सुबह चार बजे नहीं होगा 'जन नायकन' का पहला शो, मेकर्स ने विजय के फैंस से की खास गुजारिश
Jana Nayagan: विजय स्टारर 'जन नायकन' 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में ग्रैंड रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। यह एक एक्टर के तौर पर उनकी आखिरी फिल्म है।
विस्तार
एसएसआर एंटरटेनमेंट्स के नए बयान में कहा गया है कि सिनेमाघरों में 'जन नायकन' का पहला शो सुबह 4.00 बजे के बजाए 6.00 बजे से शुरू होगा। बयान में कहा गया 'हमने केरल में जन नायकन का पहला शो सुबह 4.00 बजे दिखाने के लिए हर संभव कोशिश की है। शुरुआत में, प्रोड्यूसर की तरफ से सुबह 4.00 बजे के शो के लिए परमिशन दी गई थी। हालांकि, मौजूदा हालात और तमिलनाडु में सामने आ रही कुछ दिक्कतों की वजह से, सुबह 4.00 बजे के शो को मंजूरी नहीं मिल पाई।'
“With respect and gratitude to Kerala Thalapathy fans ❤️
— SSR Entertainments (@ssr_ents) December 29, 2025
The first show of Jananayakan will be at 6:00 AM.
Let’s celebrate together.”#JanaNayaganFromJan9 #Thalapathy @actorvijay sir pic.twitter.com/ytehnx3P8R
बयान में आगे कहा गया 'इसलिए, केरल में जन नायकन का पहला शो सुबह 6.00 बजे होगा। आपको हुई असुविधा के लिए हम केरल के सभी थलापति फैंस से दिल से माफी मांगते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि 9 जनवरी को सुबह 6.00 बजे के शो को फैंस पूरे दिल से सपोर्ट करेंगे और इसे कामयाब बनाएंगे।'
'मटरू की बिजली का मंडोला' को लेकर इमरान खान ने किया खुलासा, कहा- रचनात्मकता नहीं इस वजह से किया गया कास्ट
जन नायकन में पूजा हेगड़े, मामिता बैजू, प्रकाश राज, बॉबी देओल, गौतम वासुदेव मेनन और अन्य कलाकार भी होंगे। विजय अपनी नई पार्टी, तमिलगा वेट्री कजगम (टीवीके) के साथ 2026 के तमिलनाडु चुनावों में चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं, इसलिए यह उनकी आखिरी फिल्म होगी।