{"_id":"6974f80d103a49886d091f01","slug":"snowfall-caused-problems-with-power-outages-affecting-half-the-district-due-to-broken-poles-and-power-lines-pithoragarh-news-c-230-1-pth1019-137454-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: बर्फबारी बनी मुसीबत, खंभे और लाइन टूटने से आधे जिले में गुल रही बिजली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: बर्फबारी बनी मुसीबत, खंभे और लाइन टूटने से आधे जिले में गुल रही बिजली
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Sat, 24 Jan 2026 10:19 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पिथौरागढ़। सीमांत जिले में हुई बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बर्फबारी के बाद जगह-जगह खंभे और लाइन टूटने से आधे जिले में बिजली गुल रही जिससे लाखों लोग परेशान रहे। गंगोलीहाट, बेड़ीनाग, मुनस्यारी, कनालीछीना के साथ ही जिला मुख्यालय के विभिन्न हिस्सों के लोगों को अंधेरे में रात गुजारने के लिए मजबूर होना पड़ा। खंभे और लाइन टूटने से यूपीसीएल को भी काफी नुकसान हुआ है।
बीते शुक्रवार को बर्फबारी से मुनस्यारी के सेवलाधार दराती के पास बिजली का खंभा गिर गया और लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। बोना में खंभा गिरने से ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया। कालामुनि क्षेत्र में भी लाइन पर पेड़ की टहनियां गिर गईं। थल-डीडीहाट के बीच भी लाइन में खराबी आ गई जबकि नाचनी में भी पेड़ गिरने से लाइन टूट गई। गंगोलीहाट, बेड़ीनाग और कनालीछीना ब्लॉकों को बिजली आपूर्ति करने वाली लाइनें कई जगह क्षतिग्रस्त हो गईं। इस कारण मुनस्यारी, कनालीछीना, गंगोलीहाट और बेड़ीनाग विकासखंडों में बिजली गुल रही जिससे दो लाख से अधिक की आबादी को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
पूरी रात लोग बिजली का इंतजार करते रहे लेकिन निराश होना पड़ा और हीटर और ब्लेअर नहीं चलने से ठिठुरते हुए रात गुजारनी पड़ी। बर्फबारी और बारिश के बीच यूपीसीएल के लिए क्षतिग्रस्त खंभों और लाइन को ठीक करना चुनौती बना। दूसरे दिन सुबह टीम ने लाइनों और खंभों की मरम्मत कर कनालीछीना, गंगोलीहाट और बेड़ीनाग विकासखंडों में बिजली आपूर्ति सुचारु की जिससे लोगों को राहत मिली। मुनस्यारी विकासखंड में देर शाम तक बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं हो सकी थी।
--
गणाईगंगोली के 115 गांवों में बिजली गुल
गणाईगंगोली। गणाई क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित होने से 115 गावों के ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी। सब स्टेशन कुनल्ता के एसएसओ दीपक बिष्ट ने बताया कि बर्फ गिरने से पिथौरागढ़-बेड़ीनाग लाइन में फाॅल्ट आ गया था। उन्होंने बताया कि शाम 3.30 बजे राईआगर सब स्टेशन तक बिजली पहुंच गई है। शीघ्र ही सभी जगह आपूर्ति सुचारु कर ली जाएगी।
--
चार्ज न होने से मोबाइल बंद, लोग परेशान
बर्फबारी और बारिश के बाद बिजली आपूर्ति ठप रहने से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के मोबाइल फोन चार्ज न होने से बंद हो गए। जिले के अन्य हिस्सों में दूसरे दिन बिजली आपूर्ति सुचारु होने से मोबाइल फोन में घंटी बजी तो लोगों को राहत मिली। मुनस्यारी के साथ ही नाचनी क्षेत्र के ऊंचाई वाले गांव नामिक, गिरगांव, समकोट, कोटा, दाखिम, धामीगांव आदि जगहों में लोग देर शाम तक बिजली का इंतजार करते रहे।
कोट
