The Raja Saab: रहस्य, रोमांच और डर के साथ प्रचंड टकराव, संजय दत्त के अतीत से टकराते दिखे प्रभास
The Raja Saab Trailer: प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।फिल्म में संजय दत्त अहम किरदार में नजर आ रहे हैं। उनके अलावा बोमन इरानी भी दिखाई देने वाले हैं।
विस्तार
ट्रेलर में क्या कुछ आया नजर?
ट्रेलर की शुरुआत डरावने माहौल से होती है, जहां एक विशाल हवेली कहानी का केंद्र बनती है। इस हवेली से जुड़ा है एक खौफनाक राज, जिसका संबंध प्रभास के दादा के किरदार से है, जिसे संजय दत्त निभा रहे हैं। कहानी में दादा की मौत के बाद भी उनका प्रभाव खत्म नहीं होता, बल्कि उनकी आत्मा एक भयानक शक्ति के रूप में उसी हवेली में बस जाती है। यह आत्मा न सिर्फ अजेय नजर आती है, बल्कि हर उस शख्स को अपने वश में कर लेती है जो हवेली के भीतर कदम रखता है।
यह खबर भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन के भाई अल्लू शिरीष ने बताई शादी की तारीख, वीडियो में बताया- 'हम दक्षिण भारतीय हैं संगीत...'
भावनात्मक स्तर पर भी ट्रेलर एक संवेदनशील पोते की झलक भी दिखाता है। प्रभास का किरदार अपनी दादी (जरीना वहाब) के प्रति बेहद स्नेही और जिम्मेदार नजर आता है। लेकिन हालात तब भयावह हो जाते हैं जब दादा की आत्मा परिवार के ही लोगों के लिए खतरा बन जाती है। पत्नी और दोस्तों के साथ प्रभास एक ऐसी जंग में फंस जाता है, जहां सामने कोई आम इंसान नहीं, बल्कि खून के रिश्ते से जुड़ा डर है।
फिल्म में प्रभास के साथ मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार नजर स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रही हैं। वहीं बोमन ईरानी और जरीना वहाब जैसे मंझे हुए कलाकार कहानी को मजबूती देते हैं। संगीतकार एस.एस. थमन का बैकग्राउंड स्कोर ट्रेलर में ही माहौल को और गहराता महसूस होता है। पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनी यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है।