{"_id":"6975038de2db2466fb0fe413","slug":"womens-cricket-tournament-begins-in-dewalthal-four-teams-reach-the-semi-finals-pithoragarh-news-c-230-1-pth1005-137463-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: देवलथल में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, चार टीमें सेमीफाइल में पहुंचीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: देवलथल में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, चार टीमें सेमीफाइल में पहुंचीं
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:08 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पिथौरागढ़। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्व. पल्लवी बसेड़ा स्मृति बाराबीसी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट शनिवार को देवलथल में शुरू हो गया। तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट के पहले दिन खेले गए मुकाबलों में पिथौरागढ़ इलेवन, बाराबीसी इलेवन, लोहाकोट लीजेंड्स और देवलथल टाइटंस ने जीत दर्ज की। चारों टीमों रविवार को सेमीफाइनल खेलेंगी।
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला महिला सुपर शक्ति और पिथौरागढ़ इलेवन के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए महिला सुपर शक्ति ने निर्धारित 8 ओवर में 74 रन बनाए। जवाब में पिथौरागढ़ इलेवन ने लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच में रिद्धि को उम्दा प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। दिन का दूसरा मैच बाराबीसी इलेवन और चौपाता चैंपियंस के बीच हुआ। बाराबीसी इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर 104 रन बनाए। जवाब में चौपाता चैंपियंस 67 रन ही बना पाई। इसमें प्लेयर ऑफ द मैच काजल घोषित की गई।
तीसरे मैच में लोहाकोट लीजेंड्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम उड़ाई के सामने 86 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में टीम उड़ाई 52 रन ही बना सकी। उर्मी को प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। चौथा मुकाबला देवलथल टाइटंस और टीम थालगांव के बीच खेला गय। देवलथल टाइटंस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की और 82 रन बनाए। जवाब में टीम थालगांव 43 रन पर सिमट गई। इस मैच में बबीता प्लेयर ऑफ द मैच घोषित की गईं। इससे पूर्व टूर्नामेंट का शुभारंभ दायित्वधारी गणेश भंडारी ने किया। इस मौके पर मनोज सामंत, राजेश शर्मा, आयोजक महेंद्र सामंत, सुरेंद्र सिंह बसेड़ा सहित क्षेत्र की महिलाएं और अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे।
Trending Videos
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला महिला सुपर शक्ति और पिथौरागढ़ इलेवन के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए महिला सुपर शक्ति ने निर्धारित 8 ओवर में 74 रन बनाए। जवाब में पिथौरागढ़ इलेवन ने लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच में रिद्धि को उम्दा प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। दिन का दूसरा मैच बाराबीसी इलेवन और चौपाता चैंपियंस के बीच हुआ। बाराबीसी इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर 104 रन बनाए। जवाब में चौपाता चैंपियंस 67 रन ही बना पाई। इसमें प्लेयर ऑफ द मैच काजल घोषित की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीसरे मैच में लोहाकोट लीजेंड्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम उड़ाई के सामने 86 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में टीम उड़ाई 52 रन ही बना सकी। उर्मी को प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। चौथा मुकाबला देवलथल टाइटंस और टीम थालगांव के बीच खेला गय। देवलथल टाइटंस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की और 82 रन बनाए। जवाब में टीम थालगांव 43 रन पर सिमट गई। इस मैच में बबीता प्लेयर ऑफ द मैच घोषित की गईं। इससे पूर्व टूर्नामेंट का शुभारंभ दायित्वधारी गणेश भंडारी ने किया। इस मौके पर मनोज सामंत, राजेश शर्मा, आयोजक महेंद्र सामंत, सुरेंद्र सिंह बसेड़ा सहित क्षेत्र की महिलाएं और अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X