{"_id":"5e1aaf228ebc3e879a40a575","slug":"swami-vivekananda-jayanti-2020-listen-to-that-historic-swami-vivekananda-speech-at-chicago","type":"story","status":"publish","title_hn":"Youth Day: यहां सुनें स्वामी विवेकानंद का 125 साल पुराना भाषण, जिसे आज भी नहीं भूली है दुनिया","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
Youth Day: यहां सुनें स्वामी विवेकानंद का 125 साल पुराना भाषण, जिसे आज भी नहीं भूली है दुनिया
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: Garima Garg
Updated Sun, 12 Jan 2020 12:24 PM IST
विज्ञापन
स्वामी विवेकानंद
- फोटो : SELF
विज्ञापन
आज यानी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की 157वीं जयंती मनाई जा रही है । ध्यान दें कि पूरा देश उनकी याद में आज के दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाता है । विवेकानंद का निधन महज 39 साल की उम्र में हो गया था। बता दें कि 11 सितंबर 1893... लगभग 126 साल पहले स्वामी विवेकानंद ने शिकागो के धर्म संसद में एक ऐतिहासिक भाषण दिया था। स्वामी विवेकानंद के इस भाषण ने लोगों का दिल जीत लिया था। उनके जन्मदिवस पर हम आपको फिर से उनके भाषण में कही गई बातें याद दिला रहे हैं। उस भाषण में स्वामी विवेकानंद ने जो कुछ कहा था, उसे सुनकर आपका सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। आगे सुनिए शिकागो में स्वामी विवेकानंद द्वारा दिया गया पूरा भाषण...
Trending Videos
भाषण की खास बातों पर नजर-
- स्वामी विवेकानंद ने अपने भाषण की शुरुआत में 'अमेरिका के मेरे भाईयों और बहनों' कहा था। ऐसा कहना ही अपने आप में एक बड़ी बात थी।
- (मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसे देश से हूं, जिसने इस धरती के सभी देशों और धर्मों के सताए लोगों को शरण में रखा है।) ये वाक्य हमारे देश को न केवल गर्व महसूस कराता है बल्कि हमारे भीतर भी देशप्रेम के प्रति सम्मान को जागरूकक करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
- (मैं आपको अपने देश की प्राचीन संत परंपरा की तरफ से धन्यवाद देता हूं। मैं आपको सभी धर्मों की जननी की तरफ से भी धन्यवाद देता हूं और सभी जाति, संप्रदाय के लाखों, करोड़ों हिंदुओं की तरफ से आभार व्यक्त करता हूं। मेरा धन्यवाद कुछ उन वक्ताओं को भी जिन्होंने इस मंच से यह कहा कि दुनिया में सहनशीलता का विचार सुदूर पूरब के देशों से फैला है)।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
विज्ञापन
विज्ञापन