अल्लू अर्जुन के भाई अल्लू शिरीष ने बताई शादी की तारीख, वीडियो में बताया- 'हम दक्षिण भारतीय हैं संगीत...'
Allu Arjun Brother Allu Sirish Wedding Date: अल्लू अर्जुन के भाई अल्लू शिरीष ने अपने भतीजे और भतीजियों संग शादी की घोषणा का वीडियो पोस्ट किया। जानिए अल्लू शिरीष कब करेंगे नयनिका से शादी?
विस्तार
अल्लू शिरीष ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया। इसमें वह अपने भतीजे-भतीजियों– अल्लू अरहा, अल्लू अयान और अल्लू बॉबी की बेटी अन्विता के साथ एक पॉपुलर मीम को दोहराते नजर आए। बच्चे उनसे पूछते हैं, 'शादी कब है?' शिरीष और अयान जवाब देते हैं, '6 मार्च 2026 को।' फिर बच्चे संगीत समारोह के बारे में पूछते हैं, तो शिरीष हंसते हुए कहते हैं, 'हम साउथ इंडियन हैं, संगीत नहीं करते।' इस वीडियो में शिरीष ने संकेत दिया कि उनकी शादी पारंपरिक तेलुगु रीति-रिवाज से होगी। इसमें हल्दी की जगह पेल्लिकुतुरु-पेल्लिकोडुक्कू जैसी रस्में होंगी।
शिरीष और नयनिका ने दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया। उनके दादा अल्लू रामलिंगैया की जयंती (1 अक्तूबर) पर शिरीष ने ऐलान किया था कि वह 31 अक्तूबर 2025 को नयनिका से सगाई करेंगे। सगाई में अल्लू अर्जुन, अल्लू बॉबी, चिरंजीवी, राम चरण, वरुण तेज और बाकी परिवार वाले शामिल हुए।
यह भी पढे़ं: सलमान खान ने शेयर की शानदार तस्वीर, जन्मदिन पर मिले प्यार के लिए सभी का किया शुक्रिया, लिखा- 'भगवान आपको...'
अल्लू शिरीष को आखिरी बार 2024 की फिल्म 'बडी' में देखा गया था। वे जल्द ही अपनी अगली फिल्मों का ऐलान करेंगे। अल्लू अर्जुन को तो सभी जानते हैं। अल्लू अर्जुन और अल्लू शिरीष भाई हैं। अल्लू अर्जुन बड़े और अल्लू शिरीष छोटे भाई हैं, जो तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर हैं और अल्लू परिवार से आते हैं, जिसमें अल्लू अर्जुन उनके बड़े भाई हैं। दोनों ही अभिनेता हैं और एक-दूसरे को सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर समर्थन देते रहते हैं।
यह भी पढे़ं: स्टारडम से पहले क्या करते थे राजेश खन्ना, दिलचस्प किस्से सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग