सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   sirai X review vikram prabhu film hindi review 2025 sociaL media reaction

Sirai X Review: दिमाग की नसें खोल देगी विक्रम प्रभु की ये फिल्म, जानें सिराय देखकर लोगों ने क्या कहा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Sun, 28 Dec 2025 07:56 PM IST
सार

Sirai X review in Hindi: तमिल सिनेमा की फिल्म 'सिराय' क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई है। फिल्म को लेकर दर्शकों की क्या राय है, चलिए जानते हैं। नेटिजन्स ने एक्स पर फिल्म की तारीफ की है।

विज्ञापन
sirai X review vikram prabhu film hindi review 2025 sociaL media reaction
सिराय - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तमिल सिनेमा में इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘सिराय’ ने आते ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में उतरी यह एक्शन-थ्रिलर न सिर्फ अपने दमदार कंटेंट की वजह से चर्चा में है, बल्कि सोशल मीडिया पर मिल रही प्रतिक्रियाओं ने भी फिल्म को खास बना दिया है। निर्देशक सुरेश राजकुमारी की यह पहली फिल्म है, लेकिन निर्देशन में उनकी पकड़ देखकर दर्शक हैरान नजर आ रहे हैं। चलिए जानते हैं इस फिल्म को लेकर दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया है।
Trending Videos


कैसी है ‘सिराय’ की प्रतिक्रिया?
नेटिजन्स की मानें तो ‘सिराय’ साल के अंत में आई उन फिल्मों में से है, जो उम्मीद से बेहतर साबित हुई है। कई यूजर्स ने इसे इंटेंस और खूबसूरत अनुभव बताया, तो कुछ ने फिल्म के क्लाइमेक्स को बेहद भावुक कर देने वाला कहा। औसतन दर्शकों ने इसे 3 से 3.5 स्टार की रेटिंग दी है। हालांकि कुछ लोगों ने यह भी सलाह दी कि फिल्म देखने जाएं, लेकिन बहुत ज्यादा अपेक्षाएं लेकर नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
 
 

यह खबर भी पढ़ें: वीकएंड पर क्या ‘धुरंधर’ ने छू लिया 700 करोड़ का आंकड़ा? जानिए फिल्म ने चौबीसवें दिन किया कितना कलेक्शन

विक्रम प्रभु की परफॉर्मेंस बनी सबसे बड़ी ताकत
फिल्म में विक्रम प्रभु की एक्टिंग को सबसे ज्यादा सराहना मिल रही है। दर्शकों का कहना है कि इस किरदार के लिए उनसे बेहतर विकल्प शायद ही कोई होता। ‘तानक्करन’ के बाद यह उनकी एक और मजबूत परफॉर्मेंस मानी जा रही है। साथ ही एल के अक्षय कुमार, अनिश्मा अनिलकुमार और बाकी के सह-कलाकारों ने भी अपने-अपने किरदारों में जान फूंकी है।

तकनीकी पक्ष ने बढ़ाया फिल्म का असर
‘सिराय’ तकनीकी रूप से भी दर्शकों को प्रभावित करने में सफल रही है। माथेश मणिकट की सिनेमैटोग्राफी फिल्म के माहौल को और गहराई देती है, जबकि फिलोमिन राज की एडिटिंग कहानी को चार चांद लगा देती है। एक्शन सीक्वेंस में पी.सी. स्टंट्स का काम सराहनीय है। वहीं जस्टिन प्रभाकरन का बैकग्राउंड स्कोर भावनाओं को और तीखा बना देता है।

फिल्म की कहानी 
फिल्म की कहानी ऐसे सामाजिक मुद्दों को छूती है, जो सीधे आम आदमी के दिल से जुड़ते हैं। शुरुआत के कुछ ही मिनटों में फिल्म का इंट्रो सीन दर्शकों को बांध लेता है। तेज रफ्तार, गंभीर माहौल और भावनात्मक पृष्ठभूमि के साथ ‘सिरई’ धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत करती चली जाती है। यही वजह है कि रिलीज़ के कुछ घंटों के भीतर ही ट्विटर (X) पर फिल्म को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed