सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   RBSE Rajasthan Board Result 2025 out; Check pass percentage, topper list and complete overview here

RBSE 10th Result 2025: पिछले वर्ष के मुकाबले कैसा रहा रिजल्ट, किसने किया टॉप, कितने बच्चे हुए पास? यहां जानें

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Wed, 28 May 2025 04:07 PM IST
सार

RBSE 10th Result 2025: राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 10वीं के नतीजों की घोषणा कर दी है। राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा कोटा कलेक्टर कार्यालय स्थित DOIT कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नतीजों की घोषणा की गई।

रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
 

विज्ञापन
RBSE Rajasthan Board Result 2025 out; Check pass percentage, topper list and complete overview here
RBSE 10th Result 2025 - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Rajasthan Board 10th Result 2025: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों का इंतजार आखिरकार आज समाप्त हुआ। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज बहुप्रतीक्षित कक्षा 10वीं की अंतिम परीक्षा का परीक्षाफल जारी कर दिया है। कुल 93.6% बच्चों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। राजस्थान बोर्ड हाईस्कूल के छात्र यहां क्लिक करें और अपना रोल नंबर दर्ज करके रिजल्ट देख सकते हैं।



परिणाम की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा कोटा कलेक्टर कार्यालय स्थित DOIT कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई है। परिणाम के साथ-साथ इस वर्ष का उत्तीर्ण प्रतिशत, छात्र और छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत भी बताया गया है। राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट लाइव अपडेट्स

विज्ञापन
विज्ञापन

10,94,186 विद्यार्थी थे पंजीकृत

बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि वर्ष 2025 की दसवीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 10,94,186 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था।

  • कुल पंजीकृत विद्यार्थी - 10,94,186
  • कुल उत्तीर्ण प्रतिशत - 93.6%

लड़कियों ने फिर मारी बाजी

इस वर्ष राजस्थान बोर्ड 10वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.6% रहा है। लड़कों का पास प्रतिशत 93.16% है और लड़कियों का पास प्रतिशत 94.08% है। वर्ष 2025 की दसवीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 10 लाख 16 हजार 963 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था।
  • लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत - 93.16%
  • लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत - 94.08%
  • कुल उत्तीर्ण प्रतिशत - 93.60%

पिछले वर्ष की तुलना में कैसा रहा रिजल्ट?

पिछले साल 2024 में 10वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.03% रहा था, जिसमें इस बार थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। 2025 में 10वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत मामूली बढ़त के साथ 93.60% दर्ज किया गया है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार छात्र और छात्राओं दोनों का उत्तीर्ण प्रतिशत बढ़ा है, लेकिन फिर भी छात्राओं ने छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया।
 
वर्ग 2024 के आंकड़े 2025 के आंकड़े
कुल पंजीकृत विद्यार्थी 10,60,751 10,94,186
परीक्षा में शामिल हुए 10,39,895 10,71,460
कुल पास प्रतिशत 93.03% 93.60% (+0.57%)
लड़कों का पास प्रतिशत 92.64% 93.16% (+0.52%)
लड़कियों का पास प्रतिशत 93.46% 94.08% (+0.62%)
फर्स्ट डिवीजन आई 5,45,653 5,46,370
सेकेंड डिवीजन आई 3,49,873 3,76,774
थर्ड डिवीजन आई 71,422 79,519
पास श्रेणी में रखे गए 444 179
सप्लीमेंट्री आई 27,797 30,599

रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें


टॉपर लिस्ट पर क्या है अपडेट?

राजस्थान बोर्ड ने 10वीं की टॉपर लिस्ट और टॉपर्स के नाम की घोषणा नहीं की है। हालांकि, हाईस्कूल की परीक्षा में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। नागौर की पूजा भादू ने 99.50% अंक हासिल किए हैं। इसके बाद, श्रेया प्रजापति और प्रियांशु शर्मा ने 99.17% अंक हासिल किए हैं। इस वर्ष के मेधावियों की सूची इस प्रकार है:
  • पूजा भादू - 99.50%
  • श्रेया प्रजापति - 99.17%
  • प्रियांशु शर्मा - 99.17%
  • जयेश सोनी - 98.81%
  • विकास वर्मा - 98.17%
  • यशिता कुमावत - 97.83%
  • खुशबू सोनी - 97.17%

पिछले वर्ष के हाईस्कूल टॉपर्स की बात करें, तो 2024 में निधि जैन ने सर्वाधिक अंक हासिल किए थे। पिछले साल के मेधावी छात्र-छात्राओं के नाम और उनके प्राप्तांकों का विवरण:
  • निधि जैन - 99.67%
  • मानसी - 97.67%
  • खुशबु गुर्जर - 97.00%
  • ध्रुव सिंह शेखावत - 96.83%

RBSE 10th Result 2025 Download Link: ऐसे चेक करें राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  • सबसे पहले अमर उजाला की वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध बोर्ड रिजल्ट्स वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • खुली हुई सूची में से राजस्थान बोर्ड (RBSE) का चयन करें।
  • कक्षा 10वीं के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी (जैसे रोल नंबर, जन्मतिथि आदि) दर्ज करें और 'View Result' बटन पर क्लिक करें।
  • आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • भविष्य में उपयोग के लिए अपनी ऑनलाइन मार्कशीट की कॉपी डाउनलोड करना न भूलें।


या फिर आप यहां क्लिक करके भी सीधे परिणाम पेज पर पहुंच सकते हैं और अपना रोल नंबर दर्ज करके रिजल्ट देख सकते हैं।

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट लाइव अपडेट्स

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed