सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   World News hindi Asia Pakistan china europe us uk west asia politics and global events News updates in hindi

World Updates: पाकिस्तान में शादी में आत्मघाती हमला, पांच की मौत; कैरेबियाई देश हैती में PM को हटाने पर विवाद

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवम गर्ग Updated Sat, 24 Jan 2026 03:30 AM IST
विज्ञापन
World News hindi Asia Pakistan china europe us uk west asia politics and global events News updates in hindi
दुनिया की बड़ी खबरें - फोटो : amar ujala graphics
विज्ञापन

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक शादी समारोह के दौरान आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 5 लोग मारे गए और 10 घायल हुए। यह हमला स्थानीय शांति समिति के अध्यक्ष नूर आलम मेहसूद के घर में हुआ। पुलिस ने बताया कि विस्फोट के बाद कमरे की छत गिर गई, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाई हुई। केपी के मुख्यमंत्री सोहैल अफ़रीदी ने इस हमले की कड़ी निंदा की और जिम्मेदारों को सज़ा दिलाने का निर्देश दिया।

Trending Videos


हैती में प्रधानमंत्री को हटाने का विवाद
कैरेबियाई देश हैती के संक्रमणकालीन परिषद ने बहुमत से प्रधानमंत्री अलिक्स डिडियर फिल्स-एम को हटाने का निर्णय लिया। परिषद ने कहा कि नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति 30 दिनों के भीतर की जाएगी। हालांकि, देश में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ने की आशंका बनी हुई है, क्योंकि मौजूदा नेता लॉरेंट सेंट-सिर ने सरकार की स्थिरता बनाए रखने का पक्ष लिया है।  अमेरिका ने अब हैती की अंतरिम परिषद को चेतावनी दी है कि यदि देश की सरकार में ऐसे बदलाव किए गए, जिनसे अस्थिरता को बढ़ावा मिला, तो वह उचित कार्रवाई करेगा। यह चेतावनी ऐसे समय आई है, जब एक दशक में पहली बार चुनाव की दिशा में आगे बढ़ने के लिए इस गैर-निर्वाचित निकाय पर दबाव बढ़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यूक्रेन-रूस युद्ध समाप्ति के लिए अमेरिका की कूटनीतिक पहल
अमेरिका ने रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए सक्रिय कूटनीतिक अभियान शुरू किया है। पिछले साल नवंबर से ही अमेरिकी और यूरोपीय प्रतिनिधि वार्ता कर रहे हैं। हाल ही में अबू धाबी में यूक्रेन, रूस और अमेरिका के प्रतिनिधि पहली बार एक साथ बैठे। वार्ता में मुख्य मुद्दा पूर्वी यूक्रेन में क्षेत्रीय समझौते को लेकर है। जेलेंस्की ने कहा कि शांति प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है, जबकि क्रेमलिन ने इसे सुरक्षा मुद्दों पर वर्किंग ग्रुप बताया।

प्रिंस हैरी ने अफगान युद्ध में ब्रिटिश सैनिकों के बलिदानों को याद किया
अफगानिस्तान में तैनात रहे प्रिंस हैरी ने कहा कि ब्रिटिश सैनिकों के बलिदान और उनकी सेवाओं को ईमानदारी और सम्मान के साथ याद किया जाना चाहिए। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उन बयानों की आलोचना की, जिनमें उन्होंने कहा था कि गैर-अमेरिकी नाटो सैनिक युद्ध में सामने नहीं आए। हैरी ने याद दिलाया कि अकेले ब्रिटेन के 457 सैनिक इस युद्ध में शहीद हुए और उनकी क़िस्मत और संघर्ष को सम्मान देना हमारा कर्तव्य है।

म्यांमार : सेना के हमले में 21 लोगों की मौत
म्यांमार में सेना के एक हवाई हमले में 21 लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए। यह हमला बृहस्पतिवार दोपहर काचिन प्रांत के भामो शहर के पश्चिम स्थित ह्तीलिन गांव में हुआ, जहां विस्थापित लोग शरण लिए हुए थे। यह जानकारी जातीय विद्रोही संगठन काचिन इंडिपेंडेंस आर्मी (केआईए) और स्थानीय मीडिया ने दी। केआईए के प्रवक्ता कर्नल नव बू ने बताया कि एक लड़ाकू विमान ने उस परिसर पर बमबारी की, जहां मृतकों के लिए प्रार्थना सभा चल रही थी। हमले में विस्थापितों का शिविर, एक स्कूल और गांव का बाजार भी क्षतिग्रस्त हुआ। उस समय गांव में करीब 500 लोग मौजूद थे।

कोलंबियाई राष्ट्रपति पेट्रो ने ट्रंप के साथ शांति बैठक को लेकर जताई उम्मीद
कोलंबियाई राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा कि वे 3 फरवरी को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ होने वाली बैठक को लेकर आशावादी हैं। यह बैठक पिछले महीनों की तनावपूर्ण कूटनीतिक स्थिति के बाद महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। पेट्रो के वीजा रद्द करने और उनके परिवार पर ड्रग्स से जुड़े आरोपों के कारण अमेरिका ने उन पर पाबंदियाँ लगाई थीं। पेट्रो ने ट्विटर पर कहा वार्ता अच्छी चल रही है। ब्रिटेन के सहयोगी और अमेरिका के प्रतिनिधियों के साथ हमारी बातचीत सकारात्मक है। इस बैठक में व्यापार, आर्थिक अवसर और क्षेत्रीय सुरक्षा जैसे सामान्य मुद्दों पर चर्चा होगी। दोनों नेताओं के बीच मतभेद ड्रग्स तस्करी और इमिग्रेशन नीति को लेकर रहे हैं, लेकिन पेट्रो ने आरोपों को निराधार और अनुचित बताया है।

वाशिंगटन के पास पोटोमैक नदी में गंदे पानी का बड़ा रिसाव
वाशिंगटन के उत्तर-पश्चिम में पोटोमैक नदी में एक बड़ा सीवर पाइप फटने से लाखों गैलन कचरा नदी में बह रहा है। यह रिसाव सर्दियों की आने वाली तूफानी बारिश से ठीक पहले हुआ है, जिससे मरम्मत दल मुश्किल में हैं। डीसी वॉटर ने बताया कि 72 इंच व्यास वाला पाइप सोमवार देर रात फटा। इसके कारण रोज़ाना लगभग 40 मिलियन गैलन गंदा पानी नदी में जा रहा है, जो 66 ओलंपिक आकार के स्विमिंग पूल भरने के बराबर है। स्थानीय पर्यावरण विशेषज्ञों ने बताया कि गंदा पानी इतनी मात्रा में है कि इसे छूना स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। अधिकारियों ने नदी के पास लोगों को जाने से मना किया है और मरम्मत के लिए पंपों का उपयोग शुरू किया है। डीसी वॉटर ने कहा कि पीने के पानी पर कोई असर नहीं पड़ा है। पाइपलाइन की मरम्मत सितंबर में शुरू हुई थी और अप्रैल में पूरी होने की योजना थी, लेकिन अब यह टूटने से आगे काम की आवश्यकता बढ़ गई है।

वियतनाम : टो लैम फिर चुने गए कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव
वियतनाम की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने शुक्रवार को टो लैम को फिर से अपना महासचिव चुन लिया है। यह निर्णय देश के सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक सम्मेलन नेशनल पार्टी कांग्रेस के समापन पर लिया गया। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि वे राष्ट्रपति का पद भी संभालेंगे या नहीं। यदि टो लैम दोनों पदों पर काबिज होते हैं, तो वे पिछले कई दशकों में वियतनाम के सबसे शक्तिशाली नेता बन जाएंगे।

श्रीलंकाई नौसेना ने 7 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार
श्रीलंकाई नौसेना ने अवैध शिकार करने के आरोप में सात भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जाफना प्रायद्वीप के कोविलन तट के पास की गई। श्रीलंकाई नौसेना ने मछुआरों के साथ उनके दो ट्रॉलरों को भी जब्त कर लिया। इन मछुआरों को कानूनी कार्यवाही के लिए जाफना के माइलिडी मत्स्य निरीक्षक को सौंपा जाएगा। पाक जलडमरूमध्य में सीमा उल्लंघन को लेकर दोनों देशों के बीच अक्सर विवाद होता रहता है। आंकड़ों के अनुसार, साल 2025 में श्रीलंकाई नौसेना ने कुल 346 भारतीय मछुआरों को पकड़ा और 44 नावें जब्त की थीं।

सीरिया में कुर्द बलों की हार से तुर्किये में मनाया जोरदार जश्न
तुर्किये में सीरिया के ताजा घटनाक्रमों को लेकर भारी उत्साह है। वहां की नई अंतरिम सरकार ने एक सैन्य अभियान में कुर्द नेतृत्व वाले प्रमुख बल सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस को प्रभावी ढंग से हरा दिया है। तुर्किये लंबे समय से इन कुर्द समूहों को अपनी सुरक्षा के लिए खतरा मानता रहा है। अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा के नेतृत्व में मात्र दो सप्ताह के भीतर एसडीएफ ने उ. सीरिया में अपना अधिकतर क्षेत्र खो दिया। अमेरिका का सहयोगी रहा यह समूह अब सीरियाई सेना में विलय समझौते को स्वीकार करने पर मजबूर हो गया।

चीन सागर में मालवाहक जहाज पलटा, दो की मौत, चार लापता
दक्षिण चीन सागर में विवादित स्कारबोरो शोल के पास सिंगापुर के झंडे वाला एक मालवाहक जहाज डेवोन बे पलट गया। चीनी अधिकारियों के अनुसार, जहाज पर सवार 21 फिलीपीनी चालक दल के सदस्यों में से 2 की मौत हो गई है और 4 अन्य लापता हैं। चीनी तटरक्षक और नौसेना ने अब तक 15 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है। यह दुर्घटना स्कारबोरो शोल से लगभग 100 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में हुई। जहाज चीन के गुआंग्डोंग प्रांत जा रहा था।

भारत की वृद्धि को गति दे रहे स्थिर नीतिगत माहौल व सुधार : माथुर
शंघाई में भारत के महावाणिज्य दूत प्रतीक माथुर ने कहा कि नीतियों के स्थिर माहौल व अनुमान योग्य सुधार आधारित निवेश के माहौल ने भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनाने में मदद की है। इस वृद्धि को स्थिर माहौल व सुधार गति दे रहे हैं।

सिंगापुर एयरशो में प्रदर्शन करेगी भारतीय वायु सेना की सारंग टीम
भारतीय वायु सेना की सारंग हेलिकॉप्टर प्रदर्शन टीम अगले माह की शुरुआत में कई प्रसिद्ध सैन्य एरोबेटिक टीम के साथ कदम से कदम मिलाते हुए सिंगापुर एयरशो 2026 में उड़ान प्रदर्शन करेगी। एयरशो के आयोजकों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed