सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   UP Board Exam 2026: Complete Registration Timeline, Fee Structure and Correction Dates Out for Class 10 and 12

UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने की समय सारणी जारी; देखें शेडयूल और फीस

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवम गर्ग Updated Wed, 16 Jul 2025 08:12 AM IST
सार

UP Board Exam 2026: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए फॉर्म भरने का शेड्यूल घोषित कर दिया है। यूपीएमएसपी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए आवेदन भरने हेतु अलग से समय सारिणी जारी की जाएगी। 

विज्ञापन
UP Board Exam 2026: Complete Registration Timeline, Fee Structure and Correction Dates Out for Class 10 and 12
यूपी बोर्ड - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

UP Board Exam 2026: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने वर्ष 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा शुल्क की विस्तृत जानकारी जारी कर दी है। कक्षा 10वीं और 12वीं में नियमित (रेगुलर) छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2025 तय की गई है।



यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी अधिसूचना के अनुसार, सभी संस्थागत छात्रों का रजिस्ट्रेशन समय पर करवाना अनिवार्य है। जारी अधिसूचना के अनुसार व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए आवेदन भरने हेतु अलग से समय सारिणी जारी की जाएगी। स्कूल के प्रधानाचार्य परीक्षा शुल्क एकमुश्त चालान के जरिए 10 अगस्त 2025 तक कोषागार में जमा कर सकेंगे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

10 अगस्त के बाद देना होगा विलंब शुल्क

प्रधानाचार्य 16 अगस्त तक यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर छात्रों का परीक्षा शुल्क और शैक्षिक जानकारी अपलोड कर सकेंगे। 10 अगस्त 2025 के बाद परीक्षा शुल्क जमा करने पर प्रत्येक छात्र से ₹100 का विलंब शुल्क लिया जाएगा।


विलंब शुल्क सहित परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त है। विलंब शुल्क सहित परीक्षा शुल्क चालान जमा करने तथा वेबसाइट पर विवरण अपलोड करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त है।

UP Board Exam 2026: छात्रों के विवरण में सुधार करने की डेट

21 से 30 अगस्त तक, स्कूलों को वेबसाइट पर अपलोड किए गए छात्रों के विवरण की जांच करनी होगी। इसमें नाम, माता/पिता का नाम, जन्मतिथि, विषय, फोटो आदि की गहन जांच शामिल होगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सभी विवरण सही हैं।

यदि किसी छात्र की जानकारी में सुधार आवश्यक हो, तो प्रधानाचार्य केवल 1 से 10 सितंबर के बीच ही सुधार कर सकेंगे। इस दौरान किसी भी नए छात्र की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड नहीं की जाएगी, केवल सुधार की अनुमति होगी।

इसके अलावा, संस्थानों को अपने पंजीकृत छात्रों की फोटो सूची और अन्य प्रासंगिक दस्तावेजों की एक प्रति क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजनी होगी, जिसकी अंतिम तिथि यूपी बोर्ड द्वारा 30 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।

UP Board Exam Fees 2026: यूपी बोर्ड 2026 परीक्षा शुल्क

वर्ष 2026 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा हेतु परीक्षा शुल्क का विवरण नीचे तालिका में दिया गया है-

परीक्षा संस्थागत / व्यक्तिगत परीक्षा शुल्क अंकपत्र शुल्क अग्रसारण शुल्क योग प्राचार्य के प्रयोगार्थ कोषागार में जमा की जाने वाली राशि
हाईस्कूल संस्थागत 500.00 1.00 - 501.00 0.25 500.75
हाईस्कूल कोचिंग फिटनेस संस्थागत 200.00 1.00 - 201.00 0.25 200.75
हाईस्कूल व्यक्तिगत 700.00 1.50 5.00 706.50 0.50 706.00
हाईस्कूल कोचिंग फिटनेस व्यक्तिगत 300.00 1.50 5.00 306.50 0.50 306.00
हाईस्कूल विभिन्न के अन्तर्गत अतिरिक्त विषय की परीक्षा हेतु व्यक्तिगत 200.00 (प्रति विषय) 1.50 5.00 206.50 0.50 206.00
इंटरमीडिएट संस्थागत 600.00 1.00 - 601.00 0.25 600.75
इंटरमीडिएट कृषि (भाग-1 एवं 2) एवं व्यावसायिक वर्ग संस्थागत 600.00 1.00 - 601.00 0.25 600.75
इंटरमीडिएट व्यक्तिगत 800.00 1.50 5.00 806.50 0.50 806.00
इंटरमीडिएट कृषि (भाग-1 एवं 2) एवं व्यावसायिक वर्ग के अनुर्तीण छात्र व्यक्तिगत 800.00 1.50 5.00 806.50 0.50 806.00
इंटरमीडिएट विभिन्न के अन्तर्गत अतिरिक्त विषय की परीक्षा हेतु व्यक्तिगत 200.00 (प्रति विषय) 1.50 5.00 206.50 0.50 206.00
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed