सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs NZ: Suryakumar Yadav said taking time in middle and break from social media helped him

IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव ने खोला फॉर्म में वापसी का राज, कैसे कप्तान 468 दिन बाद लगा सके पहला अर्धशतक? जानिए

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी Published by: Mayank Tripathi Updated Sat, 24 Jan 2026 10:15 PM IST
विज्ञापन
सार

सूर्यकुमार यादव ने खराब फॉर्म से उबरने का श्रेय क्रीज पर समय बिताने, मैचों में रन बनाने और सोशल मीडिया से दूरी को दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में दमदार पारियों से उन्होंने टी20 विश्व कप से पहले अपनी फॉर्म में वापसी के संकेत दिए।

IND vs NZ: Suryakumar Yadav said taking time in middle and break from social media helped him
सूर्यकुमार यादव - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खराब फॉर्म के दौर से उबरने के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए कहा कि क्रीज पर समय बिताना और सोशल मीडिया से दूरी बनाना उनकी वापसी में सबसे अहम रहा। साल 2025 में सूर्यकुमार यादव का बल्ला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खामोश रहा था। 21 मैचों में सिर्फ 218 रन और उस पर कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी थीं। ऐसे में आगामी टी20 विश्व कप से पहले उनकी फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय बनी हुई थी।
Trending Videos


ये भी पढ़ें: Suryakumar Yadav: 468 दिनों बाद चमके सूर्य! गावस्कर ने बताया फॉर्म में वापसी का राज, किस बदलाव का किया जिक्र?
विज्ञापन
विज्ञापन

विश्व कप से पहले चमके सूर्यकुमार
न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी सीरीज में उन्होंने दमदार वापसी के संकेत दिए हैं। पहले मैच में उन्होंने संभलकर खेलते हुए 22 गेंदों में 32 रन बनाए, जबकि दूसरे मुकाबले में आक्रामक अंदाज में 37 गेंदों पर 82 रनों की शानदार पारी खेली। बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में ईशान किशन से बातचीत के दौरान सूर्यकुमार ने कहा, 'मेरे घर पर भी एक कोच हैं, जिनसे मैं शादीशुदा हूं। मेरी पत्नी मुझे हमेशा कहती हैं कि तुम्हें क्रीज पर थोड़ा वक्त बिताना चाहिए। वह मुझे सबसे करीब से जानती हैं और मेरी सोच पढ़ लेती हैं।' उन्होंने आगे कहा कि नेट्स में मेहनत करने के बावजूद जब तक मैच में रन नहीं बनते, आत्मविश्वास नहीं आता। सूर्यकुमार ने कहा, 'मैं नेट्स में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था, लेकिन मैच में रन बनाना बहुत जरूरी होता है।'

'सोशल मीडिया से ब्रेक लेना...'
सूर्यकुमार ने यह भी स्वीकार किया कि सोशल मीडिया से ब्रेक लेना उनके लिए मानसिक रूप से काफी फायदेमंद साबित हुआ। उन्होंने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद मैंने 2–3 हफ्ते का ब्रेक लिया, घर गया और सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बना ली। इस दौरान अच्छी प्रैक्टिस की और बेहतर मानसिक स्थिति के साथ लौटा।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed