सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Special Cell sent five dummy terrorists, security personnel could not catch four

राम भरोसे: गणतंत्र दिवस परेड में स्पेशल सेल ने भेजे पांच डमी आतंकी, चार को पकड़ ही नहीं सके सुरक्षाकर्मी!

पुरुषोत्तम वर्मा, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Sun, 25 Jan 2026 03:32 AM IST
विज्ञापन
सार

खामी उजागर होने पर पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने सभी जवानों को फटकार लगाई और मुस्तैदी से ड्यूटी करने की हिदायत दी है।

Special Cell sent five dummy terrorists, security personnel could not catch four
republic day parade, file - फोटो : डीडी न्यूज
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गणतंत्र दिवस परेड पर आतंकी हमले की धमकी के बीच फुल ड्रेस रिहर्सल परेड की सुरक्षा को धता बताते हुए डमी आतंकी परेड तक पहुंच गए। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी उन्हें पकड़ नहीं पाए। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की ओर से की गई इस मॉक ड्रिल में यह खामी उजागर होने पर पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने सभी जवानों को फटकार लगाई और मुस्तैदी से ड्यूटी करने की हिदायत दी है। सुरक्षा एजेंसियां पहले से और अधिक सतर्क हो गई हैं।

Trending Videos


दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि परेड में डमी आतंकी दो बार घुसे थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने समारोह की सुरक्षा को चेक करने के लिए ये डमी आतंकी भेजे थे। 21 जनवरी को परेड की रिहर्सल के दौरान भी दो डमी आतंकी भेजे गए थे जो परेड में घुस गए थे। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ पुलिस सूत्रों का कहना है कि इन डमी आतंकियों को कोई नहीं पकड़ पाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


 ये दोनों डमी आतंकी सैल्यूट डायस (जनपथ-मानसिंह के बीच, दक्षिणी दिशा की तरफ) तक भी पहुंच गए। खास बात ये है कि इन डमी आतंकियों के पास न तो किसी तरह का पहचान पत्र था और न ही ड्यूटी आदि की कोई पर्ची। इसके बावजूद वहां तक पहुंचना सुरक्षा की बड़ी खामी की ओर इशारा करता है। गणतंत्र दिवस की शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल परेड हुई थी। 

स्पेशल सेल ने पांच डमी आतंकी भेजे। इनमें से तीन डमी आतंकी तीन अलग-अलग एंक्लोजर में गए। चौथी डमी आतंकी सैल्यूट डायस की ओर गया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पांच में चार डमी आतंकी पकड़े नहीं गए। ये आतंकी सभी जगह घूम कर आ गए। अब गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा में सेंध का ये मामला सुरक्षा व्यवस्था पर उठा रहा है।

पुलिस आयुक्त ने ली क्लास
समारोह की सुरक्षा में सेंध का मामला संज्ञान में आने पर दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने 23 जनवरी की शाम ब्रीफिंग के लिए सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों को बुलाया। पुलिस आयुक्त ने कहा कि सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी ठीक से व अलर्ट होकर करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed