सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   vijay airport incident chennai tvk chief falls return from malaysia

चेन्नई एयरपोर्ट पर थलपति विजय के साथ हादसा, भीड़ की धक्का-मुक्की के बीच फिसलकर गिरे TVK प्रमुख; वीडियो वायरल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Sun, 28 Dec 2025 11:00 PM IST
सार

Thalapathy Vijay Falls Down Incident: साउथ के मशहूर अभिनेता थलपति विजय हाल ही में एक हादसे का शिकार हो गए। गनीमत ये रही कि उन्हें किसी भी तरह की चोट नहीं आई। क्या है पूरा मामला, चलिए जानते हैं।

विज्ञापन
vijay airport incident chennai tvk chief falls return from malaysia
थलपति विजय - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तमिल सिनेमा के सुपरस्टार और तमिलगा वेत्रि कझगम (TVK) के प्रमुख थलपति विजय रविवार को उस वक्त सुर्खियों में आ गए, जब चेन्नई एयरपोर्ट पर उनके साथ एक हादसा हो गया। विदेश दौरे से लौटते समय एयरपोर्ट परिसर में भारी भीड़ के बीच चलते हुए विजय अचानक फिसलकर गिर पड़े। यह घटना कुछ ही पलों की थी, लेकिन वहां मौजूद लोगों और उनके प्रशंसकों के बीच अफरा-तफरी मच गई।
Trending Videos


गाड़ी में बैठते समय हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, विजय रविवार रात मलेशिया से चेन्नई लौटे थे। वह वहां अपनी आगामी फिल्म ‘जननायकन’ के ऑडियो लॉन्च इवेंट में शामिल होने गए थे। एयरपोर्ट पर उनके पहुंचते ही बड़ी संख्या में समर्थक और प्रशंसक उन्हें देखने उमड़ पड़े। जैसे ही विजय टर्मिनल से बाहर निकलकर अपनी कार की ओर बढ़ रहे थे, भीड़ का दबाव अचानक बढ़ गया और इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत संभाला
विजय के गिरते ही सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने फौरन प्रतिक्रिया दी। उन्हें तुरंत उठाकर सहारा दिया गया और सुरक्षित रूप से कार में बैठाया गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई। हालांकि, कुछ पलों के लिए माहौल तनावपूर्ण जरूर हो गया था।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो
घटना के कुछ वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे विजय भीड़ के बीच कार के पास पहुंचते हैं और अचानक फिसल जाते हैं। इसके बाद सुरक्षाकर्मी उन्हें घेरे में लेकर तुरंत स्थिति संभाल लेते हैं। वीडियो सामने आने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर विजय की सलामती को लेकर चिंता भी जताई।

काफिले की कार से जुड़ी मामूली घटना की चर्चा
कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि विजय के काफिले में शामिल एक वाहन एयरपोर्ट परिसर में बेहद मामूली दुर्घटना का शिकार हुआ। हालांकि, इस संबंध में किसी भी अधिकारी की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। प्रशासन ने पूरे मामले पर फिलहाल चुप्पी साध रखी है।

फिल्म और राजनीति- दोनों मोर्चों पर चर्चा में विजय
गौरतलब है कि विजय इन दिनों सिर्फ अपने अभिनय को लेकर ही नहीं, बल्कि राजनीति में अपनी सक्रियता को लेकर भी चर्चा में हैं। ‘जननायकन’ को उनकी आखिरी फिल्म बताया जा रहा है, जिसके बाद वह पूरी तरह से राजनीति पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। ऐसे में एयरपोर्ट पर हुई यह घटना उनके चाहने वालों के लिए चिंता का कारण बन गई।

फैंस ने ली राहत की सांस
घटना के कुछ समय बाद जब यह साफ हो गया कि विजय पूरी तरह सुरक्षित हैं, तब उनके समर्थकों ने राहत की सांस ली। सोशल मीडिया पर हजारों फैंस ने उनके जल्द ठीक होने और सुरक्षित घर पहुंचने की कामना की। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed