Homebound: टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में ‘होमबाउंड’ को मिला पीपुल्स चॉइस अवार्ड, खुशी से झूमे प्रोड्यूसर करण जौहर
जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा स्टारर फिल्म ‘होमबाउंड’ की स्क्रीनिंग टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुई। इसी फेस्टिवल में फिल्म को पीपुल्स चॉइस अवार्ड मिला है। इस खबर को प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साझा किया है।

विस्तार
फिल्म ‘होमबाउंड’ कई फिल्म फेस्टिवल में सराही गई है। अब इस फिल्म को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पीपुल्स चॉइस अवार्ड मिला है। TIFF 2025 में पीपुल्स च्वाइस अवार्ड्स में यह फिल्म सेकंड रनर-अप है। फिल्म 26 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

करण जौहर ने जाहिर की अपनी खुशी
करण जौहर ने फिल्म ‘होमबाउंड’ की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। वह अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखते हैं, ‘पीपुल्स चॉइस अवॉर्ड बहुत ही स्पेशल है। हमारी फिल्म ‘होमबाउंड’ में एक ऐसी कहानी है जिस पर हम सभी को बहुत गर्व है। इसे दुनिया भर में सराहा गया है। इसने भाषा की बाधाओं को पार करके सबका प्यार पाया है। यह सच में हैरान करने वाली बात है। हमें यह मंच देने के लिए टोरंटो फिल्म फेस्टिवल का बहुत-बहुत शुक्रिया। फिल्म ‘होमबाउंड’ की पूरी टीम को बधाई। यह तो बस शुरुआत है। डायरेक्टर नीरज घेवान हमें इस फिल्म का हिस्सा बनने का मौका देने के लिए शुक्रिया है।’
क्या है फिल्म 'होमबाउंड' की कहानी
फिल्म ‘होमबाउंड’ दो दोस्तों की कहानी है, जो पुलिस की नौकरी पाने की चाह रखते हैं। इसके लिए अपने गांव से बाहर निकलते हैं। आगे चलकर वह जब अपने लक्ष्य के करीब पहुंचते हैं तो उनके बीच काफी कुछ बदलने लगा। फिल्म में ईशान खट्टर और विशाल जेठवा ने दो दोस्तों के रोल किए हैं, वहीं जान्हवी भी एक अहम किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म को कान फिल्म फेस्टिवल में भी सराहा गया, इसे स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला था।