Dharmendra: इन एक्ट्रेस के साथ रहे धर्मेंद्र के प्यार के चर्चे, एक ने तो हेमा मालिनी के सामने कह दी दिल की बात
Dharmendra Death News: सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे। सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। धर्मेंद्र अपने दौर के मोस्ट हैंडसम अभिनेता रहे। इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस के साथ उनके प्यार के चर्चे रहे। एक अभिनेत्री ने एक शो में हेमा मालिनी के सामने ही कह दिया था कि वो धर्मेंद्र से प्यार करती थीं। यह सुन ड्रीम गर्ल भी मुस्कुरा उठीं।
विस्तार
आशा पारेख
धर्मेंद्र का नाम आशा पारेख के साथ काफी जुड़ा। दोनों के कथित अफेयर के अफवाहें रहीं। दरअसल, दोनों ने ब्लैकमेल, हीरालाल पन्नालाल, जुर्माना, राज तिलक जैसी फिल्मों में काम किया था। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे दावे किए जाने लगे कि ऑनस्क्रीन के साथ-साथ असल जिंदगी में भी दोनों की करीबियां बढ़ने लगी थीं।
राखी
राखी गुलजार के साथ भी धर्मेंद्र का नाम जुड़ा। दोनों के बीच पर्दे पर कमाल की केमिस्ट्री रही, शायद इसके चलते ही दोनों के कथित अफेयर की हवा उड़ने लगी। हालांकि, दोनों के रोमांटिक अफेयर जैसी बातें कभी साबित नहीं हुईं।
मीना कुमारी
साल 1964 में फिल्म 'पूजा के फूल' के दौरान मीना कुमारी और धर्मेंद्र पहली बार मिले। धर्मेंद्र इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मीना कुमारी के दीवाने हो गए। मीना तब स्थापित अभिनेत्री बन चुकी थीं और धर्मेंद्र अपने पैर इंडस्ट्री में जमा रहे थे। कहा जाता है कि मीना कुमारी तब धर्मेंद्र को फिल्म दिलाने के लिए कई डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को फोन किया करती थीं। दोनों के अफेयर की चर्चा काफी वक्त तक इंडस्ट्री में उड़ी फिर धर्मेंद्र ने अपना रास्ता मीना कुमारी से अलग कर लिया।
जया बच्चन
अभिनेत्री जया बच्चन का नाम भी लिस्ट में शामिल है। वे कई बार यह कह चुकी हैं कि धर्मेंद्र उनके क्रश थे। एक बार अभिनेत्री ने करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में कहा था कि 'शोले' में बसंती का रोल उन्हें अदा करना चाहिए था। करण ने जब वजह पूछी तो जया बच्चन ने मुस्कुराते हुए कहा, 'मैं उनसे प्यार करती थी'। इस एपिसोड में हेमा मालिनी भी मौजूद थीं और जया की बात सुनकर वह हंस पड़ीं। इसके अलावा एक बार आमिर खान ने अमिताभ बच्चन से सवाल किया था, 'जया बच्चन जब शूटिंग पर जाती थीं किसी और हीरो के साथ तो वह कौन सा हीरो था, जिसका नाम सुनकर आपको तकलीफ होती थी'। इस पर बिग बी ने कहा, 'उन्होंने पहले दिन ही कह दिया था कि धर्मेंद्र मेरे सबसे पसंदीदा हैं। उनसे ज्यादा खूबसूरत इंसान इस पूरी इंडस्ट्री में नहीं है'।
रेखा और अनीता राज
बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा के साथ भी धर्मेंद्र के प्यार के चर्चे उड़े। मगर, धर्मेंद्र ने खुद कई मौकों पर यह कहा कि रेखा उनके परिवार का हिस्सा हैं। हेमा मालिनी के साथ उनकी बहुत अच्छी दोस्ती है। इसके अलावा धर्मेंद्र का नाम अनीता राज के साथ भी जुड़ा।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.