{"_id":"6974eb8cc03e4a03fc0f94ed","slug":"two-snatchers-arrested-for-snatching-money-from-a-woman-delhi-ncr-news-c-340-1-del1004-121588-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi NCR News: महिला से झपटमारी करने वाले दो झपटमार गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi NCR News: महिला से झपटमारी करने वाले दो झपटमार गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली।
न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने दो झपटमारों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने फोन और बाइक बरामद की है। पहचान सेक्टर-62 नोएडा निवासी भूपेंद्र और खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद निवासी नरेश के रूप में हुई है। भूपेंद्र कार सर्विस सेंटर में सुपरवाइजर और नरेश कार सर्विस सेंटर में क्लीनर का काम करता है। पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि 20 जनवरी को बाल भारती पब्लिक स्कूल के लालबत्ती पर झपटमारी की शिकायत मिली। महिला शिकायतकर्ता ने बताया कि वह नोएडा सेक्टर-12 की ओर ई-रिक्शा में यात्रा कर रही थी, तभी लालबत्ती पर बाइक सवार बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
Trending Videos
नई दिल्ली।
न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने दो झपटमारों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने फोन और बाइक बरामद की है। पहचान सेक्टर-62 नोएडा निवासी भूपेंद्र और खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद निवासी नरेश के रूप में हुई है। भूपेंद्र कार सर्विस सेंटर में सुपरवाइजर और नरेश कार सर्विस सेंटर में क्लीनर का काम करता है। पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि 20 जनवरी को बाल भारती पब्लिक स्कूल के लालबत्ती पर झपटमारी की शिकायत मिली। महिला शिकायतकर्ता ने बताया कि वह नोएडा सेक्टर-12 की ओर ई-रिक्शा में यात्रा कर रही थी, तभी लालबत्ती पर बाइक सवार बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।