NCERT Textbook Part 2: 8वीं की सोशल साइंस की पुस्तक का अभी एक भाग और आएगा, एनसीईआरटी ने दिया चर्चाओं को विराम
NCERT Textbook Part 2: एनसीईआरटी कक्षा 8वीं की सामाजिक विज्ञान की पाठ्यपुस्तक का दूसरा भाग तैयार कर रहा है। इसके सितंबर-अक्तूबर 2025 तक प्रकाशित होने की उम्मीद है। पाठ्यपुस्त के इस खंड में क्षेत्रीय प्रतिरोध आंदोलनों को शामिल किया जाएगा।
विस्तार
NCERT Textbook: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की ओर से हाल ही में कक्षा 8वीं के लिए सामाजिक विज्ञान की नई पाठ्यपुस्तक जारी की गई। पुस्तक जारी होने के बाद क्षेत्रीय प्रतिरोध आंदोलनों के संदर्भों को हटाने को लेकर एनसीईआरटी की आलोचना होने लगी, जिसपर अब एनसीईआरटी ने स्पष्टीकरण दिया है।
एनसीईआरटी ने स्पष्ट किया है कि हाल ही में जारी कक्षा 8 की सामाजिक विज्ञान की नई पाठ्यपुस्तक पहला भाग है। इसका दूसरा भाग भी तैयार किया जा रहा है, जिसका काम पूरा होने के बाद उसे सितंबर-अक्तूबर 2025 तक प्रकाशित किए जाने की उम्मीद है।
पार्ट-1 में जो रह गया, वह अब पार्ट 2 में होगा
एनसीईआरटी ने कहा, "खंड 2 'समाज की खोज: भारत और उससे आगे', सितंबर-अक्तूबर 2025 में जारी होने की उम्मीद है। हाल ही में जारी कक्षा 8 की सामाजिक विज्ञान की पाठ्यपुस्तक खंड 1 में, एनसीईआरटी ने 'क्षेत्रीय प्रतिरोध आंदोलन' के संदर्भों को हटा दिया था, जो अब पाठ्यपुस्तक के भाग 2 में उपलब्ध होगा।
एनसीईआरटी के अपडेट के अनुसार, दूसरा खंड विकास के अंतिम चरण में है और सितंबर और अक्तूबर 2025 में जारी किया जाएगा। कक्षा 8 की सामाजिक विज्ञान की पाठ्यपुस्तक भाग 2 में 'क्षेत्रीय प्रतिरोध आंदोलन और सशस्त्र विद्रोह' से संबंधित विषय शामिल होंगे।
'समाज की खोज: भारत और उससे आगे' भाग 2 में पाइका विद्रोह, ओडिशा का खुर्दा विद्रोह, कूका आंदोलन, पंजाब में सिखों का विद्रोह आदि विषय शामिल होंगे।
𝐏𝐫𝐞𝐬𝐬 𝐑𝐞𝐥𝐞𝐚𝐬𝐞
— NCERT (@ncert) July 21, 2025
Clarification regarding Grade 8 Social Science textbook “𝐄𝐱𝐩𝐥𝐨𝐫𝐢𝐧𝐠 𝐒𝐨𝐜𝐢𝐞𝐭𝐲: 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝐚𝐧𝐝 𝐁𝐞𝐲𝐨𝐧𝐝”
This is in reference to a few news items in which it has been mentioned that the recently released Grade 8 Social Science…
पार्ट में 1 में क्या-क्या शामिल?
एनसीईआरटी की कक्षा 8 की सामाजिक विज्ञान की पाठ्यपुस्तक खंड 1 में अकबर के शासन को 'क्रूरता और सहिष्णुता' का मिश्रण, बाबर को एक 'क्रूर विजेता' और औरंगज़ेब को एक 'सैन्य शासक' बताया गया है, जिसने गैर-मुसलमानों पर फिर से कर लगा दिए थे। एनसीईआरटी के नए पाठ्यक्रम में छात्रों को दिल्ली सल्तनत, मुगलों, मराठों और औपनिवेशिक काल के बारे में जानकारी दी गई है।
हालांकि, पहले इन विषयों के कुछ संस्करण कक्षा 7 में शामिल किए गए थे, जिन्हें अब स्कूल शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (एनसीएफएसई) 2023 और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की सिफारिशों के अनुरूप पूरी तरह से कक्षा 8 में स्थानांतरित कर दिया गया है।