{"_id":"6974dbd6d6d6da848504fa8f","slug":"ranji-trophy-mohammed-shami-incisive-bowling-big-wins-for-mumbai-and-chandigarh-2026-01-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ranji Trophy Round-Up: मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी, मुंबई-चंडीगढ़ की बड़ी जीत; कई मुकाबलों में निर्णायक बढ़त","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Ranji Trophy Round-Up: मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी, मुंबई-चंडीगढ़ की बड़ी जीत; कई मुकाबलों में निर्णायक बढ़त
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Sat, 24 Jan 2026 08:19 PM IST
विज्ञापन
सार
रणजी ट्रॉफी के तीसरे दिन कई मुकाबलों में नतीजा लगभग तय हो गया, जहां मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी से बंगाल जीत के करीब पहुंचा, वहीं मुंबई और चंडीगढ़ ने बोनस प्वाइंट के साथ बड़ी जीत दर्ज की। गुजरात, असम, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश ने भी निर्णायक बढ़त बना ली, जबकि कुछ मैच ड्रॉ की ओर बढ़ते दिखे।
शमी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
रणजी ट्रॉफी के विभिन्न एलीट ग्रुप मुकाबलों में शनिवार को तीसरे दिन कई रोमांचक नतीजे सामने आए। बंगाल के लिए मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी ने सर्विसेज को हार की कगार पर पहुंचा दिया, वहीं मुंबई और चंडीगढ़ ने बोनस प्वाइंट के साथ बड़ी जीत की ओर मजबूत कदम बढ़ाए। गुजरात, असम, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश ने भी अपने-अपने मुकाबलों में निर्णायक बढ़त बना ली, जबकि कुछ मैच ड्रॉ की ओर बढ़ते दिखे।
शमी के पांच विकेट, बंगाल बोनस प्वाइंट जीत के करीब
कल्याणी में खेले जा रहे एलीट ग्रुप-सी मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के दम पर बंगाल सर्विसेज के खिलाफ बोनस प्वाइंट के साथ जीत के करीब पहुंच गया। शमी ने 16 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट झटके और सर्विसेज की दूसरी पारी को 231/8 पर रोक दिया। सर्विसेज अब भी 102 रन पीछे है।
इससे पहले बंगाल ने पहली पारी में 519 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था और सर्विसेज को 186 रन पर समेटकर 333 रन की बढ़त हासिल की थी। शमी ने दूसरी पारी में रोहिल्ला, रवि चौहान, रजत पालीवाल (83), विनीथ धनकर और अर्जुन शर्मा के विकेट चटकाए।
रेलवे जीत से 99 रन दूर, गुजरात संकट में
नडियाद में एलीट ग्रुप-सी के मुकाबले में गुजरात ने दूसरी पारी में 347 रन बनाए, जिससे रेलवे को जीत के लिए 99 रन का लक्ष्य मिला। रेलवे ने पहली पारी में गुजरात को 175 पर आउट कर 249 रन की बढ़त ली थी, जिसमें जुबैर खान (104) और कर्ण शर्मा (60) अहम रहे। गुजरात की ओर से जयमीत पटेल (101) और उर्विल पटेल (64) ने संघर्ष किया, लेकिन कर्ण शर्मा ने 5/87 लेकर मुकाबले पर रेलवे की पकड़ मजबूत कर दी।
असम और त्रिपुरा को बढ़त
फुलुंग में असम ने हरियाणा के खिलाफ दूसरी पारी में 136/7 रन बनाकर कुल बढ़त 147 रन की कर ली। मुक़्तार हुसैन ने 40 रन की नाबाद पारी खेली। इससे पहले असम ने हरियाणा को 236 रन पर आउट किया था। अगर्तला में त्रिपुरा ने उत्तराखंड के खिलाफ दूसरी पारी में 247/8 रन बनाकर कुल बढ़त 212 रन कर ली। सेंटू सरकार 50 रन बनाकर नाबाद रहे। उत्तराखंड की पहली पारी में मणिसंकर मुरासिंह ने 6 विकेट झटके थे।
मुंबई बोनस प्वाइंट जीत की ओर, हैदराबाद फॉलो-ऑन में फंसा
हैदराबाद में एलीट ग्रुप-डी मुकाबले में मुंबई ने दबदबा कायम रखते हुए हैदराबाद को फॉलो-ऑन खिलाया। मुंबई ने पहली पारी में 560 रन बनाए, जवाब में हैदराबाद 267 रन पर सिमट गया और 293 रन पीछे रह गया। दूसरी पारी में हैदराबाद 166/7 तक ही पहुंच सका और अब भी 127 रन पीछे है। मोहित अवस्थी और मुशीर खान ने तीन-तीन विकेट लिए। मुंबई बोनस प्वाइंट के साथ जीत के बेहद करीब है।
दिल्ली ने दिखाई जुझारूपन, छत्तीसगढ़ का दबदबा बरकरार
छत्तीसगढ़ के खिलाफ दिल्ली ने दूसरी पारी में 158/3 रन बनाकर संघर्ष दिखाया। प्रियांश आर्य ने 82 रन की तेज़ पारी खेली। हालांकि दिल्ली अब भी 131 रन पीछे है। इससे पहले छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 505 रन बनाए थे।
हिमाचल को 102 रन की बढ़त, राजस्थान संघर्ष में
जयपुर में हिमाचल प्रदेश ने राजस्थान पर 102 रन की कुल बढ़त बना ली। राजस्थान पहली पारी में 342 रन पर आउट हुआ, जिसमें मानव सुथार ने 120 रन बनाए। हिमाचल के लिए आर्यमन धालीवाल ने 5 विकेट लिए।
चंडीगढ़ की शानदार जीत, केरल पारी से हारा
तिरुवनंतपुरम में एलीट ग्रुप-बी मुकाबले में चंडीगढ़ ने केरल को एक पारी और 92 रन से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की। केरल दूसरी पारी में 185 रन पर सिमट गया। रोहित धांडा ने 4/38 और विषु कश्यप ने 3/41 विकेट लिए। इस जीत के साथ चंडीगढ़ को बोनस प्वाइंट समेत 7 अंक मिले।
मध्य प्रदेश ने कर्नाटक पर बनाई मजबूत पकड़
अलूर में मध्य प्रदेश ने कर्नाटक के खिलाफ तीसरे दिन स्टंप्स तक कुल बढ़त 336 रन कर ली। हिमांशु मंत्री 89 रन बनाकर नाबाद रहे। मध्य प्रदेश अब इस मुकाबले में पूरी तरह हावी है और कर्नाटक के लिए ड्रॉ ही सबसे बेहतर नतीजा नजर आ रहा है।
अन्य मुकाबले
पुणे में गोवा ने महाराष्ट्र के खिलाफ दूसरी पारी में 210/6 रन बनाए। पुडुचेरी में लगातार बारिश के कारण पुडुचेरी और जम्मू-कश्मीर के बीच खेल प्रभावित रहा।
Trending Videos
शमी के पांच विकेट, बंगाल बोनस प्वाइंट जीत के करीब
कल्याणी में खेले जा रहे एलीट ग्रुप-सी मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के दम पर बंगाल सर्विसेज के खिलाफ बोनस प्वाइंट के साथ जीत के करीब पहुंच गया। शमी ने 16 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट झटके और सर्विसेज की दूसरी पारी को 231/8 पर रोक दिया। सर्विसेज अब भी 102 रन पीछे है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पहले बंगाल ने पहली पारी में 519 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था और सर्विसेज को 186 रन पर समेटकर 333 रन की बढ़त हासिल की थी। शमी ने दूसरी पारी में रोहिल्ला, रवि चौहान, रजत पालीवाल (83), विनीथ धनकर और अर्जुन शर्मा के विकेट चटकाए।
रेलवे जीत से 99 रन दूर, गुजरात संकट में
नडियाद में एलीट ग्रुप-सी के मुकाबले में गुजरात ने दूसरी पारी में 347 रन बनाए, जिससे रेलवे को जीत के लिए 99 रन का लक्ष्य मिला। रेलवे ने पहली पारी में गुजरात को 175 पर आउट कर 249 रन की बढ़त ली थी, जिसमें जुबैर खान (104) और कर्ण शर्मा (60) अहम रहे। गुजरात की ओर से जयमीत पटेल (101) और उर्विल पटेल (64) ने संघर्ष किया, लेकिन कर्ण शर्मा ने 5/87 लेकर मुकाबले पर रेलवे की पकड़ मजबूत कर दी।
असम और त्रिपुरा को बढ़त
फुलुंग में असम ने हरियाणा के खिलाफ दूसरी पारी में 136/7 रन बनाकर कुल बढ़त 147 रन की कर ली। मुक़्तार हुसैन ने 40 रन की नाबाद पारी खेली। इससे पहले असम ने हरियाणा को 236 रन पर आउट किया था। अगर्तला में त्रिपुरा ने उत्तराखंड के खिलाफ दूसरी पारी में 247/8 रन बनाकर कुल बढ़त 212 रन कर ली। सेंटू सरकार 50 रन बनाकर नाबाद रहे। उत्तराखंड की पहली पारी में मणिसंकर मुरासिंह ने 6 विकेट झटके थे।
मुंबई बोनस प्वाइंट जीत की ओर, हैदराबाद फॉलो-ऑन में फंसा
हैदराबाद में एलीट ग्रुप-डी मुकाबले में मुंबई ने दबदबा कायम रखते हुए हैदराबाद को फॉलो-ऑन खिलाया। मुंबई ने पहली पारी में 560 रन बनाए, जवाब में हैदराबाद 267 रन पर सिमट गया और 293 रन पीछे रह गया। दूसरी पारी में हैदराबाद 166/7 तक ही पहुंच सका और अब भी 127 रन पीछे है। मोहित अवस्थी और मुशीर खान ने तीन-तीन विकेट लिए। मुंबई बोनस प्वाइंट के साथ जीत के बेहद करीब है।
दिल्ली ने दिखाई जुझारूपन, छत्तीसगढ़ का दबदबा बरकरार
छत्तीसगढ़ के खिलाफ दिल्ली ने दूसरी पारी में 158/3 रन बनाकर संघर्ष दिखाया। प्रियांश आर्य ने 82 रन की तेज़ पारी खेली। हालांकि दिल्ली अब भी 131 रन पीछे है। इससे पहले छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 505 रन बनाए थे।
हिमाचल को 102 रन की बढ़त, राजस्थान संघर्ष में
जयपुर में हिमाचल प्रदेश ने राजस्थान पर 102 रन की कुल बढ़त बना ली। राजस्थान पहली पारी में 342 रन पर आउट हुआ, जिसमें मानव सुथार ने 120 रन बनाए। हिमाचल के लिए आर्यमन धालीवाल ने 5 विकेट लिए।
चंडीगढ़ की शानदार जीत, केरल पारी से हारा
तिरुवनंतपुरम में एलीट ग्रुप-बी मुकाबले में चंडीगढ़ ने केरल को एक पारी और 92 रन से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की। केरल दूसरी पारी में 185 रन पर सिमट गया। रोहित धांडा ने 4/38 और विषु कश्यप ने 3/41 विकेट लिए। इस जीत के साथ चंडीगढ़ को बोनस प्वाइंट समेत 7 अंक मिले।
मध्य प्रदेश ने कर्नाटक पर बनाई मजबूत पकड़
अलूर में मध्य प्रदेश ने कर्नाटक के खिलाफ तीसरे दिन स्टंप्स तक कुल बढ़त 336 रन कर ली। हिमांशु मंत्री 89 रन बनाकर नाबाद रहे। मध्य प्रदेश अब इस मुकाबले में पूरी तरह हावी है और कर्नाटक के लिए ड्रॉ ही सबसे बेहतर नतीजा नजर आ रहा है।
अन्य मुकाबले
पुणे में गोवा ने महाराष्ट्र के खिलाफ दूसरी पारी में 210/6 रन बनाए। पुडुचेरी में लगातार बारिश के कारण पुडुचेरी और जम्मू-कश्मीर के बीच खेल प्रभावित रहा।