राम चरण की 'पेद्दी' में नजर आएंगे बोमन ईरानी? मेकर्स ने दिखाई अभिनेता की झलक
Boman Irani On Peddi Shooting: फिल्म 'पेद्दी' की शूटिंग जारी है। मेकर्स ने जानकारी दी है कि बॉलीवुड के एक बड़े अभिनेता इसकी शूटिंग का हिस्सा बने हैं। आइए जानते हैं वह कौन हैं?
विस्तार
'पेद्दी' का हिस्सा बने बोमन ईरानी
खबर है कि जाने माने अभिनेता बोमन ईरानी फिल्म 'पेद्दी' की शूटिंग का हिस्सा बन गए हैं। इस बात की जानकारी 'पेद्दी' के मेकर्स ने दी है। उन्होंने शूटिंग की बीटीएस तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीर में बोमन ईरानी, निर्देशक बुची बाबू सना और सिनेमैटोग्राफर आर. रत्नावेलु के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ मेकर्स ने कैप्शन में लिखा 'द लीजेंडरी एक्टर बोमन ईरानी, रत्नावेलु के साथ 'पेद्दी' के शूट पर। 'पेद्दी' दुनियाभर में 27 मार्च 2026 को रिलीज होगी।
An absolute honor working with this legend and true cinema lover, @bomanirani sir! A perfect choice for Buchi Babu’s script 🎬✨ #Peddi @AlwaysRamCharan @BuchiBabuSana @arrahman @RathnaveluDop @artkolla @vriddhicinemas #peddi pic.twitter.com/CwFJPRcahG
— Rathnavelu ISC (@RathnaveluDop) December 28, 2025
आपको बता दें कि बोमन ईरानी एक शानदार अभिनेता हैं, जिन्होंने 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस.', 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'डॉन- द चेस बिगिन्स अगेन', '3 इडियट्स', 'जॉली एलएलबी' जैसी कई फिल्मों में काम किया है। अब उन्हें 'पेद्दी' में देखना दिलचस्प होगा।
राजेश खन्ना की 83वीं बर्थ एनिवर्सरी पर जैकी श्रॉफ ने पहले सुपरस्टार को किया याद, तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात
राम चरण, जाह्नवी कपूर, जगपति बाबू, शिवा राजकुमार और दिव्येंदु शर्मा जैसे सितारों से सजी 'पेद्दी' का निर्देशन बुची बाबू सना कर रहे हैं।