SOL: पिछले वर्ष की तुलना में अधिक हुए हैं दाखिले, अब तक एक लाख दस हजार छात्रों ने प्रवेश सुनिश्चित किया
SOL Admission 2025-26: शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एसओएल में दाखिले पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ गए हैं। अब तक लगभग 1,10,000 छात्रों ने अपने प्रवेश को पक्का कर लिया है।

विस्तार
SOL Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के स्नातक कार्यक्रमों में दाखिला प्रक्रिया पूरा करने का बुधवार आखिरी दिन है। इस बार पिछली वर्ष की तुलना में एसओएल में दाखिले को लेकर छात्रों के बीच अधिक उत्साह देखने को मिला। दाखिले के लिए पिछली बार से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण किया है।

कैंपस ऑफ लर्निंग की निदेशक प्रो. पायल मागो ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक कार्यक्रमों में दाखिले के लिए दो लाख 70 हजार के करीब छात्रों ने पंजीकरण किया है। इसमें अभी तक एक लाख दस हजार छात्रों ने दाखिला सुनिश्चित कर लिया है। पिछले वर्ष एक लाख सात हजार के करीब दाखिले हुए थे।
15 अक्तूबर तक फीस जमा कर सकते हैं छात्र
पंजीकरण और दाखिला सुनिश्चित के आंकड़ों में अंतर की वजह से छात्रों का रेगुलर कॉलेज में दाखिला लेना हो सकता एसओएल में दाखिला पंजीकरण की प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हो गई। अब पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार 15 अक्तूबर तक सिर्फ फीस का भुगतान कर दाखिला प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
उसके बाद दाखिला तारीख को नहीं बढ़ाया जाएगा। दाखिले का यह अंतिम मौका है। उन्होंने कहा कि एसओएल में 19 स्नातक कार्यक्रमों की पढ़ाई होती है। इस वर्ष बीबीए प्रोग्राम में दाखिले के लिए छात्रों का अच्छा रुझान देखने को मिला है।