सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   RBSE 8th Admit Card 2025: Class 8th admit card released, datesheet also changed; see revised schedule

RBSE Exam 2025: राजस्थान बोर्ड 8वीं परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, डेटशीट में भी बदलाव; देखें संशोधित कार्यक्रम

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवम गर्ग Updated Wed, 12 Mar 2025 06:58 PM IST
सार

RBSE 8th Admit Card 2025: राजस्थान बोर्ड ने 8वीं कक्षा की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी 20 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए संबंधित स्कूल से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही, परीक्षा डेटशीट में बदलाव भी हुआ है, अब थर्ड लैंग्वेज का पेपर 2 अप्रैल को होगा।

विज्ञापन
RBSE 8th Admit Card 2025: Class 8th admit card released, datesheet also changed; see revised schedule
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

RBSE 8th Admit Card 2025: राजस्थान बोर्ड (RBSE) ने इस साल की 8वीं कक्षा की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 12.78 लाख पंजीकृत विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र की आवश्यकता पड़ेगी। विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड अब ऑनलाइन उपलब्ध हैं, लेकिन छात्र खुद से इन कार्डों को डाउनलोड नहीं कर सकते। इन कार्डों को संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा शाला दर्पण पोर्टल से डाउनलोड कर विद्यार्थियों तक पहुंचाया जाएगा।

2 अप्रैल को होगी लैंग्वेज पेपर की परीक्षा

इस बार एक अहम बदलाव भी हुआ है। पहले 8वीं कक्षा के थर्ड लैंग्वेज पेपर की परीक्षा अलग तिथि पर निर्धारित थी, लेकिन अब इसे 2 अप्रैल 2025 को आयोजित किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

20 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेगी परीक्षा

8वीं कक्षा की परीक्षा 20 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस बार राज्य में कुल 9824 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां परीक्षाएं संपन्न होंगी। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए एडमिट कार्ड पर टाइम टेबल भी प्रिंट किया गया है, जिससे छात्र आसानी से अपनी परीक्षा की तारीखें देख सकेंगे।

8वीं परीक्षा का नया टाइम टेबल

राजस्थान बोर्ड 8वीं परीक्षा का टाइम टेबल बदला गया है। यहां पर वह परीक्षा तारीखें दी जा रही हैं, जिनमें बदलाव किया गया है:
 

परीक्षा तिथि विषय
20 मार्च 2025  अंग्रेजी
22 मार्च 2025 हिंदी
24 मार्च 2025 विज्ञान
26 मार्च 2025 सामाजिक विज्ञान
29 मार्च 2025 गणित
2 अप्रैल 2025 तृतीया भाषा, संस्कृत/उर्दू/ गुजराती/ सिंधी/पंजाबी/संस्कृत

परीक्षा दिवस के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

  • विकलांग अभ्यर्थियों (जो 40 प्रतिशत या उससे अधिक विकलांगता से ग्रस्त हैं) को प्रश्नपत्र हल करने के लिए एक अतिरिक्त घंटा दिया जाएगा। इसके अलावा, 75% या उससे अधिक विकलांगता वाले अभ्यर्थियों को स्क्राइब की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
  • परीक्षा केंद्र प्रभारी, पर्यवेक्षक, या निरीक्षण दल के सदस्य अभ्यर्थियों की तलाशी ले सकते हैं और यदि कोई आपत्तिजनक सामग्री पाई जाती है, तो उसे जब्त किया जा सकता है। किसी भी प्रकार की आपत्ति, प्रतिबंध या अन्य कदाचार को गंभीर उल्लंघन माना जाएगा।
  • उम्मीदवारों को अपनी उत्तर पुस्तिका पर केवल निर्दिष्ट स्थान पर ही अपना नाम और रोल नंबर लिखना होगा। परीक्षा हॉल में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, डिजिटल डायरी या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना सख्त मना है।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed