सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Republic Day Parade: Avoid coming to New Delhi and Central Delhi tomorrow

Republic Day Parade: कल नई और मध्य दिल्ली आने से बचें, आज शाम से यातायात प्रतिबंध लागू... रात 9 बजे बॉर्डर सील

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Sun, 25 Jan 2026 02:15 AM IST
विज्ञापन
सार

दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों से अपील कि वह कल नई दिल्ली और मध्य दिल्ली आने से बचें। आसमान से भी समारोह पर नजर रखी जाएगी।

Republic Day Parade: Avoid coming to New Delhi and Central Delhi tomorrow
गणतंत्र दिवस परेड, file pic - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गणतंत्र दिवस की परेड कल सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लाल किला तक जाएगी। मार्ग पर परेड के सुचारू संचालन के लिए व्यापक यातायात व्यवस्था के इंतजाम किए गए है। परेड के दौरान किसी को रूट क्रॉस करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों से अपील कि वह कल नई दिल्ली और मध्य दिल्ली आने से बचें। आसमान से भी समारोह पर नजर रखी जाएगी।

Trending Videos


परेड का रूट ये है
परेड विजय चौक - कर्तव्यपथ - सी-हेक्सागन - गोलचक्कर, गोल चक्कर नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा -तिलकमार्ग - बहादुर शाह जफरमार्ग - नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए लाल किला पहुंचेगी। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के लिए मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


आज शाम से यातायात पर प्रतिबंध

  • 25 जनवरी को शाम 5 बजे से परेड खत्म होने तक विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्यपथ पर आवागमन की अनुमति नही होगी 
  • 25 जनवरी को 8 बजे से रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर परेड समाप्त होने तक कर्तव्यपथ की ओर यातायात की अनुमति नही होगी
  • सी-हेक्सागन-इंडिया गेट, 26 जनवरी को सुबह 9.15 बजे से परेड के तिलक मार्ग पार (क्रॉस) होने तक यातायात के लिए बंद रहेगा
  • 26 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से तिलकमार्ग, बी.एस.जेड मार्ग और सुभाष मार्ग पर दोनों दिशाओं में यातायात की अनुमति नहीं होगी

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए
दक्षिणी दिल्ली से-धौलाकुआं - वंदेमात्रम - पंचकुइयां रोड - आउटर सर्कल कनॉट प्लेस - पहाडग़ंज की ओर के लिए चेम्सफोर्ड रोड या अजमेरी गेट की ओर के लिए मिंटो रोड - भवभूतिमार्ग।
पूर्वी दिल्ली से- आईएसबीटी ब्रिज के माध्यम से बुलेवार्ड रोड - रानी झाँसी फ्लाईओवर -राउन्डअवाउट झंडेवालान - डी.बी. गुप्ता रोड - शीला सिनेमा रोड - पहाडग़ंज ब्रिज और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचें।

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए
दक्षिणी दिल्ली से: रिंग रोड-आश्रम चौक - सराय काले खां - रिंग रोड, राजघाट - रिंग रोड - चौक यमुना बाजार - एस.पी. मुखर्जी मार्ग - छत्ता रेल, कोडिया ब्रिज और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचें।
उत्तरी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले लोगों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं होगा, फिर भी यह सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और संभावित देरी से बचने के लिए अपने गंतव्य तक पहुँचने के लिए पर्याप्त अतिरिक्त समय लेकर चले।

बसें यहां खत्म हो जाएंगी
सिटी बस सेवाओं की आवाजाही निम्नलिखित बिंदुओं पर समाप्त होंगी।
पार्क स्ट्रीट/उद्यानमार्ग, आराम बाग रोड (पहाडग़ंज),आर/ए कमला मार्केट, दिल्ली सचिवालय (आई जी स्टेडियम),प्रगति मैदान (भैरों रोड) 6. हनुमान मंदिर (यमुना बाजार),मोरी गेट, आईएसबीटी कश्मीरी गेट,आईएसबीटी सराय काले खां 10 तीस हजारी कोर्ट

अंतरराज्यीय बसें

  • गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम जाने वाली बसें एनएच-24, रिंग रोड से होकर भैरों रोड पर समाप्त होंगी
  • एनएच-24 से आने वाली बसें रोड नंबर 56 पर दाहिनी ओर मुड़ेंगी और आईएसबीटी आनंदविहार पर समाप्त होंगी
  • गाजियाबाद की ओर से आने वाली बसों को मोहन नगर से वजीराबाद ब्रिज के लिए भोपराचुंगी की ओर मोड़ दिया जाएगा
  • धौलाकुआं की ओर से आने वाली सभी अंतरराज्यीय बसें धौलाकुआं पर समाप्त हो जाएंगी

आज दिल्ली की सीमाएं सील हो जाएंगी
25 जनवरी को रात नौ बजे से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड समाप्त होने तक किसी भी भारी व हल्के वाहनों को दिल्ली की सीमाओं में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इनमें आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन शामिल नहीं है।

आम जनता हेल्प डेस्क से लें जानकारी
अगर आप गणतंत्र दिवस समारोह में जा रहे हैं तो हेल्प डेस्क से जरूर संपर्क कर लें। गणतंत्र दिवस समारोह के चारों तरफ 12 हेल्प डेस्क लगाई जाएंगी। इन हेल्प डेस्क पर एक स्थानीय थाने का पुलिसकर्मी, एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी और एक एनसीसी का जवान तैनात होगा। हेल्प डेस्क से संपर्क करने पर पता लगा जाएगा कि रूट क्या है, आपको अपनी सीट तक कैसे जाना है और कहां पाकिंग है। यहां तैनात जवान समारोह में आने वाले लोगों को पूरी जानकारी देंगे। इससे दर्शकों को भटकना नहीं पड़ेगा।

12 सहायता डेस्क निम्नलिखित स्थानों पर स्थापित किए जाएंगे
मोती लाल नेहरू प्लेस गोल चक्कर, सुनहरी मस्जिद गोल चक्कर, मान सिंह गोल चक्कर, जीपीओ गोल चक्कर, जसवंत सिंह गोल चक्कर, विंडसर प्लेस गोल चक्कर, मंडी हाउस गोल चक्कर, क्यू-पॉइंट, तीन-मूर्ति गोल चक्कर, जनपथ/डॉ. राजेंद्र प्रसाद रोड क्रॉसिंग, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, गेट नंबर-14 और पालिका पार्किंग कनॉट प्लेस, नई दिल्ली।

रास्ते पता करने के लिए वीडियो करें स्कैन
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गणतंत्र दिवस के चार वीडियो जारी की हैं। पास पर बने बार कोड को स्कैन करने से ये वीडियो अपने आप खुल जाएंगे। वीडियो से समारोह में एंक्लोजर तक जाने का रास्ता, पाार्किंग व सीट के बार में पूरी जानकारी मिल जाएगी।

पहली बार कार कॉलिंग सिस्टम लागू
पुलिस उपायुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस पर कार कॉलिंग सिस्टम लागू किया जाएगा। एक पुलिसकर्मी उस जगह पर तैनात किया जाएगा तो जहां से कार पार्किंग से आकर संबंधित व्यक्ति को पिक करेगी। इस सिस्टम के तैनात अब जब संबंधित व्यक्ति रोड पर आ जाएगा तब एनाउसमेंट कर उसकी कार को वहां बुलाया जाएगा। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि ये सिस्टम चार एंक्लोजर गंड़क, गंगा, घाघरा और पेनार के लिए लागू किया जाएगा।

इन जगह बनी पार्किंग में कार कॉलिंग सिस्टम
कर्तव्य भवन(पार्किंग लेवल-10), वाणिज्य भवन (पार्किंग लेवल-7), उद्योग भवन (पार्किंग लेवल-2बी) और निर्माण भवन (पार्किंग लेवल-2 ए)।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed