सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Scotland Replaced Bangladesh for T20 World Cup 2026 ICC Updated Full Schedule

T20 World Cup: ग्रुप सी में स्कॉटलैंड ने ली बांग्लादेश की जगह, विवाद के बाद आईसीसी ने जारी किया नया कार्यक्रम

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Sat, 24 Jan 2026 08:58 PM IST
विज्ञापन
सार

टी20 विश्व कप 2026 का अपडेटेड कार्यक्रम शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जारी किया। बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को ग्रुप सी में शामिल किया गया है। स्कॉटलैंड की टीम अब तय कार्यक्रम के अनुसार, भारत में चार ग्रुप मैच खेलेगी। 

Scotland Replaced Bangladesh for T20 World Cup 2026 ICC Updated Full Schedule
बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड ग्रुप सी में शामिल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टी20 विश्व कप 2026 के आगाज से पहले शुरू हुआ बांग्लादेश विवाद शनिवार को खत्म हो गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को ग्रुप सी में शामिल करने का एलान किया। इसके बाद खेल की वैश्विक संस्था ने अपडेटेड कार्यक्रम जारी किया, जिसमें स्कॉटलैंड भारत में कुल चार मुकाबले खेलेगा। बता दें कि, टी20 विश्व कप की शुरुआत सात फरवरी से होगी, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे। भारत इस टूर्नामेंट में खिताब बचाने के इरादे से उतरेगा। भारत ने 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। यह इस टूर्नामेंट का 10वां संस्करण है।
Trending Videos


ये भी पढ़ें: T20 WC: ICC ने बांग्लादेश को दिखाया आइना! भारी ड्रामा के बाद टी20 विश्व कप से किया बाहर; स्कॉटलैंड की एंट्री
विज्ञापन
विज्ञापन

Scotland Replaced Bangladesh for T20 World Cup 2026 ICC Updated Full Schedule
बांग्लादेश की टीम - फोटो : ANI
कहां से हुई विवाद की शुरुआत?
  • विवाद की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) द्वारा बांग्लादेश के स्टार पेसर मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से रिलीज करने के बाद हुई। 
  • बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने फिर भारत में सुरक्षा का हवाला देकर टी20 विश्व कप के मैच भारत में नहीं खेलने की मांग की।
  • उन्होंने आईसीसी के सामने यह भी विकल्प रखा कि बांग्लादेश को ग्रुप सी से हटाकर ग्रुप बी में शामिल किया जाए और आयरलैंड को ग्रुप सी में भेजा जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि ग्रुप बी के मैच श्रीलंका में होने हैं। 
  • आईसीसी के अधिकारियों ने बांग्लादेश में बीसीबी के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। 
  • फिर 21 जनवरी को आईसीसी बोर्ड की बैठक हुई जिसमें बांग्लादेश की मांग बहुमत के आधार पर खारिज कर दी गई।
  • आईसीसी ने बांग्लादेश को अल्टीमेटम दे दिया कि या तो वह तय कार्यक्रम के अनुसार भारत में खेले या उसकी जगह स्कॉटलैंड की टीम में शामिल किया जाएगा।
  • 22 जनवरी को बांग्लादेश ने फिर पुराना राग अलापा और भारत में विश्व कप खेलने से इनकार कर दिया।
  • 24 जनवरी को आईसीसी ने बीसीबी को आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से हटाने का फैसला किया और उनकी जगह स्कॉटलैंड को ग्रुप सी का हिस्सा बना दिया।

Scotland Replaced Bangladesh for T20 World Cup 2026 ICC Updated Full Schedule
जय शाह-बांग्लादेश टीम - फोटो : ANI
बांग्लादेश विवाद पर आईसीसी का बयान, मैच शेड्यूल बदलने से किया इनकार
आईसीसी ने बीसीबी के उस अनुरोध को खारिज कर दिया है, जिसमें भारत में होने वाले अपने मैचों को श्रीलंका स्थानांतरित करने की मांग की गई थी। आईसीसी ने साफ कहा है कि भारत में बांग्लादेश टीम के लिए कोई विश्वसनीय या सत्यापित सुरक्षा खतरा नहीं पाया गया है। आईसीसी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि यह फैसला लेना आसान नहीं था, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने के इतने करीब शेड्यूल में बदलाव करना संभव नहीं था।

बयान के मुताबिक
  • पिछले तीन हफ्तों से अधिक समय तक आईसीसी और बीसीबी के बीच कई दौर की बातचीत हुई।
  • वीडियो कॉन्फ्रेंस और आमने-सामने बैठकों के जरिए पारदर्शी और रचनात्मक संवाद किया गया।
  • बीसीबी की चिंताओं की समीक्षा की गई।
  • आंतरिक और बाहरी स्वतंत्र सुरक्षा विशेषज्ञों से आकलन करवाया गया।
  • केंद्र और राज्य स्तर की सुरक्षा व्यवस्था, साथ ही अतिरिक्त सुरक्षा प्रोटोकॉल की विस्तृत जानकारी साझा की गई।
  • आईसीसी के आकलन में यह निष्कर्ष निकला कि भारत में बांग्लादेश टीम, अधिकारियों या समर्थकों के लिए कोई ठोस सुरक्षा खतरा नहीं है।
  • इसी आधार पर आईसीसी ने प्रकाशित टूर्नामेंट शेड्यूल में बदलाव न करने का फैसला किया।

Scotland Replaced Bangladesh for T20 World Cup 2026 ICC Updated Full Schedule
भारतीय टीम - फोटो : PTI
आठ स्थलों पर होंगे विश्व कप के मैच
टी20 विश्व कप 2026 के मुकाबले भारत और श्रीलंका के आठ स्थलों पर आयोजित होंगे। भारत में कुल पांच स्थानों पर मैच खेलें जाएंगे, जबकि श्रीलंका के तीन स्थलों पर इस वैश्विक टूर्नामेंट के मैच आयोजित होंगे। भारत में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और अहमदाबाद इस टूर्नामेंट के मैचों की मेजबानी करेंगे। वहीं, कोलंबो का आर प्रेमादासा और एस स्पोर्ट्स क्लब में मैच होंगे, जबकि कैंडी का पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम भी मैच की मेजबानी करेगा।

20 टीमें ले रहीं हिस्सा
पिछले बार की तरह इस बार भी टी20 विश्व कप में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है जिसमें प्रत्येक ग्रुप में पांच टीमें शामिल हैं। ग्रुप चरण के बाद सुपर आठ चरण होगा। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें इस चरण के लिए क्वालिफाई करेंगी। सुपर आठ चरण में आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा जिसमें प्रत्येक ग्रुप में चार टीमें होंगी। इनमें से दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी जिसके बाद दो टीमें फाइनल मुकाबला खेलेंगी। इस बार जो टीमें इस वैश्विक टूर्नामेंट में खेलेंगी उनमें भारत, नामीबिया, नीदरलैंड्स, पाकिस्तान, अमेरिका, स्कॉटलैंड (बांग्लादेश की जगह), इटली, इंग्लैंड, नेपाल, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, ओमान, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान, कनाडा, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें: खेल पर हावी सियासत: किस तरह IPL से शुरू हुआ विवाद विश्व कप तक पहुंचा, बांग्लादेश मामले पर अब तक क्या-क्या हुआ?

Scotland Replaced Bangladesh for T20 World Cup 2026 ICC Updated Full Schedule
टी20 विश्व कप 2024 - फोटो : ANI
भारत दो बार रहा है विजेता
भारत दो बार टी20 विश्व कप का विजेता रहा है। टीम इंडिया ने 2007 में टूर्नामेंट के पहले संस्करण में पाकिस्तान को हराया था, जबकि 2024 में टीम ने दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। भारत के अलावा वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने भी दो बार इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की है। अब तक कुल छह टीमें इस टूर्नामेंट की विजेता रही हैं। 2007 में भारत, 2009 में पाकिस्तान, 2010 में इंग्लैंड, 2012 में वेस्टइंडीज, 2014 में श्रीलंका, 2016 में वेस्टइंडीज, 2021 में ऑस्ट्रेलिया, 2022 में इंग्लैंड और 2024 में भारत इस टूर्नामेंट का विजेता बना था। 

Scotland Replaced Bangladesh for T20 World Cup 2026 ICC Updated Full Schedule
भारत बनाम पाकिस्तान - फोटो : PTI
भारत-पाकिस्तान के बीच कोलंबो में होगा मैच
भारत टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत अमेरिका के खिलाफ सात फरवरी को करेगा। यह मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा। इसके बाद भारत और नामीबिया के बीच मैच नई दिल्ली में 12 फरवरी को खेला जाएगा। फिर भारत और पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी को टूर्नामेंट का महामुकाबला कोलंबो को आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जाएगा। दरअसल, आईसीसी, बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बीच समझौते के तहत 2027 तक भारत और पाकिस्तान के सभी मैच तटस्थ स्थल पर होंगे। यही कारण है कि दोनों टीमों के बीच मैच के मेजबानी कोलंबो करेगा। भारत ग्रुप चरण में अपना आखिरी मैच अहमदाबाद में 18 फरवरी को खेलेगा।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup: बांग्लादेश के समर्थन में पाकिस्तान, 'ट्रॉफी चोर' नकवी के बड़े बोल; ICC पर लगाया पक्षपात का आरोप

एक दिन में होंगे तीन मैच
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच कोलंबो के एसएससी में होने वाले मैच से होगी। ग्रुप चरण का अंतिम मैच छोड़कर बाकी हर दिन तीन-तीन मुकाबले खेले जाएंगे। ग्रुप चरण का आखिरी मैच 20 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच कैंडी में होगी। इसके बाद 21 फरवरी से सुपर आठ चरण की शुरुआत होगी जिसका अंतिम मैच एक मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला जाएगा। 

सेमीफाइनल-फाइनल के वेन्यू
पहला सेमीफाइनल मैच चार मार्च को कोलकाता या कोलंबो में खेला जाएगा। दरअसल, बीसीसीआई, पीसीबी और आईसीसी के बीच समझौते के तहत पाकिस्तान अपने मैच भारत में नहीं खेलेगा। अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल मैच पहुंचता है तो पहला सेमीफाइनल कोलंबो में खेला जाएगा। अगर पाकिस्तान की टीम अंतिम चार के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाती है तो यह मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में होगा। ऐसा ही नियम फाइनल में लागू होगा। अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंची तो खिताबी मुकाबला कोलंबो में होगा। पाकिस्तान के नहीं पहुंचने पर फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed