सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Ramya Krishnan Birthday Actress Career Journey In Hindi And South Films

Ramya Krishnan: ‘बाहुबली’ में शिवगामी बनकर मशहूर हुईं राम्या कृष्णनन, हिंदी फिल्मों में भी चलाया अभिनय का जादू

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Mon, 15 Sep 2025 07:00 AM IST
विज्ञापन
सार

Ramya Krishnan Birthday: आज एक्ट्रेस राम्या कृष्णनन अपना 55वां जन्मदिन मना रही हैं। 40 साल के करियर में राम्या ने हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ भाषा की फिल्मों में अभिनय किया है। एक नजर एक्ट्रेस राम्या के करियर पर।  

Ramya Krishnan Birthday Actress Career Journey In Hindi And South Films
राम्या कृष्णनन - फोटो : इंस्टाग्राम@meramyakrishnan
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फिल्म ‘बाहुबली’ में राजमाता शिवगामी देवी का रोल निभाकर राम्या कृष्णनन देश भर में मशहूर हो गईं। लेकिन इस एक्ट्रेस ने अपने जीवन के 40 साल सिनेमा को दिए हैं। दक्षिण भारतीय फिल्मों के साथ वह हिंदी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जादू चला चुकी हैं। आज वह अपना जन्मदिन (15 सितंबर 1970) मना रही हैं। इस मौके पर जानिए, राम्या कृष्णनन के करियर और कुछ चर्चित हिंदी फिल्मों के बारे में। 

loader
Trending Videos

तमिल फिल्म से की अभिनय की शुरुआत 
राम्या का जन्म मद्रास (मौजूदा चेन्नई) में एक तेलुगु भाषी परिवार में हुआ। वह तमिल अभिनेता श्रीनिवास अय्यर रामास्वामी की भतीजी हैं। परिवार का फिल्मों से वास्ता था तो राम्या का रूझान भी इस तरह बढ़ा। साल 1985 में तमिल फिल्म ‘वेल्लई मनसु’ से राम्या ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा। मलयालम, तेलुगु फिल्मों में भी वह अभिनय करने लगीं। साल 1988 में राम्या कृष्णनन ने हिंदी फिल्मों का रुख किया। विनोद खन्ना स्टारर फिल्म ‘दयावान(1988)’ में राम्या ने एक डांसर का रोल किया था। आगे भी राम्या ने चुनिंदा लेकिन चर्चित हिंदी फिल्में कीं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

‘खलनायक’ से लेकर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ तक में निभाए यादगार किरदार 
राम्या ने हिंदी फिल्मों में गैप लेकर काम किया। वह पहली हिंदी में काम करने के लगभग 5 बाद दूसरी हिंदी फिल्म में नजर आईं। साल 1988 में संजय दत्त की फिल्म ‘खलनायक’ में राम्या ने सोफिया नाम का रोल निभाया था। इसके बाद वह फिल्म ‘परंपरा(1995)’,क्रिमिनल(1996) ,बनारसी बाबू (1997),लोहा(1997) ,शपथ(1997), वजूद (1998), बड़े मियां छोटे मियां(1998) में दिखीं।‘बड़े मियां छोटे मियां’ के बाद राम्या ने हिंदी फिल्मों से दूरी बना ली। वह साउथ में ही बतौर एक्ट्रेस एक्टिव रहीं। 

Ramya Krishnan Birthday Actress Career Journey In Hindi And South Films
फिल्म 'लाइगर' में राम्या कृष्णनन और विजय देवरकोंडा - फोटो : एक्स (ट्विटर)

24 साल बाद हिंदी फिल्मों में वापसी 
साल 2022 में राम्या ने फिर से हिंदी फिल्मों का रूख किया। वह फिल्म ‘लाइगर(2022)’ और ‘जाट(2025)’ जैसी फिल्मों का हिस्सा बनीं, दोनों ही फिल्मों में उन्होंने दमदार किरदार निभाए। फिल्म ‘लाइगर’ में वह विजय देवरकोंडा के किरदार की मां का रोल करती दिखीं। वहीं फिल्म ‘जाट’ में उन्होंने एक अहम किरदार निभाया था। 

Ramya Krishnan Birthday Actress Career Journey In Hindi And South Films
फिल्म 'बाहुबली' में राम्या कृष्णनन और प्रभास - फोटो : एक्स (ट्विटर)

फिल्म ‘बाहुबली’ में निभाया आइकॉनिक रोल 
राम्या कृष्णनन ने अलग-अलग जॉनर की फिल्में कीं लेकिन एपिक एक्शन ड्रामा फिल्म ‘बाहुबली’ उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुईं। साल 2015 में एसएस राजामौली निर्देशित फिल्म ‘बाहुबली’ ने देश भर के दर्शकों को हैरान कर दिया। इस फिल्म में राम्या ने माहिष्मति साम्राज्य की राजमाता शिवगामी देवी का किरदार निभाया। यह फिल्म का सबसे सशक्त महिला किरदार था। राम्या ने अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया। फिल्म ‘बाहुबली’ के दोनों पार्ट के लिए उन्हें सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्म फेयर (तेलुगु)अवॉर्ड मिला। अगले साल वह रजनीकांत की तमिल फिल्म ‘जेलर 2’ में नजर आएंगी। फिल्म में वह रजनीकांत के किरदार की पत्नी का रोल करेंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed