सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Pithoragarh News ›   The high Himalayan peaks shine like silver after snowfall.

Pithoragarh News: बर्फबारी के बाद चांदी सी चमकने लगीं उच्च हिमालयी चोटियां

संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़ Updated Sat, 24 Jan 2026 10:39 PM IST
विज्ञापन
The high Himalayan peaks shine like silver after snowfall.
विज्ञापन

Trending Videos
पिथौरागढ़/मुनस्यारी/धारचूला। वसंती पंचमी पर्व पर हुए सीजन के पहले हिमपात से हिमालय की चोटियां चांदी की तरह सफेद चमकने लगी हैं। उच्च हिमालय से बादल हटने और मौसम सुहावना होने से बर्फ से लकदक चोटियां दिखाई देने लगी हैं।
जिला मुख्यालय समेत चंडाक, सौड़लेख, थलकेदार आदि जगहों पर बीते शुक्रवार को काफी हिमपात हुआ। शनिवार को मौसम साफ रहने और धूप खिलने के बाद नगर की नजदीकी चोटियों से बर्फ पिघल गई। जिले की ऊंची चोटियां पंचाचूली, ओम पर्वत, हंसलिंग, राजरंभा, छिपलाकेदार, आदि कैलाश और पंचाचूली में खूब बर्फबारी हुई है। बारिश और बर्फबारी से लोगों को काफी समय से छाई शुष्क ठंड से भी राहत मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन

--
गुंजी में सामुदायिक भवन और होटल को पहुंचा नुकसान
धारचूला। गुंजी में शुक्रवार की शाम तेज बर्फीली हवाओं और बर्फबारी से रं कल्याण संस्था के सामुदायिक भवन और मनीला में एक होटल को नुकसान पहुंचा है। गुंजी की सरपंच लक्ष्मी गुंज्याल ने बताया कि सामुदायिक भवन की टिन उड़ गई हैं। मनीला में सुखेंद्र सिंह गुंज्याल के होटल को भी नुकसान पहुंचा है। आईटीबीपी के जवान टिनशेड को ठीक करने में जुटे हैं। एसएसबी के कालापानी और गुंजी पोस्ट में सोलर प्लांट को काफी नुकसान पहुंचा है। बीआरओ के कैंटीन की टिन की छत भी उड़ी है। सरपंच लक्ष्मी ने इसकी जानकारी प्रशासन को दे दी है। तहसीलदार दमन शेखर राणा ने बताया कि दो-तीन दिन में गुंजी पहुंच करनुकसान का जायजा लिया जाएगा। सोबला-ढाकर सड़क सेला और नागलिंग के बीच बर्फ आने से बंद है। 67 आरसीसी के मजदूर जेसीबी मशीन से बर्फ हटाने में जुटे हैं। सड़क खुलने में एक-दो दिन का समय लग सकता है। संवाद
--
दोपहर बाद रवाना हुई रोडवेज बस, यात्री रहे परेशान
धरमघर। क्षेत्र में हुई करीब पांच इंच बर्फबारी से कोटमन्या एवं रीमा रोड सुबह बंद रही। धरमघर-पिथौरागढ़-दिल्ली और धरमघर-बागेश्वर-दिल्ली जाने वाली रोडवेज बस भी समय पर नहीं रवाना नहीं हो पाई। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दोपहर बाद मौसम खुलने से बसें रवाना हुईं। बर्फबारी के कारण सड़कों पर कई पेड़ भी गिर गए जिन्हें बाद में हटाया गया। बच्चों ने बर्फबारी का खूब आनंद उठाया। संवाद
--
प्रकति के उपहार से प्रफुल्लित नजर आए लोग
बेड़ीनाग। शुक्रवार आधी रात तक हिमपात होने से नगर सहित चौकोड़ी, झलतोला और आसपास की पहाड़ियां पूरी तरह बर्फ की चादर से ढक गईं। प्रकृति के इस उपहार से लोग प्रफुल्लित नजर आए। लोगों ने बर्फबारी का खूब लुत्फ उठाया। पर्यटक स्थल चौकोड़ी में स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों की चहल-पहल रही। बर्फबारी के बीच बीती रात बिजली गुल होने से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed