{"_id":"6974f7b7406851d329069f93","slug":"vpdo-dies-of-heart-attack-while-returning-after-performing-the-sacred-thread-ceremony-of-his-son-pithoragarh-news-c-230-1-pth1005-137460-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: बेटे का जनेऊ संस्कार कराकर लौट रहे वीपीडीओ की हार्ट अटैक से मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: बेटे का जनेऊ संस्कार कराकर लौट रहे वीपीडीओ की हार्ट अटैक से मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Sat, 24 Jan 2026 10:17 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
बेड़ीनाग (पिथौरागढ़)। वसंत पंचमी पर बेटे का जनेऊ संस्कार कर बागेश्वर के बागनाथ से घर लौटे रहे बेड़ीनाग में तैनात ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। चिकित्सकों के मुताबिक प्रथम दृष्टया ठंड की अधिकता से उन्हें दिल का दौरा पड़ने की आशंका है।
जानकारी के मुताबिक, बेड़ीनाग विकासखंड में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पद पर तैनात थल के तुड़तुड़िया निवासी सुरेश देऊपा (45) वसंत पंचमी के दिन अपने इकलौते पुत्र श्रेयांस देउपा (11) का बागेश्वर के बागनाथ मंदिर में जनेऊ संस्कार कर घर लौट रहे थे। इस बीच बर्फबारी से देर शाम कांडा, हुडुमधार के पास सड़क बंद हो गई। वीपीडीओ और परिजनों ने देर रात तक सड़क खुलने का इंतजार किया।
सड़क नहीं खुली तो उन्होंने कांडा-रावतसेरा-बांसपटान मोटर मार्ग से घर लौटने का निर्णय लिया। राईआगर के पास उनके सीने में अचानक तेज दर्द होने लगा। परिजन उन्हें देर रात सीएचसी बेड़ीनाग लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के मुताबिक प्रथम दृष्टया अधिक ठंड पड़ने के कारण वीपीडीओ को हार्ट अटैक पड़ने की आशंका है।
वीपीडीओ के आकस्मिक निधन पर गंगोलीहाट विधायक फकीर राम टम्टा, डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल, ब्लाॅक प्रमुख संगीता चन्याल, ज्येष्ठ प्रमुख धीरज बिष्ट, जिपं सदस्य रितिक पांडे, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख रेखा भंडारी, व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत, बीडीओ बसंत पांडे, सहायक ग्राम पंचायत विकास अधिकारी योगेश पांडे, दीपक सैनी, कुलदीप बोहरा आदि ने दुख जताया है।
जानकारी के मुताबिक, बेड़ीनाग विकासखंड में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पद पर तैनात थल के तुड़तुड़िया निवासी सुरेश देऊपा (45) वसंत पंचमी के दिन अपने इकलौते पुत्र श्रेयांस देउपा (11) का बागेश्वर के बागनाथ मंदिर में जनेऊ संस्कार कर घर लौट रहे थे। इस बीच बर्फबारी से देर शाम कांडा, हुडुमधार के पास सड़क बंद हो गई। वीपीडीओ और परिजनों ने देर रात तक सड़क खुलने का इंतजार किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सड़क नहीं खुली तो उन्होंने कांडा-रावतसेरा-बांसपटान मोटर मार्ग से घर लौटने का निर्णय लिया। राईआगर के पास उनके सीने में अचानक तेज दर्द होने लगा। परिजन उन्हें देर रात सीएचसी बेड़ीनाग लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के मुताबिक प्रथम दृष्टया अधिक ठंड पड़ने के कारण वीपीडीओ को हार्ट अटैक पड़ने की आशंका है।
वीपीडीओ के आकस्मिक निधन पर गंगोलीहाट विधायक फकीर राम टम्टा, डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल, ब्लाॅक प्रमुख संगीता चन्याल, ज्येष्ठ प्रमुख धीरज बिष्ट, जिपं सदस्य रितिक पांडे, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख रेखा भंडारी, व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत, बीडीओ बसंत पांडे, सहायक ग्राम पंचायत विकास अधिकारी योगेश पांडे, दीपक सैनी, कुलदीप बोहरा आदि ने दुख जताया है।

कमेंट
कमेंट X