{"_id":"6360b9bdb3cabd49dc0c96c7","slug":"tamil-tamil-nadu-public-service-commission-has-issued-the-tnpsc-hall-ticket-2022nadu-public-service-commission-has-issued-the-tnpsc-hall-ticket-2022","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"TNPSC Admit card 2022: टीएनपीएससी ने ड्रॉफ्ट्समैन सहित कई पदों के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
TNPSC Admit card 2022: टीएनपीएससी ने ड्रॉफ्ट्समैन सहित कई पदों के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: सौरभ पांडे
Updated Tue, 01 Nov 2022 11:46 AM IST
विज्ञापन
सार
TNPSC Admit card 2022: टीएनपीएससी ने ड्रॉफ्ट्समैन सहित कई पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है।

Admit Card 2022
- फोटो : Amar Ujala

Trending Videos
विस्तार
TNPSC Admit card 2022: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने ड्राफ्ट्समैन, फील्ड सर्वेयर और अन्य पदों के लिए टीएनपीएससी 2022 का हॉल टिकट जारी किया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकृत हैं, वे अपना संबंधित हॉल टीएनपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे। टीएनपीएससी 2022 का हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करना होगा।
विज्ञापन
Trending Videos
TNPSC Admit card 2022: परीक्षा तिथि की जानकारी
एडमिट कार्ड को सफलतापूर्वक डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर छपे सभी विवरणों, जैसे नाम, फोटो, हस्ताक्षर, परीक्षा की तारीख, परीक्षा विवरण आदि को ध्यान से देखना चाहिए। आयोग दिए गए पदों के लिए 6 नवंबर 2022 को परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे। पेपर I सुबह की पाली में होगा, जबकि पेपर II दोपहर की पाली में होगा। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 1089 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 798 फील्ड सर्वेयर के पदों के लिए, 236 ड्राफ्ट्समैन के पद के लिए और 55 सर्वेयर-कम-असिस्टेंट ड्राफ्ट्समैन के पद के लिए हैं।
एडमिट कार्ड को सफलतापूर्वक डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर छपे सभी विवरणों, जैसे नाम, फोटो, हस्ताक्षर, परीक्षा की तारीख, परीक्षा विवरण आदि को ध्यान से देखना चाहिए। आयोग दिए गए पदों के लिए 6 नवंबर 2022 को परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे। पेपर I सुबह की पाली में होगा, जबकि पेपर II दोपहर की पाली में होगा। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 1089 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 798 फील्ड सर्वेयर के पदों के लिए, 236 ड्राफ्ट्समैन के पद के लिए और 55 सर्वेयर-कम-असिस्टेंट ड्राफ्ट्समैन के पद के लिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
TNPSC Admit card 2022: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
टीएनपीएससी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा।
टीएनपीएससी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा।
- सबसे पहले TNPSC की आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर लॉग इन करें।
- 'पंजीकृत उपयोगकर्ता' पर क्लिक करें।
- इसके बाद, 'पहले से पंजीकृत' टैब पर क्लिक करें।
- आप एक नए लॉग-इन पेज पर पहुंचेंगे।
- अपने वैध लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करें और 'सबमिट' बटन दबाएं।
- प्रवेश पत्र देखें और इसे डाउनलोड करें।
- इसका प्रिंटआउट प्राप्त करें।