सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Bangladesh been turned valley of death why Sheikh Hasina called Muhammad Yunus traitor

Bangladesh: 'बांग्लादेश को मौत की घाटी बना दिया', जानें शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस को क्यों कहा गद्दार

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका/नई दिल्ली Published by: हिमांशु चंदेल Updated Fri, 23 Jan 2026 11:20 PM IST
विज्ञापन
सार

बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने चुनाव से पहले अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस पर तीखा हमला बोला। हसीना ने यूनुस को कातिल, फासीवादी और गद्दार बताते हुए कहा कि बांग्लादेश आतंक का गढ़ बन गया है और लोकतंत्र निर्वासन में है। इसके साथ ही उन्होंने यूनुस को गद्दार भी कहा। आइए इस पूरे मामले को विस्तार से जानते हैं। 

Bangladesh been turned valley of death why Sheikh Hasina called Muhammad Yunus traitor
अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत आने के बाद बांग्लादेश में मो. यूनुस का नेतृत्व। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांग्लादेश में संसदीय चुनावों से पहले अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस को कातिल, फासीवादी और गद्दार बताया। देश के नाम संदेश में हसीना ने कहा कि मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश को आतंक का गढ़ बनाया। पूरे देश को एक विशाल जेल, फांसी का मैदान और मौत की घाटी बना दिया। बांग्लादेश में लोकतंत्र अब निर्वासन में है। पूर्व मुख्यमंत्री ने अवामी लीग बांग्लादेश से एक बार फिर एकजुट होने का आह्वान किया।

Trending Videos


बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा, 5 अगस्त, 2024 को एक सोची-समझी साजिश के तहत, देश के दुश्मन, कातिल फासीवादी यूनुस और उसके देश-विरोधी आतंकवादी साथियों ने मुझे जबरदस्ती सत्ता से हटाया। उस दिन से, देश आतंक के एक ऐसे दौर में डूब गया है जो बेरहम और लगातार दम घोंटने वाला है। लोकतंत्र अब निर्वासन में है। हसीना ने कहा, कातिल फासीवादी यूनुस, एक सूदखोर, मनी लॉन्डरर, लुटेरा और भ्रष्ट, सत्ता का भूखा गद्दार है। उसने अपने विनाशकारी तरीकों से हमारे देश को खून से लथपथ कर दिया है, हमारी मातृभूमि की आत्मा को दागदार कर दिया है।इस मुश्किल घड़ी में, पूरे देश को एकजुट होकर और हमारे महान मुक्ति संग्राम की भावना से प्रेरित होकर आगे बढ़ना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन


बांग्लादेश अपने इतिहास के सबसे खतरनाका दौर से गुजर रहा
हसीना ने कहा, आज बांग्लादेश एक खाई के किनारे खड़ा है, एक ऐसा देश जो बुरी तरह घायल और लहूलुहान है। बांग्लादेश अपने इतिहास के सबसे खतरनाक दौर से गुजर रहा है। राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के नेतृत्व में महान मुक्ति संग्राम से हासिल की गई हमारी मातृभूमि अब चरमपंथी सांप्रदायिक ताकतों और विदेशी अपराधियों के भयानक हमले से तबाह हो गई है। हमारी कभी शांत और उपजाऊ ज़मीन अब एक घायल, खून से लथपथ मैदान बन गई है। हर जगह सिर्फ तबाही के बीच जिंदा रहने के लिए संघर्ष कर रहे लोगों की चीखें सुनाई दे रही हैं।

ये भी पढ़ें- हकीकत बनाम अफवाह: क्या सच में ईरान में बेकाबू हैं हालात? प्रदर्शन, मौतों के आंकड़े और अफवाहों पर सरकार की सफाई

कठपुतली सरकार को हटाने की शपथ लें
हसीना ने कहा, किसी भी कीमत पर इस राष्ट्रीय दुश्मन की विदेशी-समर्थक कठपुतली सरकार को हटाने के लिए, बांग्लादेश के बहादुर बेटे-बेटियों को शहीदों के खून से लिखे संविधान की रक्षा करनी चाहिए और उसे बहाल करना चाहिए। अपनी आजादी वापस पानी चाहिए, अपनी संप्रभुता की रक्षा करनी चाहिए, और हमारे लोकतंत्र को फिर से जिंदा करना चाहिए। आइए, हम सभी लोकतांत्रिक, प्रगतिशील, और गैर-सांप्रदायिक ताकतें, जो मुक्ति संग्राम के समर्थक हैं, एक मानवीय और कल्याणकारी लोकतांत्रिक राज्य बनाएं। खूनी फासीवादी और उसके साथियों के धोखे भरे मंसूबों का पक्के इरादे से सामना करने की गंभीर शपथ लें।

यूनुस सरकार से पांच कदम उठाने का आह्ववान
हसीना ने कहा, अवामी लीग बांग्लादेश को एकजुट करने और पिछले बारह महीनों की फूट डालने वाली हरकतों को खत्म करने के लिए मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार से पांच कदम उठाने का आह्वान करती है। पहला, गैर-कानूनी यूनुस प्रशासन को हटाकर लोकतंत्र बहाल करें। दूसरा, हमारी सड़कों पर रोजाना हो रही हिंसा की घटनाओं को खत्म करें। तीसरा, धार्मिक अल्पसंख्यक समूहों, महिलाओं और लड़कियों, और हमारे समाज के सबसे कमजोर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की पक्की गारंटी दें। चौथा, पत्रकारों और बांग्लादेश अवामी लीग और विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के सदस्यों को डराने, चुप कराने और जेल भेजने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे राजनीतिक मकसद से किए गए कानूनी दांव-पेच को खत्म करें। पांचवां, पिछले साल की घटनाओं की एक नई और पूरी तरह निष्पक्ष जांच करने के लिए संयुक्त राष्ट्र को आमंत्रित करें।

अन्य वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article