सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Actress Disha Patani Sister Khushboo Patani Reaction On Nikki Murder Case Pleaded for justice

Nikki Murder Case: 'कैरेक्टर सर्टिफिकेट देने वाले कहां गए?', निक्की मर्डर केस पर दिशा पाटनी की बहन आगबबूला

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Sun, 24 Aug 2025 04:24 PM IST
विज्ञापन
सार

Nikki Murder Case: गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में हुए निक्की हत्याकांड मामले पर अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन और पूर्व सेना अधिकारी खुशबू पटानी का गुस्सा फूटा है। उन्होंने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए न्याय की मांग की है।

Actress Disha Patani Sister Khushboo Patani Reaction On Nikki Murder Case Pleaded for justice
खुशबू पाटनी, निक्की - फोटो : इंस्टाग्राम, संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित कासना कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसा में विवाहिता निक्की (27) की जलाकर हत्या कर दी गई। निक्की पर उसके पति विपिन ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। दहेज लोभी आरोपी पति गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस बीच अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने इस हत्याकांड पर दुख जताया है। उन्होंने आज रविवार को पोस्ट शेयर कर नाराजगी जताते हुए बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है। साथ ही पुलिस-प्रशासन से न्याय दिलाने की गुजारिश की है।

loader
Trending Videos

'समझ जाओगे या हमारी कुर्बानियों से ही जागोगे'?
खुशबू पाटनी ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने निक्की की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, 'मनीषा बहन के बाद अब निक्की बहन! कैरेक्टर सर्टिफिकेट देने वाले कहां गए? निक्की ने कभी सोचा नहीं होगा कि वो ऐसे इस दुनिया से जाएगी। मनीषा बहन के बाद अब निक्की बहन! ये हैं हमारी इज्जत, हमारी बेटियां! धिक्कार है मां-बाप पर जो दहेज देते हैं या दहेज लेते हैं! कानूनी जुर्म होने के बावजूद यह आज भी चल रहा है। समझ जाओगे या हमारी कुर्बानियों से ही जागोगे?
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Major Khushboo Patani(KP) (@khushboo_patani)


विज्ञापन
विज्ञापन

'उम्मीद है कि प्रशासन कुछ न्याय करेगा'
खुशबू ने आगे लिखा है, 'हर तरफ शैतान और उनके लीडर हैं, जो सिर्फ औरत के चरित्र पर टिप्पणियां करते हैं, लेकिन आज वो गायब हैं! हैवान एक पल सोचते नहीं पीड़ा। हैवान हर हद पार करेगा ये आपके और मेरे बीच हैं, ये वो हैं जो हर लड़की को अपशब्द बोलते हैं। उम्मीद करती हूं कि प्रशासन कुछ न्याय करके देगा'। उन्होंने यूपी पुलिस और सीएम योगी आदित्यनाथ के सोशल मीडिया हैंडल को टैग कर लिखा है, 'जागो भारत जागो'!

सीएम योगी आदित्यनाथ से की गुजारिश
उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस से न्याय दिलाने की गुजारिश की है। खुशबू ने लिखा है, 'इंसाफ दीजिए बेटी को अपनी यूपी की बेटी है। हर लड़की कैसे सुरक्षित महसूस करेगी'? बता दें कि हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू कस्बे की प्लेवे स्कूल की शिक्षक मनीषा के हत्याकांड ने भी देश को झकझोर कर रख दिया है। खुशबू पाटनी ने इस पर भी दुख जताया है।

नेटिजन्स ने किया खुशबू का समर्थन
खुशबू पाटनी के इस पोस्ट पर नेटिजन्स ने प्रतिक्रिया दी है। अधिकांश यूजर्स उनकी बात से सहमत हैं। एक यूजर ने लिखा, 'यह 'घर की लक्ष्मी' की स्थिति है'। एक यूजर ने लिखा, 'दहेज के भूखे लोग हैं। उस पर लोग लड़कियों के लिए ही कहते हैं कि इन्हें ज्यादा पढ़ाओ लिखाओ मत'।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed