Delhi: 10वीं में कम नंबर आने पर स्कूल से लापता हुआ छात्र, गुरुद्वारे में मिला सकुशल; जानें पुलिस ने क्या कहा
Delhi School: दिल्ली में 10वीं कक्षा का एक छात्र परीक्षा में कम नंबर आने के बाद स्कूल से अचानक लापता हो गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने तलाश शुरू की और छात्र को गुरुद्वारे से सकुशल बरामद कर लिया।
विस्तार
Delhi: दिल्ली में अपने स्कूल के मुख्य द्वार से लापता हुआ 14 वर्षीय एक लड़का नानक पियाओ गुरुद्वारा के अंदर पाया गया, जहां वह खराब शैक्षणिक प्रदर्शन के कारण कक्षाएं छोड़ने के बाद आश्रय और भोजन की तलाश में गया था। इसकी जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी।
उन्होंने बताया कि रूप नगर क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र सोमवार को लापता हो गया था। दयालपुर निवासी उसके पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने लगभग 60 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की और पाया कि लड़के को आखिरी बार राणा प्रताप बाग में नानक प्याऊ गुरुद्वारा के पास देखा गया था।
परिजनों ने ली राहत की सांस
पुलिस ने बताया कि गहन तलाशी के बाद, लड़का गुरुद्वारे के अंदर सुरक्षित पाया गया।
पुलिस के अनुसार, लड़का अपनी पढ़ाई से परेशान था और उसने स्कूल न जाने का फैसला किया था। बाद में, जब उसे भूख लगी, तो वह खाना खाने गुरुद्वारे गया।
उचित सत्यापन के बाद बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया, जिससे परेशान परिवार को राहत मिली।
पुलिस ने बताया कि चूंकि कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई, इसलिए मामला बंद कर दिया गया है।