IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव ने खोला फॉर्म में वापसी का राज, कैसे कप्तान 468 दिन बाद लगा सके पहला अर्धशतक? जानिए
सूर्यकुमार यादव ने खराब फॉर्म से उबरने का श्रेय क्रीज पर समय बिताने, मैचों में रन बनाने और सोशल मीडिया से दूरी को दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में दमदार पारियों से उन्होंने टी20 विश्व कप से पहले अपनी फॉर्म में वापसी के संकेत दिए।
विस्तार
ये भी पढ़ें: Suryakumar Yadav: 468 दिनों बाद चमके सूर्य! गावस्कर ने बताया फॉर्म में वापसी का राज, किस बदलाव का किया जिक्र?
न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी सीरीज में उन्होंने दमदार वापसी के संकेत दिए हैं। पहले मैच में उन्होंने संभलकर खेलते हुए 22 गेंदों में 32 रन बनाए, जबकि दूसरे मुकाबले में आक्रामक अंदाज में 37 गेंदों पर 82 रनों की शानदार पारी खेली। बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में ईशान किशन से बातचीत के दौरान सूर्यकुमार ने कहा, 'मेरे घर पर भी एक कोच हैं, जिनसे मैं शादीशुदा हूं। मेरी पत्नी मुझे हमेशा कहती हैं कि तुम्हें क्रीज पर थोड़ा वक्त बिताना चाहिए। वह मुझे सबसे करीब से जानती हैं और मेरी सोच पढ़ लेती हैं।' उन्होंने आगे कहा कि नेट्स में मेहनत करने के बावजूद जब तक मैच में रन नहीं बनते, आत्मविश्वास नहीं आता। सूर्यकुमार ने कहा, 'मैं नेट्स में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था, लेकिन मैच में रन बनाना बहुत जरूरी होता है।'
Fearless intent 💪
— BCCI (@BCCI) January 24, 2026
Clarity of mind 😇
Flawless execution 👌
Reflecting on a commanding partnership ft. Captain Surya Kumar Yadav & Ishan Kishan 🤝 - By @RajalArora #TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @surya_14kumar | @ishankishan51 https://t.co/UkajUNlFHG
सूर्यकुमार ने यह भी स्वीकार किया कि सोशल मीडिया से ब्रेक लेना उनके लिए मानसिक रूप से काफी फायदेमंद साबित हुआ। उन्होंने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद मैंने 2–3 हफ्ते का ब्रेक लिया, घर गया और सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बना ली। इस दौरान अच्छी प्रैक्टिस की और बेहतर मानसिक स्थिति के साथ लौटा।'