Pawan Kalyan: पवन कल्याण ने ‘उस्ताद भगत सिंह’ के लिए पूरी की शूटिंग, राशि खन्ना ने तस्वीर शेयर कर दी जानकारी
Ustad Bhagat Singh: साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की आगामी फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ में उनकी शूटिंग पूरी हो गई है। इसकी जानकारी अभिनेत्री राशि खन्ना ने एक पोस्ट के जरिए दी है।

विस्तार
साउथ फिल्मों के चर्चित अभिनेता और राजनेता पवन कल्याण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ से चर्चा में हैं। इस फिल्म में एक्टर के साथ राशि खन्ना भी नजर आएंगी। अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि अभिनेता ने फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। देखें पोस्ट।

पवन कल्याण संग शेयर की तस्वीर
राशि खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें वह अभिनेता पवन कल्याण के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक्टर सेल्फी लेते दिख रहे हैं, जिसमें राशि खन्ना के अलावा फिल्म से जुड़े अन्य क्रू सदस्य नजर आ रहे हैं। तस्वीर में अभिनेत्री मुस्कुराती दिख रही हैं।
शूटिंग पूरी होने की दी जानकारी
अभिनेत्री ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘उस्ताद भगत सिंग के लिए पवन कल्याण ने अपनी शूटिंग पूरी कर ली है। उनके साथ यह फिल्म साझा करना अद्भुत रहा, एक सच्चा सम्मान और एक ऐसी याद जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगी।’
यह खबर भी पढ़ें: Suniel Shetty: ‘क्रिकेटर्स को खेलने के लिए दोषी नहीं ठहरा सकते’, भारत-पाकिस्तान मैच पर बोले सुनील शेट्टी
पवन कल्याण का वर्कफ्रंट
फिल्म 'उस्ताद भगत सिंह' में पवन कल्याण और राशि खन्ना के अलावा श्रीलीला, आशुतोष राणा, गौतमी, नागा महेश, टेम्पर वामसी और केजीएफ फेम अविनाश भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण मैथरी मूवी मेकर्स कर रहे हैं। फिल्म में संगीत देवी श्री प्रसाद दे रहे हैं। इसके अलावा अभिनेता 'हरि हर वीर मल्लु' फिल्म में नजर आ चुके हैं, जो एक एतिहासिक एक्शन एडवेंचर फिल्म थी। इस फिल्म की कहानी एक महान डाकू पर आधरित थी। इस फिल्म में पवन कल्याण के अलावा बॉबी देओल, निधि अग्रवाल, नोरा फतेही और विक्रमजीत विर्क ने मुख्य भूमिका निभाई थी। आपको बताते चलें कि यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।