन से ज्यादा राज्यों के गवर्नर्स ने खराब मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है। कई जगह आपातकाल घोषित किया गया है और लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि राज्य का परिवहन विभाग सड़कों पर पहले से तैयारी कर रहा है। उन्होंने लोगों से कहा, अगर संभव हो तो घर पर ही रहें।
उड़ानों की निगरानी करने वाली वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के मुताबिक, शनिवार को 3,400 से ज्यादा उड़ानें रद्द की गईं या उनमें देरी हुईं, जबकि रविवार के लिए 5,000 से ज्यादा उड़ानें पहले ही रद्द कर दी गई थीं। एंजेला एक्सस्ट्रॉम मेक्सिको यात्रा के बाद नेब्रास्का के ओमाहा लौटने वाली थीं, लेकिन उन्हें पता चला कि ह्यूस्टन से शनिवार की उनकी उड़ान रद्द कर दी गई है। अब वह लॉस एंजिलिस के रास्ते वापस लौट रही हैं।