सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Thalapathy Vijay Says I Gave Up Cinema After Jana Nayagan To Stand Up For Fans Who Offered Me Everything

‘जीवन में सफल होने के लिए दमदार दुश्मन की जरूरत’, थलापति विजय ने बताया ‘जन नायकन’ के बाद क्यों छोड़ रहे सिनेमा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Sun, 28 Dec 2025 12:22 PM IST
सार

Thalapathy Vijay On Jana Nayagan:  थलापति विजय की फिल्मों का इंतजार फैंस बेसब्री से करते हैं। अब उनकी ‘जन नायकन’ को लेकर फैंस उत्साहित हैं। लेकिन ये विजय की आखिरी फिल्म होगी। अब विजय ने बताया कि वो क्यों सिनेमा छोड़ रहे हैं…

विज्ञापन
Thalapathy Vijay Says I Gave Up Cinema After Jana Nayagan To Stand Up For Fans Who Offered Me Everything
विजय - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तमिल सुपरस्टार थलापति विजय इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जन नायकन’ को लेकर चर्चाओं में हैं। यह फिल्म हिंदी में ‘जन नेता’ के नाम से रिलीज होगी। हाल ही में मलेशिया के कुआलालंपुर में फिल्म का भव्य ऑडियो लॉन्च इवेंट किया गया। इस कार्यक्रम में फिल्म की कास्ट और मेकर्स मौजूद रहे। इस दौरान अभिनेता ने बताया कि आखिर वो क्यों इस फिल्म के बाद सिनेमा और एक्टिंग छोड़ रहे हैं। जानिए एक्टर ने क्या कुछ कहा…

Trending Videos

प्रशंसकों के लिए खड़े होने के लिए छोड़ रहा हूं सिनेमा
कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए विजय ने कहा कि अपने प्रशंसकों के लिए खड़े होने के लिए उन्होंने सिनेमा छोड़ने का फैसला किया है। इन प्रशंसकों ने उन्हें सब कुछ दिया है, यहां तक कि एक 'कोट्टई' (किला या गढ़) भी। अभिनेता ने आगे कहा कि जब मैंने सिनेमा में कदम रखा, तो मुझे लगा कि मैं यहां एक छोटा सा रेत का घर बना रहा हूं। लेकिन आप सभी ने मेरे लिए एक महल बना दिया है। प्रशंसकों ने मुझे एक किला बनाने में मदद की। इसलिए मैंने उनके लिए खड़े होने का फैसला किया है। उन प्रशंसकों के लिए जिन्होंने मेरे लिए सब कुछ त्याग दिया, मैं सिनेमा को ही छोड़ रहा हूं।

विज्ञापन
विज्ञापन

सफल होने के लिए शक्तिशाली दुश्मनों की जरूरत
मलेशियाई प्रशंसकों को विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए विजय ने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए आपको शायद दोस्तों की जरूरत न हो, लेकिन एक शक्तिशाली दुश्मन की जरूरत होती है। जब कोई शक्तिशाली दुश्मन होता है, तभी आप और भी शक्तिशाली बनते हैं। इसलिए 2026 में इतिहास खुद को दोहराएगा। आइए हम जनता के लिए इसका स्वागत करने के लिए तैयार रहें। धन्यवाद मलेशिया।


यह खबर भी पढ़ेंः यश की ‘टॉक्सिक’ से सामने आया हुमा कुरैशी का लुक, इस किरदार में बिखेरेंगी अपना जलवा

9 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
एच विनोथ द्वारा निर्देशित ‘जन नायकन’ में विजय के अलावा पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, मामिता बैजू, प्रकाश राज, गौतम मेनन, प्रियामणि और नरेन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का ऑडियो लॉन्च इवेंट 4 जनवरी 2026 को जी तमिल पर प्रसारित किया जाएगा। 'जन नायकन' 9 जनवरी 2026 को पोंगल के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी दिन प्रभास की ‘द राजा साब’ और शिवकार्तिकेयन स्टारर ‘परसक्ति’ भी रिलीज हो रही हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed