Shabana Azmi: 74 साल की शबाना ने पैपराजी के सामने किया डांस, संध्या मृदुल के इवेंट में पहुंची थीं एक्ट्रेस
अपने संजीदा मिजाज के लिए शबाना आजमी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जानी जाती हैं। लेकिन संध्या मृदुल की एक बेस्टसेलर बुक इवेंट में वह काफी मस्ती करती दिखीं। इस इवेंट में कई बॉलीवुड एक्ट्रेस भी नजर आईं। तनीषा चटर्जी को भी इवेंट में देखा गया। बाद में तनीषा के नाम एक पोस्ट भी शबाना आजमी ने साझा की है।

विस्तार
सोशल मीडिया पर शबाना आजमी का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वह एक्ट्रेस संध्या मृदुल की बेस्टसेलर बुक ‘अनटैम्ड’ से जुड़े एक इवेंट में पहुंची हैं। इस इवेंट में तनीषा चटर्जी, दिव्या दत्ता, उर्मिला मातोंडकर, कोंकणा सेन शर्मा भी मौजूद थीं। सभी एक्ट्रेस एक साथ गपशप करती दिख रही हैं।

शबाना का दिखा मस्ती से भरा अंदाज
शाबना इस बुक इवेंट में बिल्कुल अलग अंदाज में दिखीं, वह साड़ी की बजाय बॉस लेडी लुक में दिखीं। स्टाइलिश कोट-पैंट में पहने उन्होंने पहना था। साथ ही बुक इवेंट में वह बाकी एक्ट्रेस के साथ हंसी-मजाक करती रहीं। पैपराजी के सामने वह डांस भी करती नजर आईं। सभी एक्ट्रेस ने मिलकर अलग ही स्टाइल में पैपराजी को फोटो पोज दिए। फैंस ने भी शबाना के इस प्यारे अंदाज को पसंद किया है।
इवेंट को लेकर दीया मिर्जा ने की इंस्टाग्राम पोस्ट
दीया मिर्जा भी संध्या मृदुल के इवेंट में शामिल होना चाहती थीं। लेकिन किसी कारण से वह इसमें शामिल ना हो सकीं। लेकिन इवेंट में मौजूद सभी एक्ट्रेसेस की एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए दीया ने ‘बेस्ट गर्ल्स इन द वर्ल्ड’ जैसे प्यारे शब्द कैप्शन के तौर पर लिखे।

तनीषा चटर्जी के नाम लिखा पोस्ट
बुक इवेंट में शबाना की मुलाकात एक्ट्रेस तनीषा चटर्जी से हुई। तनीषा कैंसर की बीमारी से जंग लड़ रही हैं, उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। तनीषा चटर्जी के साथ तस्वीरें साझा करते हुए शबाना ने एक पोस्ट की। वह पोस्ट में लिखती हैं, ‘वह अपनी निर्देशित फिल्म के साथ बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जा रही हैं। इस फिल्म को तनीषा चटर्जी ने कैंसर के इलाज के दौरान पूरा किया था। तुम जिब्राल्टर की चट्टान हो।’