मिर्जापुर धर्मांतरण: मास्टरमाइंड इमरान दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, दुबई जाने की फिराक में था; लाया जा रहा UP
यूपी स्थित मिर्जापुर के जिम में चल रहे धर्मांतरण के खेल में शामिल मास्टरमाइंड इमरान को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक इमरान को शुक्रवार रात को दबोच लिया गया था। इसके ऊपर 25 हजार का ईनाम भी घोषित है।
विस्तार
यूपी के मिर्जापुर स्थित जिम में दोस्ती कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमैल करने और धर्मांतरण के मुख्य सरगना इमरान खान परिवार के साथ दुबई भागते समय शुक्रवार की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन विभाग ने पकड़कर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया। दिल्ली में इमरान के पकड़े जाने पर मिर्जापुर पुलिस शनिवार की सुबह दिल्ली पहुंच कर ट्रांजिट रिमांड पर इमरान को लेकर मिर्जापुर आ रही है। मिर्जापुर में न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लेगी। मामले का खुलासा डीआईजी सोमेन बर्मा ने शनिवार की शाम पुलिस लाइन स्थित सभागर में पत्रकार वार्ता कर दिया।
छह आरोपियों को हुई गिरफ्तारी
डीआईजी सोमेन बर्मा ने बताया कि जिम में धर्मांतरण मामले में छह आरोपियों की गिफ्तारी की गई थी। छानबीन में पता चला कि केजीएन जिम की चेन इमरान ने शुरू की। इसके बाद जिम को अपने भाई जहीर व जीजा सादाब को दे दिया। खुद प्रॉपर्टी का काम करने लगा। मामले में मुख्य सरगना इमरान खान और उसके भाई असफाक उर्फ लकी अली खान को गिरफ्तार करने के लिए चार टीमें लगाई गईं।
भारत छोड़ने के मिले थे इनपुट
खुफिया विभाग से सूचना मिली कि इमरान खान व लकी अली खान भारत छोड़कर जाने वाले हैं। इसके बाद लुक आउट नोटिस जारी किया गया। जिसे देश के सभी एयरपोर्ट, बंदरगाह और बार्डर सिक्योरिटी फोर्स को भेजा गया। 23 जनवरी को इमरान अपने परिवार के साथ दिल्ली एयरपार्ट से दुबई भागने वाला था। जहां इमीग्रेशन विभाग ने पकड़ लिया। उसके साथ उसके पत्नी और बच्चे भी थे। उसे दिल्ली पुलिस को हैंडओवर कर दिया।
दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरान के साथ थी पत्नी और बच्चे
दिल्ली पुलिस की सूचना पर मिर्जापुर की देहात कोतवाली पुलिस फ्लाइट से दिल्ली रवाना हुई। शनिवार की सुबह दिल्ली पहुंचकर इमरान को पटियाला कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। वहां पर ट्रांजिट रिमांड बनवाकर सड़क मार्ग से मिर्जापुर लेकर आया जा रहा है। मिर्जापुर आने पर उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट के कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहां से पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी। पूछताछ के बाद जो जानकारी मिलेगी। उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उधर, डीआईजी की प्रेस वार्ता से पहले इमरान की पत्नी का वीडियो भी वायरल हुआ। जिसमें वह बता रही है कि सालगिरह मनाने दुबई जाने से पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ लिया गया। दिल्ली पुलिस ने पति को मिर्जापुर पुलिस को सौंपा है। मिर्जापुर पुलिस कुछ नहीं बता रही है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.