{"_id":"69525b8a1c93d2d43f0b0832","slug":"aamir-khans-daughter-ira-khan-opens-up-about-struggling-with-body-image-issues-2025-12-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"डिप्रेशन के बाद मोटापे पर आमिर खान की लाडली ने रखी राय, बताया किन चीजों को कर रहा प्रभावित","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
डिप्रेशन के बाद मोटापे पर आमिर खान की लाडली ने रखी राय, बताया किन चीजों को कर रहा प्रभावित
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Mon, 29 Dec 2025 04:14 PM IST
सार
Ira Khan On Body Image: आमिर खान की बेटी ने डिप्रेशन पर अपनी राय रखने के बाद मोटापे पर बात रखी है। उन्होंने बताया है कि यह कैसे उन्हें प्रभावित कर रहा है।
विज्ञापन
आयरा खान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आयरा खान काफी वोकल हैं। वह अक्सर कई मुद्दों पर अपनी बार रखती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने बॉडी इमेज को लेकर अपनी मुश्किलों के बारे में बात की है। अपने विचारों को शेयर करते हुए, उन्होंने माना कि इन भावनाओं का सामना करना डरावना है। आयरा ने एक वीडियो में बताया है कि उन्होंने अपने अंदर एक छोटा बदलाव देखा है जिसने उन्हें इस बारे में बात करने की प्रेरणा दी है।
Trending Videos
मोटापे से जूझ रहीं आयरा
आयरा ने बताया 'हां, मैं मोटी हूं। 2020 से मैं अनफिट होने और मोटापे के बीच झूल रही हूं। इसके बारे में बहुत कुछ कहा जा सकता है। निश्चित रूप से ऐसी बहुत सी बातें हैं, जिन्हें मुझे अभी भी समझने की जरूरत है। मुझे लगता है कि कम से कम थोड़ा सा बदलाव हुआ है, इसलिए मैंने इसके बारे में बात करने का फैसला किया। हो सकता है कि मैं उतनी साफ न बोल पाऊं जितनी मैंने अपने डिप्रेशन के बारे में बात करते समय बोला था।'
आयरा ने बताया 'हां, मैं मोटी हूं। 2020 से मैं अनफिट होने और मोटापे के बीच झूल रही हूं। इसके बारे में बहुत कुछ कहा जा सकता है। निश्चित रूप से ऐसी बहुत सी बातें हैं, जिन्हें मुझे अभी भी समझने की जरूरत है। मुझे लगता है कि कम से कम थोड़ा सा बदलाव हुआ है, इसलिए मैंने इसके बारे में बात करने का फैसला किया। हो सकता है कि मैं उतनी साफ न बोल पाऊं जितनी मैंने अपने डिप्रेशन के बारे में बात करते समय बोला था।'
विज्ञापन
विज्ञापन
रिश्तों पर पड़ रहा प्रभाव
उन्होंने आगे कहा 'मोटापा मेरे रिश्ते, मेरे व्यवहार और हर चीज के बीच आ रहा है। मैं कहूंगी कि यह उतना ही परेशान कर रहा है जितना मेरा डिप्रेशन करता था। इसलिए मैं इस बारे में बात करना चाहती हूं। मैं यह समझने की कोशिश करना चाहती हूं कि मैं क्या सोचती हूं। मुझे उम्मीद है कि इससे मुझे मदद मिलेगी।'
आयरा ने की थी डिप्रेशन पर बात
आयरा खान ने पहले डिप्रेशन के साथ अपनी लंबी लड़ाई के बारे में बात की थी। उन्होंने माना था कि जिस आरामदायक जिंदगी से वह आती हैं, उसकी वजह से उन्हें गिल्ट महसूस होता था।
उन्होंने आगे कहा 'मोटापा मेरे रिश्ते, मेरे व्यवहार और हर चीज के बीच आ रहा है। मैं कहूंगी कि यह उतना ही परेशान कर रहा है जितना मेरा डिप्रेशन करता था। इसलिए मैं इस बारे में बात करना चाहती हूं। मैं यह समझने की कोशिश करना चाहती हूं कि मैं क्या सोचती हूं। मुझे उम्मीद है कि इससे मुझे मदद मिलेगी।'
'मटरू की बिजली का मंडोला' को लेकर इमरान खान ने किया खुलासा, कहा- रचनात्मकता नहीं इस वजह से किया गया कास्ट
आयरा ने की थी डिप्रेशन पर बात
आयरा खान ने पहले डिप्रेशन के साथ अपनी लंबी लड़ाई के बारे में बात की थी। उन्होंने माना था कि जिस आरामदायक जिंदगी से वह आती हैं, उसकी वजह से उन्हें गिल्ट महसूस होता था।