{"_id":"697507bf0517cfe7560b2269","slug":"female-devotee-fingers-were-broken-at-banke-bihari-temple-in-mathura-2026-01-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: बांकेबिहारी मंदिर में सेवायतों की दबंगई...महिला श्रद्धालु की अंगुलियां तोड़ीं, सुरक्षा गार्ड को पीटा; FIR","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बांकेबिहारी मंदिर में सेवायतों की दबंगई...महिला श्रद्धालु की अंगुलियां तोड़ीं, सुरक्षा गार्ड को पीटा; FIR
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:06 AM IST
विज्ञापन
सार
मथुरा के बांकेबिहारी में महिला श्रद्धालु से बदसलूकी का मामला सामने आया है। सेवायत पर आरोप है कि उसने महिला श्रद्धालु का हाथ मरोड़ दिया। इससे महिला की दो अंगुलियां टूट गईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करते श्रद्धालु।
विज्ञापन
विस्तार
वृंदावन के श्रीबांकेबिहारी मंदिर में शुक्रवार को श्रद्धालु महिला और गोस्वामी के बीच हुए विवाद में घायल महिला ने सेवायत गोस्वामी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर, सितारगंज निवासी सुमित्रा शुक्रवार सुबह श्रीबांकेबिहारी मंदिर दर्शन करने पहुंची थीं। तभी मंदिर प्रांगण में लगी रेलिंग के गेट पर जाने के लिए उन्होंने कदम आगे बढ़ाए। महिला का आरोप है कि तभी वहां मौजूद मोहित गोस्वामी ने उसका हाथ पकड़ कर मरोड़ दिया। कहा कि पैसे दोगी तो दर्शन कराएंगे अन्यथा दर्शन नहीं करने देंगे।
गोस्वामी ने महिला श्रद्धालु को जान से मारने की धमकी दी है। महिला श्रद्धालु का हाथ टूट जाने पर मंदिर में मौजूद चिकित्सा टीम ने उनका प्राथमिक उपचार किया और जिला संयुक्त चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। यहां डॉक्टर ने हाथ की दो अंगुलियों में फ्रैक्चर बताया है। सीओ सदर पीतम पाल सिंह ने बताया कि महिला श्रद्धालु की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर, सितारगंज निवासी सुमित्रा शुक्रवार सुबह श्रीबांकेबिहारी मंदिर दर्शन करने पहुंची थीं। तभी मंदिर प्रांगण में लगी रेलिंग के गेट पर जाने के लिए उन्होंने कदम आगे बढ़ाए। महिला का आरोप है कि तभी वहां मौजूद मोहित गोस्वामी ने उसका हाथ पकड़ कर मरोड़ दिया। कहा कि पैसे दोगी तो दर्शन कराएंगे अन्यथा दर्शन नहीं करने देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
गोस्वामी ने महिला श्रद्धालु को जान से मारने की धमकी दी है। महिला श्रद्धालु का हाथ टूट जाने पर मंदिर में मौजूद चिकित्सा टीम ने उनका प्राथमिक उपचार किया और जिला संयुक्त चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। यहां डॉक्टर ने हाथ की दो अंगुलियों में फ्रैक्चर बताया है। सीओ सदर पीतम पाल सिंह ने बताया कि महिला श्रद्धालु की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
गोस्वामी ने सुरक्षा गार्ड को पीटा, गालियां दीं
श्रीबांकेबिहारी मंदिर के प्रवेश द्वार दो पर मंदिर की ओर से तैनात सुरक्षा गार्ड के साथ मंदिर के सेवायत गोस्वामी ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी। सुरक्षा गार्ड ने वहां मौजूद पुलिसकर्मी से शिकायत की, लेकिन पुलिसकर्मी ने किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी। इस मामले में पीड़ित सुरक्षा गार्ड ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
श्रीबांकेबिहारी मंदिर के प्रवेश द्वार दो पर मंदिर की ओर से तैनात सुरक्षा गार्ड के साथ मंदिर के सेवायत गोस्वामी ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी। सुरक्षा गार्ड ने वहां मौजूद पुलिसकर्मी से शिकायत की, लेकिन पुलिसकर्मी ने किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी। इस मामले में पीड़ित सुरक्षा गार्ड ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
शनिवार सुबह श्रीबांकेबिहारी मंदिर के गेट दो पर राजस्थान सिक्योरिटी एजेंसी की ओर से सुरक्षा गार्ड सादाबाद के नगला चांद निवासी अनिल कुमार तैनात थे। कोतवाली में दी तहरीर में सुरक्षा गार्ड ने आरोप लगाया है कि वहां आए मंदिर के वृद्ध सेवायत गोस्वामी उनसे गाली गलौज करने लगे और डंडा मार दिया। जब सुरक्षा गार्ड ने इसका कारण गोस्वामी से पूछा तो उन्होंने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में वहां तैनात पुलिसकर्मी से जब सुरक्षा गार्ड ने शिकायत की तो पुलिसकर्मी ने भी कोई सहायता नहीं। जिस समय सुरक्षा गार्ड से गाली गलौज और मारपीट हुई, उस समय वहां राजस्थान सिक्योरिटी एजेंसी की ओर से सुरक्षा गार्ड राहुल शर्मा एवं ज्योति शर्मा भी तैनात थीं।
सीओ सदर पीतम पाल सिंह ने बताया कि सुरक्षा गार्ड के साथ हुई गाली गलौज एवं मारपीट की घटना की तहरीर आई है। जांच की जा रही है। इस मामले में आरोपी गोस्वामी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें-24 घंटे में एक और रंगबाजी: जेल से छूटे बदमाश ने की फायरिंग, युवक से मारपीट; 20 रुपये के विवाद में की थी हत्या
सीओ सदर पीतम पाल सिंह ने बताया कि सुरक्षा गार्ड के साथ हुई गाली गलौज एवं मारपीट की घटना की तहरीर आई है। जांच की जा रही है। इस मामले में आरोपी गोस्वामी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें-24 घंटे में एक और रंगबाजी: जेल से छूटे बदमाश ने की फायरिंग, युवक से मारपीट; 20 रुपये के विवाद में की थी हत्या
