सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   donald trump angry from mark carney over davos speech withdraws board of peace invite to canada

Trump: दावोस में कार्नी के भाषण से नाराज हुए ट्रंप? बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने का आमंत्रण कनाडा से वापस लिया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: नितिन गौतम Updated Fri, 23 Jan 2026 08:38 AM IST
विज्ञापन
सार

दावोस में कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने अपने भाषण में अमेरिका पर जमकर निशाना साधा और दावा किया कि अमेरिका का प्रभुत्व खात्मे की तरफ है। अब लगता है कि ट्रंप, इसे लेकर कार्नी से नाराज हो गए हैं और उन्होंने कनाडा को बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने का आमंत्रण वापस ले लिया है। जानिए ट्रंप ने क्या कहा

donald trump angry from mark carney over davos speech withdraws board of peace invite to canada
मार्क कार्नी और डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दावोस में विश्व आर्थिक सम्मेलन के दौरान कनाडा के पीएम मार्क कार्नी के भाषण की पूरी दुनिया में चर्चा है, जिसमें उन्होंने अमेरिका के प्रभुत्व के खत्म होने की भविष्यवाणी की। अब ऐसा लगता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस भाषण को लेकर कार्नी से नाराज हो गए हैं। दरअसल अमेरिका ने कनाडा से बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने का आमंत्रण वापस ले लिया है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी। हालांकि ये नहीं पता चला है कि ट्रंप ने कनाडा से आमंत्रण वापस क्यों लिया? माना जा रहा है कि दावोस में कार्नी द्वारा दिए गए भाषण से नाराज होकर ट्रंप ने यह कदम उठाया है। 
Trending Videos


ट्रंप ने क्या कहा?
  • डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा, 'प्रिय प्रधानमंत्री कार्नी: कृपया इस पत्र को इस बात का सबूत मानें कि कनाडा के बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने के संबंध में आपको दिया गया आमंत्रण वापस ले रहा है, जो अब तक का सबसे प्रतिष्ठित बोर्ड ऑफ लीडर्स होगा।'
  • विज्ञापन
    विज्ञापन
  • इससे पहले गुरुवार को भी ट्रंप ने मार्क कार्नी के भाषण को लेकर नाराजगी जाहिर की थी और कनाडा के प्रधानमंत्री को एहसान फरामोश बता दिया था।
  • ट्रंप ने कहा था, 'कनाडा को अमेरिका से बहुत चीजों का फायदा मिला है। ऐसे में उन्हें (कार्नी) अमेरिका का एहसानमंद होना चाहिए, लेकिन वे नहीं हैं। मैंने कल आपके प्रधानमंत्री को देखा और वे बहुत आभारी नहीं थे।'
मार्क कार्नी ने अपने भाषण में अमेरिका के प्रभुत्व को खत्म होने का दावा किया था 
  • कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने हाल ही में दावोस में एक धमाकेदार बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि दुनिया की मौजूदा व्यवस्था संकट में है और अमेरिकी वर्चस्व खत्म हो रहा है। कनाडा के प्रधानमंत्री ने अमेरिका के वर्चस्व को चुनौती देते हुए ग्रीनलैंड मुद्दे पर डेनमार्क का समर्थन किया।
  • कार्नी ने कहा कि दुनिया की मौजूदा व्यवस्था बदलाव के दौर से नहीं गुजर रही है, बल्कि पूरी व्यवस्था ही संकट में है। ऐसे में मध्य ताकत वाले देशों को एकजुट होना चाहिए।
  • कार्नी ने कहा कि मौजूदा वैश्विक व्यवस्था पर अमेरिका की पकड़ थी, लेकिन ट्रंप प्रशासन में अमेरिका द्वारा तानाशाही की जा रही है, जिसके चलते वैश्विक व्यवस्था संकट में है। उन्होंने कहा कनाडा जैसे देश पहले से जानते थे कि अंतरराष्ट्रीय नियम आधारित व्यवस्था का विचार सिर्फ काल्पनिक है।
बोर्ड ऑफ पीस की शुरुआत
ट्रंप ने गुरुवार को स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच के दौरान गाजा पर अपने प्रस्तावित 'बोर्ड ऑफ पीस' के पहले चार्टर का औपचारिक उद्घाटन और हस्ताक्षर समारोह आयोजित किया। बोर्ड ऑफ पीस एक अंतरराष्ट्रीय निकाय है जो वैश्विक संघर्षों को सुलझाने के लिए बनाया गया है। इसकी शुरुआत इस्राइल-हमास के बीच संघर्ष विराम लागू करने के लिए की गई थी, लेकिन अब इसका दायरा बहुत व्यापक हो गया है और इसकी मदद से वैश्विक संघर्षों को सुलझाने का दावा किया जा रहा है। ट्रंप ने इसे संयुक्त राष्ट्र के विकल्प के तौर पर पेश किया। ट्रंप ने इस बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने के लिए 50 देशों को न्योता भेजा था, लेकिन सिर्फ 19 देशों के नेता ही दावोस पहुंचे।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed