{"_id":"69751b7f1a0b87dba8053a1a","slug":"delhi-one-drowned-in-the-yamuna-canal-search-operation-underway-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi: मूर्ति विसर्जन के लिए पहुंचे पांच-छह लोगों में से एक यमुना नहर में डूबा, तलाश के लिए अभियान जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: मूर्ति विसर्जन के लिए पहुंचे पांच-छह लोगों में से एक यमुना नहर में डूबा, तलाश के लिए अभियान जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:50 AM IST
विज्ञापन
सार
पूर्वी दिल्ली के डीएम अमोल श्रीवास्तव ने बताया कि रात करीब 8 बजे यूपी पुलिस को यमुना नहर में डूबने की घटना की सूचना मिली। तब से बचाव अभियान जारी है।
सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन
विस्तार
यमुना नहर में एक आदमी के डूबने की खबर है। उसकी तलाश की जा रही है। पूर्वी दिल्ली के डीएम अमोल श्रीवास्तव ने बताया कि रात करीब 8 बजे यूपी पुलिस को यमुना नहर में डूबने की घटना की सूचना मिली। तब से बचाव अभियान जारी है। करीब 8:30 बजे एनडीआरएफ को भी बुलाया गया।
श्रीवास्तव के अनुसार यूपी एसडीआरएफ और दिल्ली डीडीएमए की टीमें भी यहां बचाव कार्य में लगी हुई हैं। बताया जा रहा है कि 5-6 लोग मूर्ति विसर्जन के लिए यहां आए थे। उनमें से एक के फिसलने की खबर है। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। यह यमुना नहर है, जो दिल्ली और यूपी की सीमा के साथ बहती है। धारा काफी तेज लग रही है। अभियान जारी है।
Trending Videos
#WATCH | Delhi | East Delhi DM Amol Srivastava says, "Around 8 PM, the UP Police received a call about a drowning incident in the Yamuna Canal. A rescue operation has been underway since then... Around 8.30 PM, the NDRF was also called in. In addition, the UP SDRF and the Delhi… pic.twitter.com/Ujovg0zxtZ
— ANI (@ANI) January 24, 2026
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रीवास्तव के अनुसार यूपी एसडीआरएफ और दिल्ली डीडीएमए की टीमें भी यहां बचाव कार्य में लगी हुई हैं। बताया जा रहा है कि 5-6 लोग मूर्ति विसर्जन के लिए यहां आए थे। उनमें से एक के फिसलने की खबर है। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। यह यमुना नहर है, जो दिल्ली और यूपी की सीमा के साथ बहती है। धारा काफी तेज लग रही है। अभियान जारी है।