{"_id":"6974c7e6c790bdac1a0dd799","slug":"a-young-man-was-shot-dead-in-a-cafe-the-accused-claimed-in-the-video-that-he-had-taken-revenge-for-a-fight-delhi-ncr-news-c-340-1-del1004-121535-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi NCR News: कैफे में युवक को गोलियों से भूना, आरोपी ने वीडियो में कहा-बदला पूरा हुआ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi NCR News: कैफे में युवक को गोलियों से भूना, आरोपी ने वीडियो में कहा-बदला पूरा हुआ
विज्ञापन
विज्ञापन
-वेलकम के मौजपुर में स्थित है मिस्टर किंग लॉन्ज एंड कैफे में हुई वारदात, परिवार ने कहा-पैसे के लिए की गई हत्या
- आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर जुर्म कबूला, पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। राजधानी में हाईअलर्ट के बाद भी वेलकम के मौजपुर स्थित मिस्टर किंग लॉन्ज एंड कैफे में शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने एक युवक को गोलियों से भून दिया। मृतक की शिनाख्त फैजान के रूप में हुई है। उसे तीन गोली लगी है। एक गोली उसके सिर के आर-पार हो गई, जबकि दो गोली उसके सीने में लगी है। परिवार वालों ने मोइन कुरैशी नाम के युवक और उसके पिता पर उधार में दिए पैसे वापस मांगने पर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं मामले में उस समय नया मोड़ आया, जब आरोपी मोइन ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उसने मृतक के पिटाई करने का बदला लेने की बात कही। पुलिस ने हत्या का केस किया हैै।
उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10.28 बजे वेलकम थाना पुलिस को मौजपुर स्थित मिस्टर किंग लाउंज और कैफे में गोली चलने की जानकारी मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एक घायल व्यक्ति मिला। पहचान वेलकम की जनता मजदूर कॉलोनी निवासी 24 साल के फैजान उर्फ फज्जी के रूप में हुई। उसके सिर और सीने में गोली लगी थी। पुलिस तुरंत उसे जीटीबी अस्पताल लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में पता चला कि फैजान अपने पिता सेहरोज आलम, मां, दो भाई के साथ जनता मजदूर कॉलोनी में रहता था। शुक्रवार रात दोस्तों के साथ कैफे में आया था। इसी दौरान मोइन नाम का युवक वहां पहुंचा और ताबड़तोड़ गोली चलाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का केस किया है।
35 हजार रुपये को लेकर हुआ विवाद
फैजान के भाई सलमान ने बताया कि फैजान ने अपने एक जानकार मोइन कुरैशी को 35 हजार रुपये उधार दिए थे। पैसे वापस मांगने की बात पर पिछले साल जून-जुलाई में दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। भाई ने आरोप लगाया कि आरोपी ने पहले उसके भाई के सीने और फिर सिर में गोली मारी। इसके साथ ही उस पर चाकू से भी हमला किया। फैजान अक्सर अपने दोस्तों से बातचीत करने के लिए कैफे में जाता था।
मारपीट का बदला लेने के लिए की हत्या
हत्या के बाद आरोपी मोइन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है। वीडियो में आरोपी कहता है कि उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। इसमें उसके किसी दोस्त और पिता का कोई हाथ नहीं है। उसने कहा कि मृतक का भाई पैसे की बात कर रहा है, लेकिन पैसे से कोई मामला नहीं है। उनके बीच काफी लंबे समय से दुश्मनी चल रही थी। चार पांच महीने पहले मृतक ने हाथ छोड़ा था, जिसका बदला लेने के लिए उसने उसकी हत्या कर दी।
Trending Videos
- आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर जुर्म कबूला, पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। राजधानी में हाईअलर्ट के बाद भी वेलकम के मौजपुर स्थित मिस्टर किंग लॉन्ज एंड कैफे में शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने एक युवक को गोलियों से भून दिया। मृतक की शिनाख्त फैजान के रूप में हुई है। उसे तीन गोली लगी है। एक गोली उसके सिर के आर-पार हो गई, जबकि दो गोली उसके सीने में लगी है। परिवार वालों ने मोइन कुरैशी नाम के युवक और उसके पिता पर उधार में दिए पैसे वापस मांगने पर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं मामले में उस समय नया मोड़ आया, जब आरोपी मोइन ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उसने मृतक के पिटाई करने का बदला लेने की बात कही। पुलिस ने हत्या का केस किया हैै।
उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10.28 बजे वेलकम थाना पुलिस को मौजपुर स्थित मिस्टर किंग लाउंज और कैफे में गोली चलने की जानकारी मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एक घायल व्यक्ति मिला। पहचान वेलकम की जनता मजदूर कॉलोनी निवासी 24 साल के फैजान उर्फ फज्जी के रूप में हुई। उसके सिर और सीने में गोली लगी थी। पुलिस तुरंत उसे जीटीबी अस्पताल लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में पता चला कि फैजान अपने पिता सेहरोज आलम, मां, दो भाई के साथ जनता मजदूर कॉलोनी में रहता था। शुक्रवार रात दोस्तों के साथ कैफे में आया था। इसी दौरान मोइन नाम का युवक वहां पहुंचा और ताबड़तोड़ गोली चलाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का केस किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
35 हजार रुपये को लेकर हुआ विवाद
फैजान के भाई सलमान ने बताया कि फैजान ने अपने एक जानकार मोइन कुरैशी को 35 हजार रुपये उधार दिए थे। पैसे वापस मांगने की बात पर पिछले साल जून-जुलाई में दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। भाई ने आरोप लगाया कि आरोपी ने पहले उसके भाई के सीने और फिर सिर में गोली मारी। इसके साथ ही उस पर चाकू से भी हमला किया। फैजान अक्सर अपने दोस्तों से बातचीत करने के लिए कैफे में जाता था।
मारपीट का बदला लेने के लिए की हत्या
हत्या के बाद आरोपी मोइन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है। वीडियो में आरोपी कहता है कि उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। इसमें उसके किसी दोस्त और पिता का कोई हाथ नहीं है। उसने कहा कि मृतक का भाई पैसे की बात कर रहा है, लेकिन पैसे से कोई मामला नहीं है। उनके बीच काफी लंबे समय से दुश्मनी चल रही थी। चार पांच महीने पहले मृतक ने हाथ छोड़ा था, जिसका बदला लेने के लिए उसने उसकी हत्या कर दी।