सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND VS PAK: BCCI Vice President Rajeev Shukla speaks on ind vs pak bilateral series

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच फिर शुरू होगी द्विपक्षीय सीरीज? BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का बड़ा बयान

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Sat, 24 Jan 2026 10:43 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज़ फिलहाल संभव नहीं दिखती, क्योंकि बीसीसीआई ने साफ किया है कि वह इस मामले में भारत सरकार के निर्देशों का ही पालन करेगा।

IND VS PAK: BCCI Vice President Rajeev Shukla speaks on ind vs pak bilateral series
राजीव शुक्ला - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि मौजूदा परिस्थितियों में भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज संभव नहीं है, जब तक कि भारत सरकार से इसकी अनुमति न मिले।
Trending Videos

'भारत सरकार जो कहेगी, हम वही करेंगे'
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में राजीव शुक्ला ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते काफी तनावपूर्ण हैं और इस विषय पर बीसीसीआई पूरी तरह से भारत सरकार के निर्देशों का पालन करेगा। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) भी यह स्पष्ट कर चुकी है कि अगर किसी देश की सरकार किसी दूसरे देश को लेकर कोई निर्णय लेती है, तो संबंधित क्रिकेट बोर्ड को उसका पालन करना होता है। उन्होंने कहा, 'इन हालात में हमारी नीति बिल्कुल साफ है। इस मामले में भारत सरकार जो कहेगी, हम वही करेंगे। मुझे नहीं लगता कि मौजूदा स्थिति में द्विपक्षीय दौरे संभव हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन

2013 में खेली गई थी आखिरी द्विपक्षीय सीरीज
भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में खेली गई थी, जब पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आई थी। उस दौरान तीन वनडे और दो टी20 मैच खेले गए थे, जिसमें पाकिस्तान ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी, जबकि टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही थी।

'द्विपक्षीय सीरीज कर पाना मुश्किल है'
राजीव शुक्ला ने यह भी दोहराया कि भारत सरकार की नीति लंबे समय से यही रही है कि भारत और पाकिस्तान किसी भी त्रिकोणीय सीरीज या अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में तो आमने-सामने खेल सकते हैं, लेकिन वह भी तीसरे देश (थर्ड वेन्यू) पर, यानी भारत में या किसी अन्य देश में, पाकिस्तान में नहीं। उन्होंने कहा, 'सरकार की यह नीति पहले से चली आ रही है और मुझे लगता है कि यह बिल्कुल सही है। इसी वजह से द्विपक्षीय सीरीज कर पाना मुश्किल है।'

पहलगाम हमले के बाद बढ़ा तनाव
पिछले साल ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया था। 22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम आतंकी हमले, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी, जिसके जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई 2025 को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इसके बाद सीमा पर गोलाबारी और सैन्य तनाव बढ़ गया। इसी तनावपूर्ण हालात को देखते हुए आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दी थी। इसके तहत पाकिस्तान ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की, लेकिन भारत ने अपने मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले। वहीं, 2025 महिला वनडे विश्व कप में भारत मेजबान था, जबकि पाकिस्तान ने अपने मैच श्रीलंका में खेले।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने सुरक्षा का सवाल उठाया
राजीव शुक्ला ने पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी गंभीर चिंता जताई। उन्होंने 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए आतंकी हमले का ज़िक्र करते हुए कहा कि आज भी वहां खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर भरोसा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, 'यह सब कहां से शुरू हुआ? जब श्रीलंकाई टीम पर हमला हुआ और उन्हें वहां से भागना पड़ा। आज भी वहां की सरकार पूरी सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकती।' बता दें कि, 2009 में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम जाते समय श्रीलंकाई टीम की बस पर आतंकियों ने हमला किया था। इस हमले में आठ लोगों की मौत हुई थी और सात श्रीलंकाई खिलाड़ी व सपोर्ट स्टाफ घायल हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed