{"_id":"69750265df35e896cf04a0e0","slug":"a-bag-containing-jewelry-worth-millions-of-rupees-went-missing-from-a-metro-station-police-have-recovered-it-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi: चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के स्कैनिंग मशीन से गायब लाखों के गहने का बैग बरामद, नोएडा की छात्रा ले गई थी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के स्कैनिंग मशीन से गायब लाखों के गहने का बैग बरामद, नोएडा की छात्रा ले गई थी
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:03 PM IST
विज्ञापन
सार
22 जनवरी को कश्मीरी गेट थाना पुलिस को गहने बनाने वाले कारीगर अचिंत्य घोष ने चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के स्कैनिंग मशीन से लाखों के गहने चोरी होने की शिकायत की। पीड़ित ने बताया कि वह गहने को बनाने के बाद पीतमपुरा के एक ज्वेलर के पास जा रहा था।
Delhi police
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के स्कैनिंग मशीन से लाखों के गायब गहने को पुलिस ने बरामद कर लिया है। बैग को नोएडा की रहने वाली एक स्नातक की छात्रा अपने साथ ले गई थी। तकनीकी जांच कर पुलिस आरोपी छात्रा के पास पहुंची और उससे पूछताछ की। अपने साथ लाए सामान को किसी को नहीं बताने का कारण नहीं बता पाने पर पुलिस ने छात्रा को पाबंद कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Trending Videos
मेट्रो पुलिस उपायुक्त कुशल पाल सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को कश्मीरी गेट थाना पुलिस को गहने बनाने वाले कारीगर अचिंत्य घोष ने चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के स्कैनिंग मशीन से लाखों के गहने चोरी होने की शिकायत की। पीड़ित ने बताया कि वह गहने को बनाने के बाद पीतमपुरा के एक ज्वेलर के पास जा रहा था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने छानबीन करने के बाद मामला दर्ज कर लिया। उप निरीक्षक अरुण के नेतृत्व में टीम ने चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। जिसमें देखा गया कि गुलाबी जैकेट और काली पैंट पहनी एक महिला ने बैग लिया और मिलेनियम सिटी सेंटर की ओर जाने वाली मेट्रो ट्रेन में सवार हो गई। बाराखंभा मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के फुटेज की जांच में पता चला कि आरोपी महिला नोएडा सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन पर उतरी और गेट नंबर 2 से बाहर निकली।
विज्ञापन
विज्ञापन
तकनीकी और स्थानीय जांच के आधार पर पुलिस ने बीएससी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही छात्रा हिना की पहचान कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने बताया कि वह अपनी चचेरी बहन की शादी के सिलसिले में खरीदारी के लिए अपने परिवार के सदस्यों के साथ चांदनी चौक मार्केट गई थी। मेट्रो स्टेशन पर सामान की स्कैनिंग के दौरान उसने शिकायतकर्ता का एक अतिरिक्त बैग अपने साथ ले लिया और उसे घर ले गई। पूछताछ के दौरान वह इस बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई कि उसने लाए गए सामान के बारे में किसी को क्यों नहीं बताया। पुलिस ने उसके पास से बैग बरामद कर लिया। जिसमें 20 लाख के गहने थे। पुलिस ने इस मामले में छात्रा को पाबंद कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है।