बर्फबारी से जगह-जगह बिजली के खंभे और लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं। अधिकांश जगह बिजली आपूर्ति सुचारु कर दी गई है। मुनस्यारी सहित कुछ हिस्सों में जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल की दी जाएगी। बर्फबारी से यूपीसीएल को भी नुकसान हुआ है इसका आकलन किया जा रहा है। - नितिन गर्खाल, ईई, यूपीसीएल, पिथौरागढ़
फोटो 24 पीटीएच 17 पी- मुनस्यारी में बर्फ से ढका विद्युत सब स्टेशन। स्रोत: विद्युत विभाग
फोटो 24 पीटीएच 18 पी- मुनस्यारी के सेविला में क्षतिग्रस्त 33 केवी विद्युत पोल। स्रोत: ग्रामीण
फोटो 24 पीटीएच 19 पी- धारचूला के गुंजी में बर्फबारी के बीच तेज हवाओं से से उखड़ा एसएसबी का सोलर पैनल। ग्रामीण
Trending Videos
बीते शुक्रवार को बर्फबारी से मुनस्यारी के सेवलाधार दराती के पास बिजली का खंभा गिर गया और लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। बोना में खंभा गिरने से ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया। कालामुनि क्षेत्र में भी लाइन पर पेड़ की टहनियां गिर गईं। थल-डीडीहाट के बीच भी लाइन में खराबी आ गई जबकि नाचनी में भी पेड़ गिरने से लाइन टूट गई। गंगोलीहाट, बेड़ीनाग और कनालीछीना ब्लॉकों को बिजली आपूर्ति करने वाली लाइनें कई जगह क्षतिग्रस्त हो गईं। इस कारण मुनस्यारी, कनालीछीना, गंगोलीहाट और बेड़ीनाग विकासखंडों में बिजली गुल रही जिससे दो लाख से अधिक की आबादी को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूरी रात लोग बिजली का इंतजार करते रहे लेकिन निराश होना पड़ा और हीटर और ब्लेअर नहीं चलने से ठिठुरते हुए रात गुजारनी पड़ी। बर्फबारी और बारिश के बीच यूपीसीएल के लिए क्षतिग्रस्त खंभों और लाइन को ठीक करना चुनौती बना। दूसरे दिन सुबह टीम ने लाइनों और खंभों की मरम्मत कर कनालीछीना, गंगोलीहाट और बेड़ीनाग विकासखंडों में बिजली आपूर्ति सुचारु की जिससे लोगों को राहत मिली। मुनस्यारी विकासखंड में देर शाम तक बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं हो सकी थी।
गणाईगंगोली के 115 गांवों में बिजली गुल
गणाईगंगोली। गणाई क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित होने से 115 गावों के ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी। सब स्टेशन कुनल्ता के एसएसओ दीपक बिष्ट ने बताया कि बर्फ गिरने से पिथौरागढ़-बेड़ीनाग लाइन में फाॅल्ट आ गया था। उन्होंने बताया कि शाम 3.30 बजे राईआगर सब स्टेशन तक बिजली पहुंच गई है। शीघ्र ही सभी जगह आपूर्ति सुचारु कर ली जाएगी।
चार्ज न होने से मोबाइल बंद, लोग परेशान
बर्फबारी और बारिश के बाद बिजली आपूर्ति ठप रहने से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के मोबाइल फोन चार्ज न होने से बंद हो गए। जिले के अन्य हिस्सों में दूसरे दिन बिजली आपूर्ति सुचारु होने से मोबाइल फोन में घंटी बजी तो लोगों को राहत मिली। मुनस्यारी के साथ ही नाचनी क्षेत्र के ऊंचाई वाले गांव नामिक, गिरगांव, समकोट, कोटा, दाखिम, धामीगांव आदि जगहों में लोग देर शाम तक बिजली का इंतजार करते रहे।
कोट
बर्फबारी से जगह-जगह बिजली के खंभे और लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं। अधिकांश जगह बिजली आपूर्ति सुचारु कर दी गई है। मुनस्यारी सहित कुछ हिस्सों में जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल की दी जाएगी। बर्फबारी से यूपीसीएल को भी नुकसान हुआ है इसका आकलन किया जा रहा है। - नितिन गर्खाल, ईई, यूपीसीएल, पिथौरागढ़
फोटो 24 पीटीएच 17 पी- मुनस्यारी में बर्फ से ढका विद्युत सब स्टेशन। स्रोत: विद्युत विभाग
फोटो 24 पीटीएच 18 पी- मुनस्यारी के सेविला में क्षतिग्रस्त 33 केवी विद्युत पोल। स्रोत: ग्रामीण
फोटो 24 पीटीएच 19 पी- धारचूला के गुंजी में बर्फबारी के बीच तेज हवाओं से से उखड़ा एसएसबी का सोलर पैनल। ग्रामीण

कमेंट
कमेंट X