{"_id":"5f4b7a618ebc3e3d11673ad4","slug":"tndte-tamil-nadu-diploma-result-2020-available-know-how-to-check","type":"story","status":"publish","title_hn":"TNDTE Result 2020: अप्रैल में हुई पॉलिटेक्निक की परीक्षा के परिणाम घोषित","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
TNDTE Result 2020: अप्रैल में हुई पॉलिटेक्निक की परीक्षा के परिणाम घोषित
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: Garima Garg
Updated Sun, 30 Aug 2020 03:53 PM IST
विज्ञापन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
तमिलनाडु तकनीकी शिक्षा निदेशालय (TNDTE) ने Tamil Nadu Diploma Result 2020' यानी पॉलिटेक्निक के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परीक्षा के नतीजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। जो अभ्यर्थी पॉलिटेक्निक अप्रैल 2020 परीक्षा (प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष) के लिए उपस्थित हुए थे, उनसे अनुरोध है कि वे अपना संबंधित परिणाम डाउनलोड करने की प्रक्रिया के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। तमिलनाडु तकनीकी शिक्षा निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट tndte.gov.in है।
मुख्य जानकारी-
TNDTE तमिलनाडु डिप्लोमा रिजल्ट 2020 के लिए परिणामों की जांच करने के लिए निम्न चरण:
चरण 1 सबसे पहले तमिलनाडु तकनीकी शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट tndte.gov.in पर जाएं।
चरण 2 उसके बाद होमपेज पर दिए परिणामों से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3 अब अपनी जरूरी जानकारी जैसे- पंजीकरण संख्या दर्ज करें।
चरण 4 अब उम्मीदवार लॉगिन करें।
चरण 5 जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे।
चरण 6. डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।
Trending Videos
मुख्य जानकारी-
- तकनीकी शिक्षा निदेशालय, डॉट ने TNDTE डिप्लोमा / पॉलिटेक्निक परिणाम 2020 अप्रैल सेमेस्टर की घोषणा की है।
- पॉलिटेक्निक परिणाम के साथ, TNDTE ने टाइपराइटिंग (अंग्रेजी और तमिल) और फरवरी में आयोजित हुई थी. जिसकी अकाउंटेंसी परीक्षाओं के लिए भी परिणाम जारी किया है।
- रिपोर्ट के अनुसार, 1,98,785 उम्मीदवारों में से, 1,22,430 उम्मीदवारों ने टाइपराइटिंग परीक्षा पास की है और उसी के लिए पास प्रतिशत 61.5% दर्ज किया गया था।
- अकाउंटेंसी में 450 उम्मीदवारों में से 119 ने परीक्षा दी है।
- उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे अपने संबंधित परिणामों को डाउनलोड करने की प्रक्रिया के लिए आधिकारिक वेबसाइट यानी tndte.gov.in पर जाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
TNDTE तमिलनाडु डिप्लोमा रिजल्ट 2020 के लिए परिणामों की जांच करने के लिए निम्न चरण:
चरण 1 सबसे पहले तमिलनाडु तकनीकी शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट tndte.gov.in पर जाएं।
चरण 2 उसके बाद होमपेज पर दिए परिणामों से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3 अब अपनी जरूरी जानकारी जैसे- पंजीकरण संख्या दर्ज करें।
चरण 4 अब उम्मीदवार लॉगिन करें।
चरण 5 जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे।
चरण 6. डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।