
{"_id":"68c6ef5d58fe993cdf084121","slug":"demon-slayer-box-office-collection-day-3-know-sunday-earnings-2025-09-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Demon Slayer Collection: बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'डेमन स्लेयर' का जादू, जानें रविवार का कलेक्शन","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Demon Slayer Collection: बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'डेमन स्लेयर' का जादू, जानें रविवार का कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sun, 14 Sep 2025 10:10 PM IST
सार
Demon Slayer Box Office Collection Day 3: जापानी एनीमे फिल्म डेमन स्लेयर पिछले तीन दिनों से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए हुए है। कमाई के मामले में इस फिल्म ने कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
विज्ञापन

डेमन स्लेयर
- फोटो : यूट्यूब
अब तक यह माना जा रहा था कि जापानी एनीमे फिल्मों का भारत में क्रेज कम है। हालांकि 'डेमन स्लेयर' ने इस धारणा को तोड़ दिया है। रिलीज के पहले ही दिन से फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म ने तीन दिनों में अच्छा कलेक्शन किया है। आइए जानते हैं।

Trending Videos

डेमन स्लेयर
- फोटो : एक्स
फिल्म का टोटल कलेक्शन
'डेमन स्लेयर' ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 13 करोड़ रुपये से खाता खोला। दूसरे दिन शनिवार को फिल्म की कमाई 13 करोड़ रुपये रही। तीसरे दिन रविवार को खबर लिखे जाने तक इस फिल्म ने 14.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 40.25 करोड़ रुपये हो चुका है।
'डेमन स्लेयर' ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 13 करोड़ रुपये से खाता खोला। दूसरे दिन शनिवार को फिल्म की कमाई 13 करोड़ रुपये रही। तीसरे दिन रविवार को खबर लिखे जाने तक इस फिल्म ने 14.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 40.25 करोड़ रुपये हो चुका है।
पहला दिन | 13 करोड़ रुपये |
दूसरा दिन | 13 करोड़ रुपये |
तीसरा दिन | 14.25 करोड़ रुपये |
टोटल | 40.25 करोड़ रुपये |
विज्ञापन
विज्ञापन

डेमन स्लेयर: किमेत्सु नो याइबा इन्फिनिटी कैसल
- फोटो : सोशल मीडिया
सभी वर्जन को अच्छा रिस्पॉन्स मिला
जापानी एनिमे फिल्म 'डेमन स्लेयर' को भारत के दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं। भारत में इस फिल्म को लेकर क्रेज का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे मेट्रो शहरों के सिनेमाघरों में सुबह और शाम के शो बढ़ाए गए। बताया जाता है कि इस फिल्म के एमएक्स4डी, एमएक्स2डी, अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु वर्जन को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
जापानी एनिमे फिल्म 'डेमन स्लेयर' को भारत के दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं। भारत में इस फिल्म को लेकर क्रेज का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे मेट्रो शहरों के सिनेमाघरों में सुबह और शाम के शो बढ़ाए गए। बताया जाता है कि इस फिल्म के एमएक्स4डी, एमएक्स2डी, अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु वर्जन को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

डेमन स्लेयर
- फोटो : एक्स
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म में दिखाया गया है कि विलेन मुजान, डेमन किंग, नायक तंजीरो और डेमन स्लेयर कॉर्प्स पर हमला करता है। इसके बाद उन्हें इनफिनिटी कैसल की भूलभुलैया में फंसा देता है। फिल्म की कहानी मंगा सीरीज 'डेमन स्लेयर; किमेत्सु नो याइबा' के इनफिनिटी कैसल आर्क पर आधारित है।
फिल्म में दिखाया गया है कि विलेन मुजान, डेमन किंग, नायक तंजीरो और डेमन स्लेयर कॉर्प्स पर हमला करता है। इसके बाद उन्हें इनफिनिटी कैसल की भूलभुलैया में फंसा देता है। फिल्म की कहानी मंगा सीरीज 'डेमन स्लेयर; किमेत्सु नो याइबा' के इनफिनिटी कैसल आर्क पर आधारित है।
विज्ञापन

डेमन स्लेयर
- फोटो : एक्स
'डेमन स्लेयर' के बारे में
'डेमन स्लेयर' फिल्म रोमांचक और डार्क फैंटसी है। इसके लेखक कोयोहरू गोटोगे हैं। 2019 में मेकर्स ने डेमन स्लेयर का पहला सीजन रिलीज किया था। इसकी कई सीरीज आई हैं। फिल्म में काना हंजावा, नात्सुकी हाना और अकीरा इशिदा ने अभिनय किया है।
'डेमन स्लेयर' फिल्म रोमांचक और डार्क फैंटसी है। इसके लेखक कोयोहरू गोटोगे हैं। 2019 में मेकर्स ने डेमन स्लेयर का पहला सीजन रिलीज किया था। इसकी कई सीरीज आई हैं। फिल्म में काना हंजावा, नात्सुकी हाना और अकीरा इशिदा ने अभिनय किया है।