{"_id":"66601a84b7490aba6f0e5769","slug":"ls-polls-if-rahul-gandhi-accepts-pm-post-we-have-no-objection-sanjay-raut-s-big-statement-after-results-2024-06-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"LS Polls: 'अगर राहुल गांधी PM पद स्वीकारते हैं, तो हमें कोई आपत्ति नहीं', संजय राउत का नतीजों के बाद बड़ा बयान","category":{"title":"Election","title_hn":"चुनाव","slug":"election"}}
LS Polls: 'अगर राहुल गांधी PM पद स्वीकारते हैं, तो हमें कोई आपत्ति नहीं', संजय राउत का नतीजों के बाद बड़ा बयान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा झा
Updated Wed, 05 Jun 2024 01:28 PM IST
विज्ञापन
सार
शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने राहुल गांधी और इंडी अलायंस के समर्थन में बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी यह वादा करें कि वे प्रधानमंत्री का पद स्वीकार करेंगे, तो हमें कोई समस्या नहीं है। उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अपना सम्मान खो दिया है, मोदी ब्रांड अब खत्म हो चुका है।

संजय राउत
- फोटो : ANI
विस्तार
शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने राहुल गांधी और इंडी अलायंस के समर्थन में बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी यह वादा करें कि वे प्रधानमंत्री का पद स्वीकार करेंगे, तो हमें कोई समस्या नहीं है। उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अपना सम्मान खो दिया है, मोदी ब्रांड अब खत्म हो चुका है।
बुधवार को शिवसेना (यूबीटी) संजय राउत ने राहुल गांधी की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ऐसे नेता है, जिन्हें हम सभी चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कई बार अपने आप को राष्ट्रीय नेता के तौर पर साबित किया है। उन्होंने इंडी गठबंधन की सराहना करते हुए कहा कि गठबंधन ने हमेशा भाजपा की तानाशाही के खिलाफ लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए लड़ाई लड़ी है। इस पर जनता ने भी उनका भरपूर साथ दिया।
उन्होंने राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा कि यदि राहुल गांधी प्रधानमंत्री का चेहरा बनते हैं तो हमें कोई आपत्ति नहीं है। हम सभी राहुल गांधी के साथ हैं।
वहीं संजय राउत ने इस दौरान भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि अब तो पीएम मोदी और अमित शाह को अपनी हार स्वीकार कर लेना चाहिए। कल से सब कह रहे हैं कि एक बार फिर एनडीए सरकार बनाएगा, लेकिन मोदी सरकार कहां है? वे मोदी सरकार को लाने की बात कर रहे हैं, लेकिन भाजपा को तो बहुमत ही नहीं मिला। भाजपा के पास तो 245-240 सीट ही हैं। अब वे नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से समर्थन मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जिन दो स्तंभों के सहारे सरकार बनाना चाहती है, वह कभी भी खत्म हो सकती है। टीडीपी और जदयू के नेताओं को यह तय करना होगा कि वे तानाशाह का समर्थन करना चाहते हैं या नहीं।
उन्होंने कहा कि इस बार पीएम मोदी ने अपना सम्मान खो दिया है, लोगों को मोदी की गारंटी पर विश्वास नहीं रहा। मोदी ब्रांड अब खत्म हो चुका है। वैसे भी उन्हें ईडी, सीबीआई के समर्थन से ही 235-240 सीट जीती हैं।
संजय राउत ने कहा कि नीतीश कुमार हों या चंद्रबाबू नायडू दोनों ने ही अपना समर्थन हमेशा से ही लोकतंत्र और संविधान को दिया है, न कि तानाशाह है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास पर्याप्त सीटें नहीं है।
टीडीपी ने बुधवार को बताया कि वे अपना समर्थन एनडीए को देगा। वहीं मंगलवार को जदयू की ओर से भी एनडीए को समर्थन की बात कही गई थी।
विज्ञापन

Trending Videos
बुधवार को शिवसेना (यूबीटी) संजय राउत ने राहुल गांधी की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ऐसे नेता है, जिन्हें हम सभी चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कई बार अपने आप को राष्ट्रीय नेता के तौर पर साबित किया है। उन्होंने इंडी गठबंधन की सराहना करते हुए कहा कि गठबंधन ने हमेशा भाजपा की तानाशाही के खिलाफ लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए लड़ाई लड़ी है। इस पर जनता ने भी उनका भरपूर साथ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा कि यदि राहुल गांधी प्रधानमंत्री का चेहरा बनते हैं तो हमें कोई आपत्ति नहीं है। हम सभी राहुल गांधी के साथ हैं।
वहीं संजय राउत ने इस दौरान भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि अब तो पीएम मोदी और अमित शाह को अपनी हार स्वीकार कर लेना चाहिए। कल से सब कह रहे हैं कि एक बार फिर एनडीए सरकार बनाएगा, लेकिन मोदी सरकार कहां है? वे मोदी सरकार को लाने की बात कर रहे हैं, लेकिन भाजपा को तो बहुमत ही नहीं मिला। भाजपा के पास तो 245-240 सीट ही हैं। अब वे नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से समर्थन मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जिन दो स्तंभों के सहारे सरकार बनाना चाहती है, वह कभी भी खत्म हो सकती है। टीडीपी और जदयू के नेताओं को यह तय करना होगा कि वे तानाशाह का समर्थन करना चाहते हैं या नहीं।
उन्होंने कहा कि इस बार पीएम मोदी ने अपना सम्मान खो दिया है, लोगों को मोदी की गारंटी पर विश्वास नहीं रहा। मोदी ब्रांड अब खत्म हो चुका है। वैसे भी उन्हें ईडी, सीबीआई के समर्थन से ही 235-240 सीट जीती हैं।
संजय राउत ने कहा कि नीतीश कुमार हों या चंद्रबाबू नायडू दोनों ने ही अपना समर्थन हमेशा से ही लोकतंत्र और संविधान को दिया है, न कि तानाशाह है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास पर्याप्त सीटें नहीं है।
टीडीपी ने बुधवार को बताया कि वे अपना समर्थन एनडीए को देगा। वहीं मंगलवार को जदयू की ओर से भी एनडीए को समर्थन की बात कही गई थी।