सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Brazilian President Lula da Silva spoke to PM Modi Know about discussions from India visit to increasing trade

India-Brazil: ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने पीएम मोदी से फोन पर की बातचीत, जानिए किन मुद्दों पर हुई वार्ता

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, साओ पाउलो Published by: देवेश त्रिपाठी Updated Fri, 23 Jan 2026 07:44 AM IST
विज्ञापन
सार

दिसंबर 2025 में भारत और ब्राजील ने डेयरी गाय और भैंसों के जीनोमिक्स को आगे बढ़ाने के लिए एक ऐतिहासिक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। यह पहली बार क्रॉस-कॉन्टिनेंटल आनुवंशिक सुधार कार्यक्रम के तहत किया गया सहयोग है।

Brazilian President Lula da Silva spoke to PM Modi Know about discussions from India visit to increasing trade
पीएम मोदी के साथ ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर हुई बातचीत में दोनों नेताओं ने आगामी ब्राजील-भारत बिजनेस फोरम के महत्व पर जोर दिया। यह फोरम लूला के भारत के राजकीय दौरे के दौरान आयोजित होगा और इसी अवसर पर नई दिल्ली में एपेक्स-ब्राजील कार्यालय का उद्घाटन भी किया जाएगा।
Trending Videos


एक्स पर साझा किए गए पोस्ट में राष्ट्रपति लूला ने बताया कि वह 19 से 21 फरवरी के बीच नई दिल्ली का राजकीय दौरा करेंगे, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय एजेंडे को आगे बढ़ाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: US: अप्रवासन अधिकारियों ने पांच साल के बच्चे को हिरासत में लिया, स्कूल का दावा- चारे की तरह किया इस्तेमाल

राष्ट्रपति लूला ने किया क्या एलान?
  • राष्ट्रपति लूला ने इस बातचीत के बाद एक्स पर लिखा कि आज मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की।
  • उन्होंने कहा कि हमने 19 से 21 फरवरी के बीच नई दिल्ली में होने वाले मेरे राजकीय दौरे और द्विपक्षीय एजेंडे पर चर्चा की।
  • राष्ट्रपति ने बताया कि हमने ब्राजील-भारत बिजनेस फोरम के महत्व को रेखांकित किया, जो मेरी यात्रा के दौरान आयोजित होगा। इसी के साथ नई दिल्ली में एपेक्स कार्यालय का उद्घाटन भी होगा।
  • उन्होंने कहा कि हमने वैश्विक हालात पर भी विचार साझा किए और गाजा व दुनिया में शांति, बहुपक्षवाद और लोकतंत्र की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

ब्राजील के राष्ट्रपति से बातकर क्या बोले पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रपति लूला से बातचीत के बाद कहा कि भारत और ब्राजील के बीच करीबी सहयोग 'ग्लोबल साउथ' के साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए बेहद अहम है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह ब्रिक्स साझेदार ब्राजील के राष्ट्रपति का भारत में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, 'राष्ट्रपति लूला से बात करके खुशी हुई। हमने भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी की मजबूत गति की समीक्षा की, जो आने वाले वर्ष में नई ऊंचाइयों को छूने को तैयार है। हमारा करीबी सहयोग ग्लोबल साउथ के साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। मैं जल्द ही भारत में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं।”

ये भी पढ़ें: Board of Peace: दावोस से वॉशिंगटन लौटे राष्ट्रपति ट्रंप, बोले- शांति बोर्ड के साथ काम करे संयुक्त राष्ट्र
 
ब्राजील से लगातार बढ़ रही करीबी
दिसंबर 2025 में ब्राजील की आधिकारिक यात्रा के दौरान भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने राष्ट्रपति लूला के मुख्य सलाहकार सेल्सो अमोरिम और रक्षा मंत्री जोजे मूसियो मोंटेइरो से मुलाकात की। भारतीय नौसेना के बयान के अनुसार, इन बैठकों में भारत-ब्राजील रक्षा सहयोग के विस्तार, रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को आगे बढ़ाने पर व्यापक चर्चा हुई।

बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों ने रक्षा उद्योग सहयोग और क्षमता निर्माण से जुड़े अवसरों पर भी विचार किया, ताकि दीर्घकालिक सामंजस्य और साझा सुरक्षा उद्देश्यों को समर्थन मिल सके। साथ ही दक्षिण अटलांटिक, व्यापक इंडो-पैसिफिक और ग्लोबल साउथ की सामूहिक भूमिका सहित क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई, जिससे एक सुरक्षित, स्थिर और नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए भारत-ब्राजील की साझा दृष्टि सामने आई।

अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed