सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Bangladesh Advisor Asif Nazrul gets trolled after his comment on Live TV with Pakistan Anchor Zainab Abbas

Bangladesh: बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल का PAK एंकर के साथ Video वायरल, दुखी फैंस को मक्खन लगाते दिखे

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ढाका Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sat, 24 Jan 2026 05:42 PM IST
विज्ञापन
सार

बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल का पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास के साथ मैच के दौरान लाइव टीवी पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह टी20 विश्व कप से बाहर किए जाने को लेकर खुद को भावुक दिखाने की कोशिश की। इसके लिए वह ट्रोल हो गए हैं।

Bangladesh Advisor Asif Nazrul gets trolled after his comment on Live TV with Pakistan Anchor Zainab Abbas
आसिफ नजरुल और जैनब अब्बास - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आईसीसी ने बांग्लादेश को टी20 विश्व कप 2026 से बाहर कर दिया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आईसीसी ने पत्र लिखकर उन्हें आधिकारिक रूप से बाहर होने के बारे में बता दिया है। इसी विवाद के बीच, देश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल का एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नजरुल पाकिस्तान की स्पोर्ट्स एंकर जैनब अब्बास के साथ लाइव टीवी पर बातचीत करते दिखे। इस दौरान वह बांग्लादेश की स्थिति को भावुक अंदाज में पेश करते नजर आए। उनकी बातें सुनकर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। कुछ ने यहां तक कहा कि बांग्लादेश के बाहर होने से दुखी फैंस को वह मक्खन लगाते दिखे।
Trending Videos

'क्रिकेट प्रेम' का हवाला देते नजर आए नजरुल
वीडियो में आसिफ नजरुल बांग्लादेश प्रीमियर लीग मैच में उपस्थित नजर आ रहे हैं। यह वीडियो शुक्रवार को हुए बीपीएल फाइनल का बताया जा रहा है। उन्होंने ने बताया कि बांग्लादेश क्रिकेट को लेकर कितना जुनूनी देश है। पीछे भरे हुए स्टेडियम की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, 'बांग्लादेशी लोग क्रिकेट से प्यार करते हैं, और दर्शकों की भारी मौजूदगी इसका प्रमाण है।' उन्होंने आगे दावा किया कि टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की आशंका ने देश भर में चिंता बढ़ाई है।

उनका यह बयान उस समय आया जब उनकी सरकार पर आरोप लग रहे हैं कि आईसीसी के साथ विवाद में खिलाड़ियों की राय तक नहीं पूछी गई। बांग्लादेश सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में मैच खेलने पर आपत्ति जताई थी। हालांकि, खिलाड़ी भारत में खेलने को लेकर राजी थे, लेकिन मीटिंग में उनसे राय न लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने नहीं खेलने का अपना फैसला सुनाया था। इसकी भी खूब आलोचना हुई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

PAK एंकर से बातचीत में रखा बांग्लादेश का पक्ष
पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास के साथ बात करते हुए नजरुल ने कहा कि बांग्लादेश टीम ने वर्ल्ड कप खेलने का हक हासिल किया है, इसलिए उन्हें बाहर करना अनुचित होगा। उन्होंने कहा- खिलाड़ियों का अधिकार है कि वे खेलें, लेकिन उन्हें बाहर किया जा रहा है।'

उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कहा कि नजरुल पाकिस्तान को खुश करने और आईसीसी-बीसीबी विवाद में सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रहे हैं। कई बांग्लादेशी फैंस ने भी कहा कि सरकार को पहले समस्या सुलझानी चाहिए थी, न कि टीवी पर आकर भावनात्मक भाषण देना चाहिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed