Jolly LLB 3: हो गया फैसला! मेरठ या कानपुर जानिए कहां रिलीज होगा ‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर
Jolly LLB 3 Trailer Release Date: अरशद वारसी और अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ के ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आ गई है। जानिए कब और कहां रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर।

विस्तार
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। फिल्म के ट्रेलर को लेकर मेकर्स ने एक नई बहस छेड़ी थी, जिसमें दोनों जॉली फिल्म के ट्रेलर को अपने-अपने यहां यानी कि मेरठ या कानपुर में रिलीज करवाना चाहते थे। इस पर मेकर्स ने दर्शकों से वोट करने की अपील की थी। अब दर्शकों का फैसला आ गया है और ये फैसला हो गया है कि ट्रेलर कब और कहां रिलीज किया जाएगा।

पता चल गया कहां रिलीज होगा ट्रेलर
फिल्म के ट्रेलर को लेकर मेकर्स की ओर से आज एक नया वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में ये साफ कर दिया गया है कि फिल्म का ट्रेलर कब और कहां आएगा। इस वीडियो में अक्षय और अरशद जज सुंदर लाल त्रिपाठी के सामने खड़े होकर कानपुर और मेरठ में ट्रेलर रिलीज किए जाने की मांग कर रहे हैं। इस बीच जज साहब कहते हैं कि आप दोनों लगे रहो, जनता का आदेश तो आ गया है।
फिर जज त्रिपाठी कहते हैं कि जनता कह रही है कि तुम दोनों जॉली एलएलबी 3 के ट्रेलर लॉन्च के लिए मेरठ जाओगे। यह सुनते ही अरशद वारसी खुश हो जाते हैं और नाचने लगते हैं। लेकिन तभी जज साहब कहते हैं कि उसके बाद तुम दोनों जाओगे कानपुर, वहां भी ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद अक्षय कुमार भी उसी तरह खुश होकर जश्न मनाते हैं। हालांकि, जज साहब द्वारा ये कहे जाने पर कि तुम दोनों बाहों में बाहें डालकर मुस्कुराते हुए जाओगे, लेकिन इस पर दोनों जॉली राजी नहीं होते।
10 सितंबर को रिलीज होगा ट्रेलर
‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर 10 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। पिछले कुछ दिनों से मेकर्स ने जनता से ये सवाल किया था कि फिल्म का ट्रेलर मेरठ या कानपुर में से कहां रिलीज किया जाना चाहिए। इसके बाद से ही लोग इस बात का इंतजार कर रहे थे कि आखिर मेकर्स कहां फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने वाले हैं। अब इस पर से पर्दा हट गया है।
19 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित ‘जॉली एलएलबी 3’ इस कोर्ट रूम ड्रामा फ्रेंचाइजी की तीसरी किश्त है। इससे पहले फिल्म के दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं। पहले पार्ट में जहां अरशद वारसी जॉली बने थे, जो मेरठ से आता है। जबकि दूसरे पार्ट ‘जॉली एलएलबी 2’ में अक्षय कुमार जॉली के किरदार में नजर आए थे। यह जॉली कानपुर से आता है। अब फिल्म के तीसरे पार्ट में दोनों ही जॉली पहली बार एकसाथ नजर आएंगे। यह कोर्ट रूम कॉमेडी ड्रामा 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।