Delhi: अब शास्त्री पार्क में गोली मारकर युवक की हत्या, छानबीन शुरू; फोरेंसिक टीमों ने मौके का किया मुआयना
शनिवार रात शास्त्री पार्क में एक शख्स की हत्या कर दी गई। उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि शनिवार रात करीब 11:24 बजे शास्त्री पार्क पुलिस स्टेशन में गोलीबारी की घटना की सूचना मिली। बुलंद मस्जिद के पास घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि पीड़ित समीर उर्फ मुस्तकीम उर्फ कामू पहलवान (32 वर्ष), पिता अलीमुद्दीन, निवासी बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क, को उसके परिवारवाले पहले ही जेपीसी अस्पताल ले जा चुके थे। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Delhi | North East district DCP Ashish Mishra says, "On 24.01.26, at about 23:24 hrs, a firing incident was reported at PS Shastri Park. Upon reaching the spot in the area of Buland Masjid, it was found that the victim, Sameer@ Mustakim @ Kamoo Pehlwan (32 years), S/o…
— ANI (@ANI) January 24, 2026
उपायुक्त ने बताया कि फोरेंसिक टीमों ने घटनास्थल का मुआयना किया और सबूत जुटाए। शास्त्री पार्क पुलिस स्टेशन में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें तैनात कर दी गई हैं।