{"_id":"6974e3002e8dfdfcf8015604","slug":"two-snatchers-arrested-after-an-encounter-one-sustained-a-gunshot-wound-to-the-leg-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Encounter: मुठभेड़ के बाद दो झपटमार गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली, पिस्तौल और कारतूस बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Encounter: मुठभेड़ के बाद दो झपटमार गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली, पिस्तौल और कारतूस बरामद
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 24 Jan 2026 08:50 PM IST
विज्ञापन
सार
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त डा. हेमंत तिवारी ने बताया कि एएटीएस प्रभारी अजय दलाल को 23 जनवरी को रात लगभग 11 बजे, कई स्नैचिंग मामलों में शामिल एक बदमाश के बारे में खबर मिली।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
दक्षिण-पूर्व जिले के वाहन चोरी निरोधक दस्ते (एएटीएस) और पुल प्रह्लाद थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो झपटमारों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। एक झपटमार सतीश भाटी (22 साल) के पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके कब्जे से 6 मोबाइल फोन, एक .32 एमएम की अत्याधुनिक पिस्तौल व एक कारतूस बरामद किया है। इसके अलावा स्नैचिंग की वारदातों में इस्तेमाल की जाने वाली एक पल्सर बाइक भी आरोपियों के पास से बरामद हुई है।
Trending Videos
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त डा. हेमंत तिवारी ने बताया कि एएटीएस प्रभारी अजय दलाल को 23 जनवरी को रात लगभग 11 बजे, कई स्नैचिंग मामलों में शामिल एक बदमाश के बारे में खबर मिली। सूचना के बाद पुल प्रह्लादपुर थानाध्यक्ष महेंद्र प्रताप, जांच इंस्पेक्टर सुनील और एएटीएस प्रभारी अजय दलाल की टीम ने दिल्ली, महरौली में घेराबंदी की। पुलिस ने बदमाश को देखा तो उसने मौके से भागने की कोशिश की। इस चक्कर में उसकी बाइक फिसल गई और वह सड़क पर गिर गया। आरोपी सतीश भाटी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर गोली चला दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जवाबी कार्रवाई में एसआई सूरज और हवलदार जितेंद्र ने आत्मरक्षा में तीन राउंड फायरिंग की। इसके बाद आरोपी को काबू कर लिया गया। किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई। आरोपी की पहचान गली नंबर 17, पुल प्रहलाद पुर, दिल्ली निवासी सतीश भाटी (22) को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर उसके साथी अभिषेक (20) को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी सतीश भाटी ने 22 जनवरी को एक ही दिन में कालकाजी, पुल प्रह्लादपुर, अमर कॉलोनी और ओखला में झपटमारी की चार वारदातों को अंजाम दिया था। इससे जिला पुलिस की नींद उड़ गई। इसके खिलाफ पहले से ही आर्म्स एक्ट के 2 मामले हैं। आरोपी अभिषेक पहले दो बार निवारक कार्रवाई के तहत हिरासत में लिया गया है।